IndusInd Bank Personal Loan Kaise Le : जरुरत के समय में पैसे की जरुरत तो हर किसी को होती है। फिर चाहे वो कोई छोटा मोटा काम हो या घर लेने जैसा कोई बड़ा काम। पैसा तो हर काम के लिए लगता ही है। ऐसे में पैसे की जरुरत को पूरा करनेके लिए या तो हम अपनी जमापूंजी खर्च करते है या फिर कहि से लोन या उधार ले लेते है।
पैसेकी इसी जरुरत को पूरा करनेके लिए आज में आपके सामने लोन लेनेका एक सहज उपाय लेकेआया हु। जिसकी मदत से आप घर बैठे आसानीसे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के जरिये आसानीसे अप्लाई करके लोन ले सकते हो। उस उपाय का नाम है IndusInd Bank Easy Credit Personal Loan।
IndusInd Bank Easy Credit Personal Loan आपको आपके जरुरत के समय में ३० हजार से लेके 2५ लाख तक का लोन प्रदान करके आपकी पैसोंकी जरुरत को पूरा करता है। अगर आप भी IndusInd Bank Personal Loan Apply Online करना चाहते है तो इस जानकारी को पूरा पढ़े।
तो चलिए इस लेख में हम IndusInd Bank Easy Credit Personal Loan kaise le सकते है इस बारेमे विस्तार से जानते है।
IndusInd Bank Personal Loan क्या है?
IndusInd Bank Personal Loan यह जरुरत के समय में आपको लगेंवाली पैसोंकी कमी को दूर करनेके के लिए IndusInd Bank द्वारा प्रदान किया जानेवाल पर्सनल लोन है। जिसे आप आसानीसे IndusInd Bank Easy Credit Personal Loan की ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा आवेदन करके प्राप्त कर सकते हो।
IndusInd Bank Personal Loan से कितनी राशि मिलेगा? (IndusInd Bank Personal Loan Amount)
दोस्तों अगर आप IndusInd Bank से Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो IndusInd Bank आपको कितने राशी तक का लोन देगा यह जानना बेहद जरुरी है।
IndusInd Bank आपको आपके पात्रता अनुसार, आपका Credit Score और Credit History को ध्यान में रखते हुए IndusInd Bank Easy Credit Personal Loan से ३० हजार से लेके 2५ लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मुहैया कराता है।
IndusInd Bank Personal Loan कितने समय तक का मिलेगा? (IndusInd Bank Personal Loan Repayment Time)
अगर आप किसी भी बैंक से लोन लेते हो तो उस लिए गए लोन को चुकाने के लिए आपको कितनी अवधि मिलेगी यह जानना आपके लिए बेहद जरुरी है।
हर एक बैंक आपको लिए गए लोन के राशि के हिसाब से एक सिमित अवधी देता है। वैसे ही अगर आप IndusInd Bank Easy Credit Personal Loan लेते हो तो यह सिमित अवधी आपके द्वारा लिए गए लोन के अनुसार कम से कम १ साल से लेके ५ साल तक की हो सकती है।
IndusInd Bank Personal Loan पर कितना ब्याज लगेगा? (IndusInd Bank Personal Loan Interest Rate)
आपको लिए गई लोन की राशि पर लगनेवाला ब्याज हर एक बैंक के लिए अलग अलग होता है जो की बैंक उनके मापदण्डोंको आधारपर निर्धारित करती है।
अगर हम IndusInd Bank की बात करे तोह लिए गए लोन की राशि पर आपको लगने वाला ब्याज यह कम से कम ११% से लेके २६% तक का का हो सकता है। यह ब्याज दर काम या ज्यादा आपके क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करता है।
IndusInd Bank Personal Loan के लिए कौनसे दस्तावेज जरुरी है? (IndusInd Bank Personal Loan Required Documents)
IndusInd Bank Personal Loan लेने के लिए आपको निचे दिए गए दस्तावेजोकि जरुरत पड़ेगी।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ३ साल का ITR या फॉर्म नो १६
- ३ साल सैलरी स्लिप
बस आपके पास ऊपर दिए गए दस्तावेज होना जरुरी है।
IndusInd Bank Personal Loan लेने के पात्रता शर्ते क्या है? (IndusInd Bank Personal Loan Eligibility)
IndusInd Bank से लोन लेने के लिए आपको बस निचे दिए गए पात्रता शर्तोको पूरा करना है।
- आप भारत के रहिवासी होने जरुरी है
- आपकी उम्र २१ वर्ष या उससे अधिक या ६० साल या उससे कम की होनी चाहिए।
- आपकी कुल आय २५ हजार या उससे अधिक की होनी चाहिए।
- आपके पास एक स्टेबल इनकम सोर्स होना जरुरी है।
- आपका क्रेडिट स्कोर ७५०+ का होना जरुरी है।
आपको बस इन पात्रताओं को पूरा करना है।
IndusInd Bank Personal Loan kaise le? (IndusInd Bank Personal Loan Apply online)
IndusInd Bank easy credit personal loan लेने के लिए आपको बस नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको IndusInd Bank Easy Credit Personal Loan की वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद निचे Get it now बटन पर Click कर देना है।
- Get it now बटन पर click करने के बाद आपके सामने दो options आएंगे एक पर्सनल लोन और दूसरा क्रेडिट कार्ड आपको पर्सनल लोन वाले option को choose कर लेना है।
- पर्सनल लोन पर्सनल लोन वाले टैब पर जाते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा वहा Apply Now के बटन पर आपको क्लिक कर देना है।
- Apply Now बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम, Email Id, मोबाइल नंबर और आपका Area Pin Code दाल देना है।
- आपकी बेसिक जानकारी भर देने के बाद आपको २ Check Box दिखेंगे उसे Click कर लेना है और Verify Mobile Number पर क्लिक कर देना है।
- फिर उसके बाद आपको आपके रजिस्टर मोबाइल पे एक OTP आएगा उसे Verify कर लेना है।
- Mobile verification हो जाने का बाद आपके सामने एक और form खुलेगा जहा आपको आपका पैनकार्ड, काम से जुडी बेसिक जानकारी तथा Basic जानकारी भर देनी है। और दिए गए Check Box पर Click कर के Next बटन पर क्लिक देना है।
- फिर आपके सामने एक और एक फॉर्म खुलेगा जहा आपको आपसे आपकी लोन की Requirement पूछी जाएगी उसे सहीसे भर देनी है और Next बटन पर Click कर देना है ।
- Next बटन पर Click करते हि आपसे आपका आधार नंबर पूछा जायेगा उसे सहीसे भर देना है और Verify बटन पर क्लिक कर देना है।
- Verify बटन दबाते ही आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर एक OTP आएगा उसे सहीसे भर के Verify कर लेना है और Next बटन को दबाना है ।
- Verify करनेके बाद आपके सामने आपका आधार कार्ड वाला Address दिखेगा अगर आप उसी Address पे रहते हो तो Yes पर Click कर देना है। अगर आप उस Address पर नहीं रहते हो तो आपको No पर Click करके आप का अभी का Address भर देना है। उसके बाद आपके Address से जुडी आपसे कुछ बेसिक जानकारी मांगी जाएगी उसे भर देने के बाद Next बटन पर है।
- उसके बाद आपके सामने एक और एक फॉर्म खुलेगा जहा आपको आपसे आपके काम से जुडी तथा बैंक खाते से जुडी कुछ जानकारी पूछी जाएगी। वो सहीसे भर देनी है और Apply Now बटन पर Click कर देना है।
- उसके बाद IndusInd Bank के अधिकारी आपकी लोन की Application को Review करके आपको कॉल करेंगे अगर उनको आपके द्वारा दी गई सभी Information ठीक लगेगी तो २४ घंटे के अंदर आपका लोन Amount आपके खाते में ट्रॉंसफर कर दिया जायेगा।
दोस्तों आज हम लोगोने IndusInd Bank Personal Loan Kaise Le सकते है इस बारेमे जाना। अगर आप IndusInd Bank Easy Credit Personal Loan लेना चाहते हो तो आपको बस ऊपर दी गई प्रक्रियाओं का पालन करना है।
दोस्तों अगर आपको IndusInd Bank Personal Loan Apply Online से जुडी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तोंके साथ शेयर करना न भूले।
पढ़े:-
- बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले
- PhonePe se Loan Kaise le
- MoneyView पर्सनल लोन कैसे मिलेगा
- आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे ले
- इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन अप्लाई
- १२% Club App BharatPe Review
- RBI Approved Loan App List
- Best Loan Apps for Students