Paytm se Personal Loan: बिना गारंटी ३ लाख तक का पर्सनल लोन, ऐसे करे Paytm से आवेदन

Paytm se personal loan kaise le
क्रिप्या इसे शेयर करे

Rate this post

Paytm Se Personal Loan Kaise Le: किसीने सही कहा है दोस्तों की पैसे के बगैर आप न तो चैन से जी सकते हो, नाही चैन से मर सकते हो।

जी दोस्तों में मानता हूँ की ज़िन्दगी में पैसा ही सबकुछ नहीं होता पर ज़िन्दगी में छोटी से छोटी चीज़ के लिए पैसों की जरुरत तो जरूर होती है।

ज़िन्दगी में आप कितना भी पैसा कमा लो पर एक ऐसा वक्त भी आता है, की जब आपको आपके कमाए हुए पैसे भी काम पड़ने लगते है और आपको पैसे की सबसे ज्यादा जरुरत आन पड़ती है।

ऐसे वक्त में आपको या तो आपने रिश्तेदारों से या तो फिर अपने दोस्तों से मदत मांगने का सोचते है । पर क्या हो अगर किसी कारण वश वो लोग आपकी मदत ना कर पाए। तो आपके मन में येसे वक़्त पर बैंक से लोन लेनेका ख्याल आएगा। पर बैंक आपको बिना किसी पुख्ता दस्तावेजो के और बिना कुछ गिरवी रखे तो लोन देती नहीं है। ऐसे स्थिति में आप पैसे का जुगाड़ कहा से कर सकते हो।

घबराओ मत दोस्तों में आपको नेगेटिव नहीं कर रहा।

में बस ऐसे स्थिति से जूझने लिए आपके लिए एक उपाय लेके आया हु। जिसके जरिये आप घर बैठे और बिना ज्यादा दस्तावेजोके अपने Phone se Loan ले सकते हो।

उस उपाय का नाम है Paytm Personal Loan

Paytm Personal Loan का नाम सुनते ही आपके मन में कई सारे सवाल उठ खड़े हुए होंगे।

और यही सरे सवालोंका जवाब में आगे आपको देने वाला हु। तो चलिए जानते है की आखिर ये Paytm personal loan क्या है और paytm se personal loan kaise le sakte hain।

Paytm क्या है?

दोस्तों Paytm Personal Loan के बारेमे जानने से पहले हमें Paytm क्या है यह जानना बेहद जरुरी है। Paytm दुनिया का सबसे पसंदीदा और जाना माना Online Payment करने का All in one app है। जिसका इस्तेमाल करके आप आपका मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, EMI भुगतान जैसे कई अन्य सारे Online Payment सकते है। इसके अलावा आप आपके रिश्तेदार, दोस्त या अन्य किसी को भी पैसे भेज या मंगवा भी सकते है। 

हाल ही में paytm ने अपने app के जरिये Personal Loan देना भी शुरू किया है। जिसका उपयोग करके आप Paytm se Personal Loan भी ले सकते हो। और आज हम इस लेख में सीखेंगे की आप अपने फ़ोन का इस्तेमाल करके Paytm se personal loan kaise le सकते है। 

Paytm se Personal Loan kaise le ?

दोस्तों Paytm se personal loan लेने के लिए आपको Paytm का मौजूदा ग्राहक होना जरुरी है। इसके अलावा आपका Paytm account full KYC होना भी जरुरी है।

अगर आपने यह दोनों चीज़े करवा रखी है तो आप Paytm se personal loan लेने के लिए पात्र हो। 

Paytm Personal Loan से कितने राशि तक का loan मिलता है?

दोस्तों हर एक बैंक या NBFC आपको एक तय निर्धारित राशि तक ही लोन देती है। अगर हम paytm की बात करे तो पेटम से आप ज्यादा से ज्यादा २ लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है। अगर आपकी Personal Loan की जरुरत २ लाख तक है तो Paytm Personal Loan आपके लिए एकदम सही है। 

Paytm Personal Loan का ब्याज दर क्या है ?

दोस्तों Personal Loan एक ज्यादा जोखिमभरा ऋण है। आम तोर पर ऐसे ऋण श्रेणी का ब्याज दर ज्यादा ही होता है। और आपका ब्याज दर कई अन्य चीज़ो पर भी निर्भर करता है जैसे की आपका CIBIL Score, आपकी आय का जरिया, आपकी ऋण की अवधि, इत्यादि।

अगर आप Paytm से Personal Loan लेने का विचार कर रहे है तो इसका ब्याज दर आपको कम से कम सालाना १३% का गिरेगा। ये ब्याज दर काम या ज्यादा अन्य कई सारि चीजे पर निर्भर करता है। जो कि Loan लेते वक़्त Paytm निर्धारित करता है।

Paytm Personal Loan कितने साल तक का होता है ?

हर Loan को चुकाने की एक अवधि होती है जो आप निर्धारित करते है की आप कितने समय में ऋण को वापिस करेंगे। अगर आप Paytm se personal loan ले रहे हो तो आप ३ से ३६ महीनों में से कितना भी समय आपके हिसाब से चुन सकते हो। इतना समय आपको इस लोन को चुकाने के लिए काफी होगा। 

Paytm Personal Loan के लिए कौन कौन से दस्तावेज जरुरी  है ?

Paytm personal loan के लिए आपको ज्यादा दस्तावेजो कि जरुरत नहीं है। बस निचे दिए गए कुछ जरुरी दस्तावेज आपको Loan लेनेके लिए लगेंगे।

  • आधार कार्ड  (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड  (Pan Card)
  • बैंक आकउंट (Bank Account)

 बस आपको इन तीन चीज़ो की जरुरत है। 

Paytm se Personal Loan लेने के की पात्रता क्या है ?

अगर आपको Paytm se personal loan लेना है तो आपको उनके कुछ पात्रताओं का भी पालन करना होगा। ये पात्रताएं कुछ इस प्रकार है। 

  • आपको भारत का नागरिक होना जरुरी है 
  • आपकी आयु कम से काम १८ वर्ष से ज्यादा और ४६ वर्ष से काम होना जरुरी है। 
  • आपके पास इस लोन को चुकाने के लिए कमाई का कोई जरिया होना जरुरी है।
  • आपका CIBIL Score ७०० से अधिक हो।
  • आपने पहले से ही कोई बड़ी ऋण राशि न ली हो। 

बस आपको ऊपर दिए गए पात्रता शर्तोको पूरा करना है।

Paytm Personal Loan आप कहा इस्तेमाल कर सकते है ?

Paytm Loan एक Personal loan है जिसका इस्तेमाल आप आपके हिसाब से कही पे भी कर सकते हो।  चाहे वो शादी हो, अस्पताल का खर्चा, या अन्य कोई भी जरुरी काम आप इस लोन का इस्तेमाल आपके हिसब से कर सकते हो। 

 Paytm se Personal Loan kaise lete hain ?

चलिए दोस्तों जानते है की आप Paytm se personal loan kaise lete hain। Personal Loan को लेने के लिए आपको बस निचे दिए गए निर्देशोके पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको Google Play store में जा के Paytm की App को Download करना होगा। उसके बाद आपको Paytm app पर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है। अगर आपने Paytm app को पहले से ही Download करके रजिस्टर कर रखा है तो सबसे अच्छी बात है। 
  • इसके बाद आपको Paytm app में जाकर Personal Loan का विकप्ल चुनना है। 
  • Personal Loan के विकल्प में जाकर आपको आपकी कुछ निजी जानकारी देनी है। जैसे की आपका नाम, आपका Pan Card नंबर, आप कहा काम करते हो और आपके माँ और पापा का नाम इत्यादि।
  • यह सब जानकारी देने के बाद आपका Personal Loan का Offer आपके सामने आएगा। जिसमे आपको पता चलेगा की आप कितने राशि के ऋण के लिए योग्य हो।
  • उस Personal Loan के ऑफर का आपको चयन करना है और वहा आपको आपके कुछ जरुरी दस्तावेज तथा आपकी कुछ जरुरी जानकारी और बैंक आकउंट की डिटेल्स देनी है। 
  • यह सारि जानकारी देने के बाद आपको आपकी Loan application को submit करना है। आपकी Personal loan application submit करने के बाद आपकी Loan application review के लिए जाएगी। 
  • जैसे ही आपकी Loan application Approve हो जाती है वैसे ही आपको कंपनी के तरफ से कॉल आएगा और आपका Loan amount आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर  दिया जायेगा। 

दोस्तों आज हमने इस लेख में जाना की Paytm Se Personal Loan kaise Lete Hain या milta hain । अगर आपको भी Paytm se personal loan लेना है तो आपको बस सिर्फ ऊपर दिए गए निर्देशोके का सही से पालन करना होगा।

अगर आप Paytm se personal loan apply करने के लिए पात्र है और आपने सभी निर्देशोंका सहीसे पालन किया है तो Paytm se personal loan लेनेमें कोई दिक्कत नहीं होगी। 

दोस्तों में आशा करता हु की Paytm Se Personal Loan kaise Lete Hain या paytm se loan kaise milega इस लेख में आपके सभी प्रश्नोंका उत्तर आपको मिल गया होगा।

अगर आपको यहाँ लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ या किसी जरुरतमंद के साथ शेयर करना न भूले। 

पढ़े : –


क्रिप्या इसे शेयर करे