Phone Par Loan कैसे ले? | Phone par loan Kaise Milta Hai

Phone Par Loan
क्रिप्या इसे शेयर करे

Rate this post

Phone Par Loan: दोस्तों किसी न किसी emergecy के समय हमें पैसोंकी जरुरत तो पड़ती ही है। फिर चाहे वो छोटा से छोटा काम हो या बड़ा से बड़ा पैसोंकी जरुरत तो हर काम के लिए लगती ही है।

पैसोंकी इस कमी को पूरा करनेके के लिए या तो हम किसीसे से उधार लेते है या तो कहिसे लोन लेते है। वैसे ही आज में आपकी पैसोंकी दिक्कतों को दूर करने के लिए एक सबसे बढ़िया लोन देनेवाली मोबाइल एप्लीकेशन लेके आया हु। जिसकी मदत से आप कम से कम दस्तावेजोमे जल्दी से जल्दी लोन प्राप्त कर सकते हो। उस एप्लीकेशन का नाम है phone par loan app जिसकी मदत से आप ५ लाख की आपकी पैसे की जरुरत को पूरा कर सकते हो।

दोस्तों आज हम इस लेख में Phone Par Loan app के बारेमे जानेंगे की आप Phone Par Loan Kaise Le सकते है या Phone Par Loan Kaise Milta Hai?

Phone Par Loan क्या है?

दोस्तों Phone Par Loan यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका संचालन एक NBFC (गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था) जिसका नाम Millennial Card Technologies द्वारा किया जाता है। इस कंपनी की सुरुवात २०१७ में हुई थी और २०१७ ले के अब तक इस कंपनी ने कई लोगोको अपने मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये लोन मुवैया करवाया है।

Phone Par Loan से कितनी राशि मिलेगी?

दोस्तों अगर आप Phone Par Loan app के मदत से लोन लेना चाहते है तो कंपनी आपको कम से कम १० हजार से लेके ज्यादा से ज्यादा ५ लाख तक का पर्सनल लोन मुवैया कराती है।

Phone Par Loan का ब्याजदर क्या होगा?

दोस्तों अगर आप Phone Par Loan app की मदत से पर्सनल लोन ले रहे हो तो कंपनी आपसे ली गई लोन की राशि पर कम से कम १६% से ३६% तक का ब्याज ले सकती है। यह ब्याज दर कम या ज्यादा होना आपके Credit Score और Credit History पर निर्भर करता है।

Phone Par Loan से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

दोस्तों अगर आप Phone Par Loan app की मदत से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हो तो कंपनी आपको लिए गए लोन लोन को चुकाने के लिए लोन की राशि के हिसाब से कम से कम ३ महीने का और ज्यादा से ज्यादा ४८ महीनो का समय देती है।

Phone Par Loan के लिए कौनसे दस्तावेज लगेंगे?

Phone Par Loan app से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजोकि जरुरत होगी।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सेल्फी
  • हस्ताक्षर
  • ६ महीनेका बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

बस आपको इस दस्तावेजोकि जरुरत होगी।

Phone Par Loan apply करनेकी पात्रता क्या है?

Phone Par Loan app से लोन apply करने के लिए आपको निचे दिए गए पात्रता शर्तो को पूरा करना होगा।

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी आयु २१ वर्ष या उससे अधिक की होनी चाहिए।
  • आपके पास लोन चुकाने के लिए कमाई का कोई जरिया होना चाहिए।

Phone Par Loan kaise le?

दोस्तों Phone Par Loan app से लोन लेने के लिए आपको निचे दिए गए प्रक्रियाओ का पालन करना होगा :-

  • सबसे पहले आपको Phone Par Loan app को अपने मोबाइल फ़ोन में Google Play या App Store से डाउनलोड कर लेना है।
  • Phone Par Loan app डाउनलोड हो जाने के बाद आपको app में अपने आधार कार्ड से लिंक किये हुए नंबर से रजिस्टर कर लेना है।
  • रजिस्टर कर लेने के बाद आपको २ ऑप्शन मिलेंगे एक Quick Loans और दूसरा Two Wheeler Loan आपको उसमेसे Quick Loans ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
  • Quick Loans ऑप्शन को सेलेक्ट करनेके बाद आपको आपके लोन लेने के मकसद के बारे में पूछा जायेगा जैसे की आपको लोन किस काम के लिए चाहिए। उदाहरण : शादी, गाड़ी, मेडिकल इमरजेंसी, एजुकेशन इत्यादि।
  • उसमेसे आपको जिस काम के लिए लोन चाहिए उस काम को सलेक्ट कर लेना है।
  • उसके बाद कंपनी आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए ऑप्शन में आपको कितने राशि तक का लोन चाहिए और कितने समय के लिए यह पूछेगी। आपके उस डिटेल्स को सही से भर देना है।
  • आपकी लगनेवाली लोन की जरुरत की अमाउंट और समय सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको Apply for Loan option पर क्लिक कर लेना है।
  • Apply For Loan ऑप्शन पर क्लिक करनेके बाद कंपनी आपसे आपकी बेसिक जानकारी मांगेगी उस सारी जानकारी को सहीसे भर लें और Continue के बटन को दबाये।
  • Continue पर click करने के बाद आप से और जानकारी मांगी जाएगी और EKYC का ऑप्शन दिखेगा।
  • EKYC बटन पर click करनेके बाद आपसे आपका आधार कार्ड नंबर पूछा जायेगा और सब प्रक्रिया पूरी करनेके बाद आपकी EKYC की जाएगी।
  • EKYC की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपसे ENACH की सहमति मांगी जाएगी और ENACH की प्रक्रिया पूरी होतेहि पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Phone Par Loan App से जुड़े कुछ प्रश्न:

Phone Par Loan app का Customer Care Number क्या है?

दोस्तों Phone Par Loan app का कोई official नंबर उनकी वेबसाइट पर मौजूद नहीं है। अगर आपके कुछ प्रश्न या सवाल Phone Par Loan app से जुड़े होंगे तो आप उनके official email ID पर उनको मेल करके पूछ सकते है। उनका ऑफिसियल ईमेल ID : info@phoneparloan.com है।

Phone Par Loan app का Interest Rate क्या है?

दोस्तों Phone Par Loan app का Interest Rate आपके credit score और Credit profile पर निर्भर करता है जो की कम या ज्यादा हो सकता है। वैसे Phone Par Loan app का Interest Rate कम से कम सालाना १६% और ज्यादा से ज्यादा सालाना ३६% तक का हो सकता है।

Phone Par Loan app का Office Address क्या है?

दोस्तों Phone Par Loan का Office Address कुछ इस प्रकार है :-
T-19, Basement, Green Park Main, assets Delhi, India – 110016

तो दोस्तों आज हम लोगोने जाना की कैसे आप आपके मोबाइल फ़ोन की मदत से Phone Par Loan app की मदत से लोन के लिए apply कर सकते है। अगर आपको भी Phone Par Loan Kaise Milta Hai यह जानना है या Phone Par Loan Kaise le सकते है यह जानना है तो आपको बस ऊपर दिए गए प्रक्रिया ओ का पालन करना है।

अगर आपको Phone Par Loan Kaise Milta Hai या Phone Par Loan Kaise ले यह जेकरि अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

अन्य पढ़े :-


क्रिप्या इसे शेयर करे