Bandhan Bank Personal Loan: १५ लाख तक का पर्सनल लोन बिना किसी गारंटी, ऐसे करे आवेदन

Bandhan Bank se Personal Loan
क्रिप्या इसे शेयर करे

3/5 – (3 votes)

Bandhan Bank Personal Loan: दोस्तों पैसा एक ऐसी चीज़ है जिसकी जरुरत कब और कहा से आन पड़े वो आप बता नहीं सकते। पैसा है तो दुनिया सलाम ठोकती है और अगर न हो तो हमें दुसरो को सलाम ठोकना पड़ता है।

आजकल ज़िन्दगी जीने के लिए पैसा बेहद ही जरुरी हो गया है। चाहे आपको इस दुनिया में जनम लेना हो या इस दुनिया को अलविदा कहके जाना हो हर काम के लिए पैसा जरुरी है। 

यहा तक की ज़िन्दगी जीने के लिए जो जरुरी चीज़े है जैसा की रोटी, कपडा और मकान वो भी बिना पैसेके नहीं मिलता है। 

जी दोस्तों में मानता हु की आज के इस ज़माने में पैसा भगवान नहीं होता पर भगवन से काम भी नहीं होता है। 

ऐसे ही जरुरत के समय में पैसोंकी जरूरते पूरा करने के लिए आज में आपके लिए एक ऑप्शन लेके आया हु। जो की जरुरत की समय आपको बेहद ही फायदेमंद साबित होगा। 

उस ऑप्शन का नाम है बंधन बैंक पर्सनल लोन। जी दोस्तों, बंधन बैंक पर्सनल लोन का इस्तेमाल करके आप आपके जरुरत के समय लगने वाले पैसोंकी जरुरत को पूरा कर सकते है। 

तो चलिए जानते है की कैसे आप Bandhan Bank Se Personal Loan kaise le सकते हो। 

अन्य पढ़े: –

बंधन बैंक पर्सनल लोन क्या है? (Bandhan Bank personal Loan)

बंधन बैंक पर्सनल लोन यह बंधन बैंक द्वारा आपके जरुरत के समय में दिया जानेवाल लोन है। बंधन बैंक पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप आपके किसी भी निजी काम के लिए कर सकते है जैसे की शादी, घर का खर्च, अस्पताल का बिल, बच्चो की पढाई इत्यादि। 

बंधन बैंक पर्सनल लोन किनते राशि तक मिलेगा? (Bandhan Bank Personal Loan Amount)

दोस्तों अगर हम किसी भी बैंक या मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेते है तो सबसे पहले हमें उस बैंक या मोबाइल एप्लीकेशन से कितने राशि तक का लोन हमे मिलेगा यह जान लेना बोहोत जरुरी है। 

अगर हम बंधन बैंक की बात करे तो बंधन बैंक से आपको कम से कम ₹५०००० से लेके ₹1५ लाख तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। बंधन बैंक से मिलनेवाली पर्सनल लोन की राशि यह आपके सिबिल स्कोर, आपकी आय इत्यादि पर निर्भर करती है। 

बंधन बैंक पर्सनल लोन का ब्याज दर क्या है? (Bandhan Bank personal Loan Interest rate)

अगर हमें किसी भी जगह से लोन लेना है तो हमे सबसे पहले हमे लिए गए लोन की राशि पर कितना ब्याज लगेगा यह जान लेने सबसे जरुरी है। 

अगर आप बंधन बैंक करे तो बंधन बैंक से लिए गए लोन पर आपको कम के कम १०.5%और ज्यादा से ज्यादा 24% तक का ब्याज लग सकता है। बंधन बैंक से लिए गए पर्सनल लोन का ब्याज दर यह कम या ज्यादा हो सकता है जो की आपके क्रेडिट स्कोर और आपकी आय तथा वेतन पर निर्भर करती है। 

बंधन बैंक पर्सनल लोन किनते समय के लिए मिलेगा? (Bandhan Bank Personal Loan Interest Rate)

दोस्तों अगर आप कहिसे भी लोन लेते हो तो आपको लिए जाने वाले लोन की राशि को चुकाने के लिए मिलने वाले समय के बारेमे भी जान लेना बेहद जरुरी है। 

अगर हम बंधन बैंक की बात करे तो बंधन बैंक से मिलने वाला पर्सनल लोन यह आपको कम से कम १२ महीनो के लिए और ज्यादा से ज्यादा 60 महीनो लिए मिलता है। लोन का समय यह आपके द्वारा लिए जानेवाली लोन की राशि पर निर्भर करता है। 

बंधन बैंक पर्सनल लोन लेने की पात्रता क्या है? (Bandhan Bank Personal Loan Eligibility)

दोस्तों अगर आपको बंधन बैंक लोन (Bandhan Bank Se Personal Loan) लेना है तो आपको निचे दिए गए पात्रता शर्तोको पूरा करना है। 

  • भारत का नागरिक होना जरुरी है 
  • आपकी आयु काम से काम २१ वर्ष ( सैलरीड पर्सन ) २३ वर्ष (सेल्फ एम्प्लॉयड ) या उससे अधिक और ६० वर्ष या उससे कम की होनी चाहिए। 
  • अगर आप वेतनभोगी है तो आपकी कम से कम कुल आय ₹15000 (Net Salary) या उससे ज्यादा की चाहिए और अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड है तो आपकी कुल आय ₹२५००० (Net Income) या उससे ज्यादा की होनी चाहिए

बस आपको इन पात्रता शर्तोको पूरा करना है। 

बंधन बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए कोनसे दस्तावेज़ जरुरी है? (Bandhan Bank Personal Loan Documents Required)

बंधन बैंक से अगर आपको पर्सनल लोन लेना है तो आपको निचे दिए दस्तावेजो की जरुरत होगी। 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • एड्रेस प्रूफ 
  • ३ महीनेका बैंक स्टेटमेंट 
  • आपकी सैलरी स्लिप (सैलरीड पर्सन के लिए ) या आईटीआर (सेल्फ एम्प्लॉयड के लिए)
  • पासपोर्ट साइज की फोटो 

बस आपको ऊपर दिए गए दस्तावेजोकि जरुरत होगी। 

बंधन बैंक लोन ऑनलाइन अप्लाई (Bandhan Bank Se Personal Loan Kaise Le?)

दोस्तों तो चलिए जानते है की कैसे आप बंधन बैंक लोन ऑनलाइन अप्लाई (Bandhan Bank Se Personal Loan) करके आपकी पैसोंकी जरुरत को पूरा कर सकते है।

दोस्तों बंधन बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आप दो तरीके से आवेदन कर सकते है। एक ऑफलाइन तरीकेसे जो की आपको बैंक में जा के आवेदन करना होता है, और दूसरा ऑनलाइन जो की आपको बंधन बैंक की वेबसाइट पर जाके आवेदन करना होता है। आज हम इस लेख में दोनों तरीके के बारेमे जानें गे। 

ऑफलाइन तरीकेसे आवेदन कैसे करे?

  • बंधन बैंक से ऑफलाइन तरीकेसे पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको आपकी नजदीकी बंधन बैंक की शाखा में जाना है।
  • शाखा में जाने के बाद आपको लोन डिपार्टमेंट में जाके पर्सनल लोन के लिए आवेदन के बारेमे पूछताछ करनी है।
  • फिर वो आपको पर्सनल लोन के लिए आवेदन करनेका एक ऑफलाइन फॉर्म देंगे और आवेदन करनेकी प्रक्रिया और लगनेवाले दस्तावेजोके बारेमे बताएँगे। आपको बस उनके बताये गए तरीकेसे आवेदन का फॉर्म भर देना है और जरुरी दस्तावेज भी जोड़ देने है।
  • आवेदन भर देने के बाद आपको आपको आका फॉर्म लोन डिपार्टमेंट के अधिकारी के पास भर देना है।
  • बस आपकी ऑफलाइन पर्सनल लोना के लिए आवेदन करनेकी प्रक्रिया पूरी हुई। जैसे ही बैंक वाले आपके पर्सनल लोन के आवेदन तथा दस्तावेजोकि जांच पड़ताल करनेके बाद  कुछ दिनों में आपकी लोन की राशि आपको आपके अकाउंट में दे देंगे। 

ऑनलाइन तरीकेसे आवेदन कैसे करे? 

Bandhan Bank se personal loan
Bandhan Bank se personal loan apply online
  • ऑनलाइन तरीकेसे आवेदन करनेके के लिए सबसे पहले आपको बंधन बैंक की वेबसाइट पे जाना है और पर्सनल टैब पर क्लिक करके और लोन के लिए आवेदन करने के लिए पर्सनल लोन की बटन पर क्लिक कर देना है।
  • पर्सनल लोन के लिए अप्लाई वाले बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा ।  
  • एप्लीकेशन फॉर्म खुलते ही आपको उसमे आपको आपका नाम, ईमेल आयडी, मोबाइल नंबर, पिनकोड आदि जानकारी को सही से भरके सबमिट कर देना है।
  • आपका आप्लिकेशन फॉर्म सबमिट कर देने के बाद आपकी आवेदन की जानकारी बैंक के पास चली जाएगी। फिर कुछ दिनों बाद आपको बैंक के तरफ से कॉल आएगा और बैंक के कर्मचारी आपकी योग्यताओ को जांच परख के आपको आपके दस्तावेजोको के साथ बैंक में बुलाएँगे। 
  • जैसे ही आपके दस्तावेज तथा फाइनल वेरिफिकेशन हो जाता है वैसे ही आपका लोन अमाउंट अप्रूव हो जाता है और २ दिन के भीतर आपकी लोन की राशि आपके बैंक आकउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

Bandhan Bank Personal Loan से जुड़े कुछ अन्य प्रश्न :

Bandhan Bank Personal Loan Minimum Salary Requirement क्या है?

दोस्तों अगर आप बंधन बैंक लोन लेना चाहते है तो और अगर आप वेतनभोगी है तो आपकी कम से कम कुल आय 15000 (Net Salary) या उससे ज्यादा की चाहिए और अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड है तो आपकी कुल आय २५००० (Net Income) या उससे ज्यादा की होनी चाहिए।

Bandhan Bank Personal Loan Contact Number क्या है?

दोस्तों बंधन बैंक पर्सनल लोन (Bandhan Bank Personal Loan) का ऐसा कोई विशिष्ट नंबर नहीं है। अगर आपको बंधन लोन से जुडी कुछ भी जानकारी चाहिए तो आप उनके हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर सकते हो : – 1800-258-8181

Bandhan Bank Personal Loan Interest Rate क्या है?

बंधन बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर (Bandhan Bank Personal Loan Interest Rate) सालाना कम से कम १०.५% से शुरू होता है।

Bandhan Bank Personal Loan calculator

बंधन बैंक पर्सनल लोन (Bandhan Bank Personal Loan) की EMI calculator करने के लिए आप हमारे EMI calculator का इस्तेमाल कर सकते हो। EMI calculator करने के लिए यहाँ क्लिक करे

तो दोस्तों आज हम लोगोने जाना की कैसे आप बंधन बैंक लोन ऑनलाइन अप्लाई (Bandhan Bank Se Personal Loan) कर सकते है। अगर आपको भी बंधन बैंक लोन लेना है तो आप भी ऊपर दिए गए प्रक्रियाओं का पालन करके बंधन बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हो। 

Bandhan Bank Se Personal Loan लेने के लिए बस आपको उनकी कुछ ऊपर दिए गए पात्रता ओ का पालन करना होता है।  अगर आप उन पात्रताओं पर खरे उतरते हो तो बंधन बैंक से आप ₹५०००० /- से लेके ₹1५ लाख तक का लोन ले सकते हो ।दोस्तों अगर आपको भी बंधन बैंक लोन कैसे लेना है इस जानकारी का फायदा हुवा है या आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे आपने दोस्तों या जरुरत मंद लोगोके साथ शेयर करना न भूले।

अन्य पढ़े : –


क्रिप्या इसे शेयर करे