Rapid Rupee App से लोन कैसे ले? | Rapid Rupee Instant Loan Apply Online 2023

Rapid Rupee Instant Loan
क्रिप्या इसे शेयर करे

Rate this post

Rapid Rupee Instant Loan: दोस्तों आज कल हमें किसी न किसी समय कभी न कभी पैसोंकी बोहोत जरुरत तो आन पड़ती ही है। ऐसे ही जरुरत की समय में पैसोंकी जरुरत पूरा करनेके लिए आज हम आपके लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन लेके आये है जहा आप इंस्टेंट कॅश लोन प्राप्त कर सकते है।

उस मोबाइल एप्लीकेशन का नाम है Rapid Rupee Instant Loan जहा आप ₹६०,००० तक की इंस्टेंट कॅश लोन प्राप्त कर सकते हो और अपने पैसोंकी जरुरत को पूरा कर सकते हो।

तो चलिए आज इस लेख में हम जानेंगे की कैसे आप Rapid Rupee Instant Loan ले सकते है।

Rapid Rupee क्या है?

दोस्तों Rapid Rupee की शुरुवात २०१८ में एक NBFC (गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था) जिसका नाम AFG Business Solutions (India) Pvt. Ltd. द्वारा की गई थी। Rapid Rupee यह एक इंस्टेंट कॅश लोन की सुविधा देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके जरिये आप आपको लगनेवाली पैसोंकी किसी भी जरुरत को पूरा कर सकते हो।

Rapid Rupee से कितनी राशि मिलेगी?

दोस्तों अगर आप Rapid Rupee मोबाइल एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस मोबाइल आप्लिकेशन से कम से कम ₹१००० से लेके ज्यादा से ज्यादा ₹६०,००० तक का इंस्टेंट कॅश लोन ऑनलाइन मात्र जंद मिनटो में ही प्राप्त कर सकते है।

Rapid Rupee का ब्याजदर क्या होगा?

अगर आप Rapid Rupee मोबाइल एप्लीकेशन से इंस्टेंट कॅश लोन लेने के बारेमे सोच रहे है तो आपको इसका ब्याज दर भी जान लेना बोहोत जरुरी है। अगर आप Rapid Rupee से लोन ले रहे है तो आपको कम से कम १२% से लेके ३६% तक का सालाना ब्याज कंपनी लिए गए लोन की राशि पर ले सकती है।

Rapid Rupee से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

दोस्तों अगर आप Rapid Rupee मोबाइल एप्लीकेशन से इंस्टेंट कॅश लोन लेना चाहते है तो यह लोन आपको ६१ दिन से लेके ३६५ दिन तक के लिए मिल सकता है जो की लिए गए लोन की लिए पर्याप्त है। लोन चुकाने के लिए मिलने वाली समय सीमा यह आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि कर निर्भर करता है।

Rapid Rupee Instant Loan के लिए कौनसे दस्तावेज लगेंगे?

Rapid Rupee से इंस्टेंट कॅश लोन लेने के लिए आपको निचे दिए गए दस्तावेजोकि जरुरत पड़ेगी :-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सेल्फी

बस आपको इन दिए गए दस्तावेजोकि जरुरत पड़ेगी

Rapid Rupee Personal Loan apply करने की पात्रता क्या है?

Rapid Rupee app से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए आपको उनके नीचे दिए गए पात्रता शर्तोको पूरा करना होगा :-

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी आयु २२ वर्ष या उससे अधिक और ५९ वर्ष या उससे काम की होनी चाहिए ।
  • आपके पास लोन चुकाने के लिए कमाई का कोई जरिया होना चाहिए।
  • आपकी कुल महीनेका वेतन आय ₹१०,००० रुपये से अधिक का होना चाहिए।

आपको बस इन पात्रता शर्तोको पूरा करना होगा :-

Rapid Rupee Instant Loan कैसे ले?

दोस्तों अगर आप Rapid Rupee instant loan लेना चाहते है तो आपको बस निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना है।

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Rapid Rupee एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
  • Rapid Rupee मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से एप्लीकेशन में रजिस्टर कर लेना है।
  • रजिस्टर कर लेने के बाद आपको आपकी पात्रता अनुसार लोन के कुछ ऑफर्स दिखेंगे आपको उसके मुताबिक आपको लगने वाली लोन की राशि और लोन चुकाने के समय को सेलेक्ट कर लेना है।
  • उसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर लेना है। उसके बाद आपसे आपकी बेसिक जानकारी पूछी जाएगी।
  • आपकी बेसिक जानकारी भर लेने के बाद आपको आपके रहने वाले एड्रेस की जानकारी देनी है।
  • एड्रेस की जानकारी भर लेने के बाद आपको आपके काम की जानकारी भर लेनी है।
  • काम की जानकारी भर लेने के बाद आपको आपके जरुरी दस्तावेज जोड़ देने है।
  • दस्तावेज जोड़ देने के बाद आपको आपको आपके बैंक की जानकारी भर देनी है और लोन की एप्लीकेशन को सबमिट कर देना है।
  • जैसे ही आप लोन की एप्लीकेशन को सबमिट करेंगे कंपनी आपकी लोन की एप्लीकेशन को उनके स्तर पर ऑनलाइन रिव्यु करेगी और अगर सब कुछ सही रहा तो कंपनी आपके अकाउंट के ३० मिनट के भीतर आपका लोन एप्लीकेशन स्वीकृत करके आके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में पैसोको ट्रांसफर कर देगी।

Rapid Rupee app से जुड़े कुछ प्रश्न :

Rapid Rupee App का Customer Care Number क्या है?

दोस्तों अगर आपके मन में Rapid Rupee से जुड़े कुछ भी सवाल या प्रश्न है तो आप उन्हें उनके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पूछ सकते है। उनका हेल्पलाइन नंबर कुछ प्रकार है :- 022-6849 2929
अगर आपको उन्हें ईमेल के द्वारे आपके सवाल या प्रश्न पूछना चाहते है तो आप उनको ईमेल कर सकते है। उनका ईमेल आयडी कुछ इस प्रकार है : – care@rapidrupee.in

Rapid Rupee app का Interest Rate क्या है?

दोस्तों अगर आप Rapid Rupee app से इंस्टेंट कॅश लोन लेना चाहते है तो लिए गए लोन की राशि पर आपको १२% से लेके ३६% तक का सालाना interest rate देना पड़ सकता है। यह Interest Rate आपकी पात्रता अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है।

Rapid Rupee App का office address क्या है?

दोस्तों Rapid Rupee का Office Address कुछ इस प्रकार है :-
Unit no 611 Reliables Pride Anand Nagar Opp Heera Panna, Jogeshwari, Mumbai, Maharashtra 400102.

दोस्तों आज हम लोगोंने जाना की कैसे आप Rapid Rupee Instant Loan घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बोहोत ही आसानीसे ले सकते हो। अगर आपको भी Rapid Rupee Instant Loan लेना है तो आप ऊपर दिए हुए प्रक्रिया का पालन करके Rapid Rupee से लोन ले सकते है।

दोस्तों अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तोंके साथ सोशल मीडिया पे शेयर करना न भूले।

अन्य पढ़े:-


क्रिप्या इसे शेयर करे