Dukaan Ke Liye Loan: १० लाख तक का पर्सनल लोन बिना किसी गारंटी के, ऐसे ले दुकान खोलने के लिए लोन

Dukaan ke liye loan kaise milega
क्रिप्या इसे शेयर करे

Rate this post

Dukan ke liye loan: दोस्तों क्या आप आपके Dukaan Ke liye loan या Dukan Kholne ke liye loan की तलाश कर रहे है। अगर आप का जवाब हाँ है तो आप आपके सवाल का जवाब पाने के लिए बिलकुल सही जगह आये हो।

दोस्तों आज कल कई बैंक आपको आपका खुदका छोटा मोटा बिज़नेस जैसे खुदका दुकान शुरू करने के लिए लोन देती है। जिसका उपयोग करके आप एक तो नया दुकान शुरू कर सकते हो या आपने बने ननाये Dukaan Ke Liye Loan ले सकते हो।

तो दोस्तों आज के इस लेख में हम लोग इसी बारेमे जानेंगे की कैसे आप आपके दुकान खोलने या Dukaan Ke Liye Loan ले सकते हो, आपको कितना लोन मिलेगा, कितने समय के लिए मिलेगा, कौनसे दस्तावेज़ लगेंगे और आवेदन प्रक्रिया क्या होगी।

क्या दुकान खोलने के लिए लोन मिलता है? (Dukaan ke liye Loan)

दोस्तों आपमेंसे कई लोगोंके मन में सवाल उठ रहे होंगे की क्या हमे दुकान खोलने के लिए सच में लोन मिल सकता है?

तो दोस्तों आपको इस सवाल का जवाब हाँ है, दुकान खुलने के लिए आपको लोन मिल सकता है। लेकिन अब आपके मन में यह भी सवाल आ रहे होंगे की, “अगर हाँ है तो दुकान खोलने के लिए हमे लोन कौन देगा? और अगर लोन देगा तो भी कैसे देगा?”

तो दोस्तों आपके मन के सवालानुसार दुकान खोलने के लिए आपकी आवश्यकता नुसार खुद भारत सरकार और बैंक मिलके आपको लोन देगा जिसका नाम मुद्रा लोन है । जिसके तहत आप एक तो आपका छोटा मोटा बिज़नेस खड़ा कर सकते हो या पहले से ही बने बनाये हुए आपके बिज़नेस को बड़ा बना सकते हो।

मुद्रा लोन क्या है ?

दोस्तों मुद्रा लोन यहाँ भारत सरकार का बैंक के साथ मिलकर चलाये जानेवाला एक उपक्रम है जिसके तहत बैंक आपको तीन तरह के लोन मुहैया कराती है। इन तीन श्रेणियोंका नाम शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन है।

शिशु लोन के तहत बैंक आपको ५०,००० रुपये तक का बैंक लोन देती है जिससे आप आप कोई ने कारोबार शुरू कर सकते है।

किशोर लोन के तहत बैंक आपको ५० हजार से लेके ५ लाख रुपये तक का लोन देती है जिसका उपयोग आप एके नए बिज़नेस को बड़ा बनाने में लगा सकते है।

तरुण लोन के तहत बैंक आपको ५ लाख से लेके १० लाख रुपये तक का लोन देती है जिसका उपयोग करके आप आके बने बनाये बिज़नेस को और बड़ा बना सकते है।

दुकान खोलने के लिए कितना लोन मिलेगा? (Dukan Kholne ke liye loan)

दोस्तों मुद्रा लोन यह भारत सरकार और बैंक के द्वारा मिलके चलाया जानेवाला उपक्रम है जिसके तहत लोन को तीन श्रेणियों में बता गया है और इस लोन के तहत आप ५० हजार रुपयों से लेके १० लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

दोस्तों अगर आप दुकान खोलना चाहते है तो आप भारत सरकार के इस उपक्रम का आपके लिए लाभ उठा सकते है। उस उपक्रम के तहत आप खुदका दुकान खोलने के लिए बैंक से ५० हजार से लेके ५ लाख तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

अगर आपका पहले से ही बना बनाया दुकान है तो आप उस दुकान को और बड़ा बनाने के लिए ५ लाख रुपयों से लेके १० रुपयों तक का लोन बैंक से ले सकते है। जिससे आप अपनी बनी बनाई दुकान को और बड़ा बना सकते हो।

दुकान खोलने के लिए लिएगए लोन का ब्याज क्या होगा?

दोस्तों अगर आप आपकी दुकान खोलने के लिए या आपकी बानी बनाई दुकान को बड़ा बनाए के लिए लोन लेना चाहते है तो मुद्रा लोन आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प है। आप शिशु, किशोर या तरुण लोन इस तीनों में से आपकी आवश्यकता नुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हो और तीनों पर आपको सालाना कम से कम ब्याज देना होगा जोकि ७.३० % से शुरू होता है।

दुकान खोलने के लिए लिएगए लोन का पुनर्भुगतान समय क्या होगा?

दोस्तों अगर हम मुद्रा लोन से लिए हुए लोन के पुनर भुगतान की बात करे तो यह हर बैंक के लिए अलग अलग होता है जो बैंक उनकी तय प्रमाणों पर निर्धारित करती है।

लेकिन दोस्तों आपकी दुकान खोलने के लिए, लिए गए लोन के पुनर्भुगतान के लिए आपको ६ महीनो से लेके ७ साल तक का समय देती है। बैंक इसके अलावा अगर आपको लोन के पुनर्भुगतान करने में कोई दिक्कत आती है तो बैंक आपको ६ महीने का अतिरिक्त समय बढ़के भी देती है।

दुकान खोलने का लोन लेने के लिए कौनसे दस्तावेज लगेंगे?

दोस्तों अगर आप आपने दुकान खोलने के लिए या बानी बनाई दुकान को बड़ा बनाने के लिए मुद्रा लोन लेना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेजोंकी जरुरत पड़ेगी।

  • मुद्रा लोन का आवेदन फॉर्म
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • KYC दस्तावेज़ (जैसे आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आयडी इत्यादि )
  • पता प्रमाण (Address Proof)
  • बिज़नेस का प्रमाण (जैसे शॉप लाइसेंस, बिज़नेस स्थापना प्रमाण इत्यादि ) अगर आपके पास हो तोह।
  • इनकम प्रूफ : पिछले १२ महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • अगर आप SC/ST/OBC से हो तो जाती का प्रमाण पत्र
  • अन्य बैंक के द्वारा सांझा किया जानेवाले दस्तावेज़ (जो लोन की आवश्यकता अनुसार अलग अलग हो सकते है।)

बस आपको ऊपर दिए गए दस्वावेजोंकी जरुरत होगी।

दुकान खोलने के लिए लोन कैसे ले? | Dukaan Ke Liye Loan Kaise Milega

दोस्तों अगर आप दुकान खोलने के लिए या उसे बड़ा बनाने के लिए मुद्रा लोन उठाना चाहते है तो आपको निचे दिए गए तरीकेसे आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको मुद्रा लोन की वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के नीचे आपको तीन श्रेणी दिखेगी, शुशु, किशोर और तरुण लोन की।
  • आपकी आवश्यकता अनुसार आपको जो लोन चाहिए उसे सेलेक्ट कर ले।
  • सेलेक्ट कर लेने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ।
  • उस पेज पर दिए फॉर्म को आपको डाउनलोड कर के भर लेना है।
  • फिर सारे दस्तावेज़ जोड़ के उस फॉर्म को लेके नजदीकी किसी भी बैंक की शाखा में जाना है।
  • वह आपको बैंक के मैनेजर को मिलके आपका फॉर्म सबमिट कर देना है।
  • अगर बैंक मैनेजर द्वारा अन्य कोई दस्तावेज बातये जाये तो उसे भी जोड़ लेना है।
  • बस आपको फॉर्म सबमिट होते ही एक रेफरन्स नंबर मिलेगा जिसे आप आपके लोन प्रोसेसिंग की गतिविधिया जान सकते हो।

तो दोस्तों आपको ऊपर दिए तरीकेसे आपका दुकान खोलने के लिए या दुकान के लिए लोन ले सकते है।

निष्कर्ष:

दोस्तों आज के इस लेख में हम लोगों ने जाना की आप आपकी दुकान खोलने के लिए (Dukan kholne ke liye loan) या दुकान के लिए लोन ले सकते है (Dukaan ke liye loan) है। आपको दुकान खोलने (Dukan kholne ke liye loan) या दुकान के लिए लोन लेने के लिए कोनसे दस्तावेज़ लगेंगे (Dukaan ke liye loan), दुकान खोलने के लिए (Dukan kholne ke liye loan) या दुकान के लिए लोन लेने के लिए कैसे आवेदन किया जाता है (Dukaan ke liye loan) ।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपन दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ताकि आपके जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगो तक यह लेख पोहोच सके और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लेख का फायदा उठा सके।

इसे भी पढ़े :


क्रिप्या इसे शेयर करे