MoneyTap से पर्सनल लोन कैसे ले? | MoneyTap Loan Apply Process

MoneyTap Loan apply process
क्रिप्या इसे शेयर करे

Rate this post

MoneyTap Loan Apply Process: क्या आप बार बार यहाँ वहाँ से लोन ले ले के परेश हो चुके है? क्या आप बार बार लोन लेने के लिए यहाँ वहाँ दस्तावेज जमा कर कर के और आवेदन कर कर के थक चुके है?  क्या आप किसी ऐसी चीज़ की तलाश में है जहा आपको बार बार लोन के लिए आवेदन करनेकी जरुरत ही न हो?

अगर आपके इन सवालोंका जवाब हाँ है, तो आप इस प्रशनोके उत्तर खोजने के लिए बिलकुल सही जगह आये है।

आपके इन सभी प्रश्नोंका उत्तर MoneyTap App का पर्सनल लोन है। जी हाँ दोस्तों MoneyTap App जहा आप सिर्फ एक बार आवेदन करके ₹५ लाख तक की पूर्वनिर्धारित Credit Limit पा सकते है। और इस Credit Limit में से आप आपके हिसाब से लगने वाली राशि लोन के स्वरुप में ले सकते है। बिलकुल क्रेडिट कार्ड की तरह।

तो चलिए दोस्तों हम इस लेख में MoneyTap Instant Personal Loans app के बारेमे विस्तार से जानते है। की कैसे आप MoneyTap Loan apply कर सकते हो और इसका इस्तेमाल करके आपने पैसोंकी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हो।

MoneyTap Personal Loan app क्या है? (What is moneyTap App)

MoneyTap भारत की पहली Credit Line आधारित लोन देनेवाली एक गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था है जिसका संचालन MWYN Tech Private Limited कंपनी द्वारा किया जाता है। इस कंपनी की शुरुवात २०१५ में हुई थी और आज तक इस कंपनी के माध्यम से कई सारे लोगोने लोन लेके अपनी जरुरत के समय में लगेंवाली पैसे की कमी को भी दूर किया है।

MoneyTap की Credit Line क्या है? (What is MoneyTap credit line)

दोस्तों अगर आप MoneyTap से लोन लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको MoneyTap की Credit Line के बारेमे जानना बेहद जरुरी है।

दोस्तों MoneyTap से मिले वाली Credit line यह एक पूर्व निर्धारित Credit लिमिट है जसिके तहत आपको दी गई Credit लिमिट तक ही आप आपको जिसने चाहे उतने पैसे लोन के स्वरुप में ले सकते हो। इस पूर्वनिर्धारित क्रेडिट लिमिट की खास बात यह है की आपको लगे वाला ब्याज यह आपके द्वारा Credit लाइन से ली गई लगाई लोन की राशि पर ही लगेगा न कि क्रेडिट लिमिट पर।

उदहारण: समझो अगर आपको MoneyTap से ₹२ लाख की Credit Limit मिलती है और आप उस Credit Limit में से सिर्फ ₹१.२० लाख का ही इस्तेमाल करते हो तो आपको सिर्फ ₹१.२० लाख ब्याज देना होगा न की पूरी क्रेडिट लिमिट या बाकि बची हुई क्रेडिट लिमिट पर।

MoneyTap अपने विविध बैंकिंग पार्टनर्स के साथ मिलके आपको तत्काल पर्सनल लोन की सुविधा प्रदन कराती है। इस पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप अपने किसी भी निजी काम कर सकते हो।

MoneyTap Personal Loan app से कितनी राशि मिलेगा? (MoneyTap Loan Amount)

अगर आप MoneyTap app से पर्सनल लोन लेना चाहते हो तो आपको यह जानना जरुरी है की MoneyTap app से आप कितने राशि तक का लोन उठा सकते हो।

दोस्तों अगर आपका CIBIL score और Credit History अच्छी है तो आप इस app की मदत से कम से कम ₹३ हजार से लेके ₹५ लाख तक पर्सनल लोन आसानीसे उठा सकते हो।

Moneytap Personal Loan app कितने समय तक का मिलेगा? (MoneyTap Loan Repayment Time)

दोस्तों अगर आप MoneyTap App से पर्सनल लोन उठाना चाहते हो तो आपको लिए गए लोन की राशि को चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा यह जानना भी बेहद जरुरी है। अगर आप MoneyTap App के जरिये लोन उठाते हो तो कंपनी आपको लोन को चुकाने के लिए कम से कम ३ महीने से लेके ३६ महीनो तक का वक्त देती है जो की लिए गए लोन की राशि को चुकाने के लिए पर्याप्त है।

MoneyTap Personal Loan पे कितना ब्याज लगेगा? (MoneyTap loan interest rate)

अगर किसी भी बैंक या गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था से लोन उठाते हो तो वह बैंक या संस्था आपके एक सिमित ब्याज दर चार्ज करती है। यह ब्याज दर हर एक बैंक या संस्था के लिए अलग अलग होता है। वैसे ही अगर आप MoneyTap App से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो मॉनीटाप आपसे कम से कम १३% से लेके १८% तक का सालाना ब्याज चार्ज कर सकती है जो की कम या जय आपके CIBIL score और Credit History पर निर्भर करता है।

MoneyTap Personal Loan लिए कौनसे दस्तावेजोकि जरुरत है? (MoneyTap Loan Documents)

अगर आप MoneyTap App से पर्सनल लोन लेना कहते हो तो आपको निचे दिए दस्तावेजोकि जरुरत होगी।

  • आपका आधार कार्ड ( Aadhar Card )
  • आपका पैनकार्ड ( Pan Card )
  • निवासी प्रमाण पत्र ( Address Proof )
  • App के जरिये खुद लिए हुवा Selfie
  • बैंक अकाउंट

बस आपको ऊपर दिए गए दस्तावेजोकि जरुरत पड़ेगी।

MoneyTap Personal Loan लेने के लिए क्या पात्रता आवश्यक है? (MoneyTap Loan Eligibility)

MoneyTap से लोन लेने के लिए आपको बस नीचे दिए गए पात्रताओं को पूरा करना है।

  • आप भारत के इस दिए गए क्षेत्रोंके रहिवासी होने चाहिए (Ahmedabad, Ambala, Anand, Aurangabad, Bengaluru, Bharuch, Bhopal, Bhubaneshwar, Chandigarh, Chennai, Coimbatore, Dehradun, Delhi, Erode, Faridabad, Gandhinagar, Greater Noida, Ghaziabad, Guntur, Gurgaon, Guwahati, Haridwar, Hyderabad, Indore, Jaipur, Jodhpur, Kochi, Kolhapur, Kolkata, Lucknow, Mangalore, Mohali, Mumbai, Mysore, Navi Mumbai, Nagpur, Nashik, Noida, Panchkula, Pune, Raipur, Rajkot, Salem, Secunderabad, Surat, Thane, Tirupati, Trichy, Vadodara, Vijayawada & Visakhapatnam. (अन्य क्षेत्रों में MoneyTap की सुविधा अणि बाकि है )
  • आपकी आयु २३ वर्ष या उससे अधिक और ५५ वर्ष या उस से कम की होनी चाहिए। 
  • आपका CIBIL score ७५० से ऊपर होना चाहिए।
  • आपकी महीने की आय या आमदनी कम से कम ३० हजार या उससे अधिक की होनी चाहिए।

आपको बस ऊपर दिए गए पात्रताओ को पूरा करना है।

MoneyTap App se personal loan kaise le? (MoneyTap Loan Apply)

दोस्तों अगर आप MoneyTap App se personal loan kaise le इस बारेमे जानना चाहते है तो आपको बस निचे दिए गए निर्देशोका पालन करना है।

  • सबसे पहले आपको MoneyTap की application को अपने मोबाइल फ़ोन में Google Play या App Store से डाउनलोड कर लेना है।
  • MoneyTap की मोबाइल application मोबाइल में डाउनलोड हो जाने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आयडी से application में रजिस्टर कर लेना है।
  • रजिस्टर कर लेने के बाद आपको दो ऑप्शंस दिखेंगे पहला Credit Line का और दूसरा Credit Card का आपको उसमे Credit Line वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • Credit Line वाले ऑप्शन को select कर लेने के बाद आपकी पात्रता चेक करने के लिए आपसे आपकी बेसिक जानकरी पूछी जाएगी उसे सहीसे भरके Check Eligibility वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • Check Eligibility पे क्लिक करने के बाद कंपनी आपकी पात्रता चेक करेगी अगर आप लोन लेने के लिए पात्र होंगे तो कंपनी आपको ३ हजार से लेके ५ लाख तक की Credit Line ऑफर करेगी।
  • अगर आप पात्र होते हो तो दी गई credit line के आधार पे आप आपको लागेवाली पर्याप्त लोन की राशि इस क्रेडिट लाइन से उठा सकते हो।

दोस्तों MoneyTap App se personal loan लेने के लिए आपको ऊपर दी गई प्रक्रिया को सहीसे फॉलो करना है।

MoneyTap Loan App से जुड़े कुछ अन्य सवाल:

MoneyTap Loan का Customer Care Number क्या है? (MoneyTap Custome Care Number)

दोस्तों MoneyTap का निर्धारित ऐसा कोई Customer Care Number नहीं है। अगर आपका कोई प्रश्न या आशंका MoneyTap Loan बारेमे होंगी तो आप उन्हें hello@moneytap.com मेल कर सकते है। वो आपके हर प्रश्न उत्तर मेल के माध्यम से देंगे।

MoneyTap Loan की foreclosure प्रक्रिया क्या है? (MoneyTap Loan Foreclosure Process )

MoneyTap loan की Foreclosure प्रक्रिया जानने के लिए आपको MoneyTap को hello@moneytap.com मेल करना होगा।

क्या MoneyTap लोन पे कोई अन्य चार्ज भी लेता है? (Other Charges Related To MoneyTap)

दोस्तों MoneyTap से जुड़े चार्जेज कुछ इस प्रकर है।

  • २% प्रोसेसिंग फीस + सर्विस चार्जेज।
  • ₹४९९ + सर्विस चार्जेज जो की आपकी Credit Line को सेटअप करनेके लिए लगते है।
  • अगर आप लोन चुकाने में देरी करते है तो आपको १५% चार्ज देना पड़ सकता है।

दोस्तों तो आज हम लोगोने MoneyTap Loan Apply करनेकी प्रोसेस को जाना।

तो दोस्तों आज हम लोगोने जाना की कैसे आप MoneyTap Loan Apply कर सकते है। अगर आपको भी MoneyTap App से पर्सनल लोन लेना है तो आप भी ऊपर दिए गए प्रक्रियाओं का पालन करके MoneyTap App से पर्सनल लोन ले सकते हो।

MoneyTap Loan Apply के लिए बस आपको उनकी कुछ ऊपर दिए गए पात्रता ओ का पालन करना होता है। अगर आप उन पात्रताओं पर खरे उतरते हो तो MoneyTap App से आप ₹३,०००/- से लेके ₹५ लाख तक का लोन ले सकते हो ।दोस्तों अगर आपको भी MoneyTap Loan Apply कैसे करना है इस जानकारी का फायदा हुवा है या आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे आपने दोस्तों या जरुरत मंद लोगोके साथ शेयर करना न भूले।

इसे भी पढ़े:


क्रिप्या इसे शेयर करे