Home Credit Personal Loan: तुरंत मिलेगा ५ लाख तक का पर्सनल लोन, बस ऐसे कर ऑनलाइन आवेदन

home credit personal loan
क्रिप्या इसे शेयर करे

Rate this post

Home Credit Personal Loan: दोस्तों अगर आपको पर्सनल लोन की जरुरत है और आप लोन लेने के लिए किसी जरिये की तलाश कर रहे हो तो आप बिलकुल सही जगह आए हो। आज के इस लेख हम लोग Home Credit कंपनी के पर्सनल लोन के बारे में आपसे जिक्र करने जा रहे है।

Home Credit जे जरिये आप आपको लगनेवाले लोन की छोटी मोटी जरूरतों आसानीसे पूरा करा सकते हो। यहाँ आप आपको लगनेवाले पर्सनल लोन से ले के घर के लिए जरुरी उपयोग की वस्तुओ के लिए भी लोन का आवेदन कर सकते है।

तो चलिए जानते है की कैसे आप Home Credit के जरिये आपको लगने वाले पर्सनल लोन का आवेदन है। साथ ही में हम लोग इस लोन से जुडी कुछ जरुरी चीजों को जानने की भी कोशिश करते है।

Home Credit क्या है ?

दोस्तों होम क्रेडिट यह एक बोहोत ही पुरानी फाइनेंस कंपनी जिसकी शुरुवात सन १९९७ में नेदरलैंड में हुई थी। यह कंपनी खर करके कंस्यूमर फाइनेंस में लोगो लोन मुहैया कराती है और ९ से अधिक देशो में सक्रिय रुप से कार्यरत है।

होम क्रेडिट पर्सनल लोन की विशेषताएं क्या है? | Home Credit Personal Loan Features

  • तुरंत लोन की स्वीकृति या अस्वीकृति
  • क्रेडिट स्कोर की जरुरत नहीं

होम क्रेडिट पर्सनल लोन से कितना लोन मिलता है? | Home Credit Personal Loan Amount

दोस्तों होम क्रेडिट आपको २ कैटेगरी में लोन देता है जो की एक नए उपभोगता के लिए है और दूसरा जो की पुराने उपभोग्ताओ के लिए है।

अगर आप होम क्रेडिट के पुराने उपभोगता है तो आप होम क्रेडिट से १० हजार से लेके ५ लाख तक के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

अगर आप कंपनी के नए उपभोगता है तो आप होम क्रेडिट से २५ हजार से लेके २ लाख तक के पर्सनल लोन का आवेदन सकते है।

होम क्रेडिट पर्सनल लोन का भुगतान समय क्या है? | Home Credit Personal Loan Repayment Time

अगर आप होम क्रेडिट के पुराने उपभोगता हो तो कंपनी आपको लोन को चुकता करने के लिए ९ माह से लेकर ६० महा याने ९ महीने से लेकर ५ साल तक का समय अवधि देती है।

लेकिंग अगर आप कंपनी के नए उपभोगता हो तो कंपनी आपको ६ माह से लेकर ४८ माह तक लोन के भुगतान के लिए देती है याने आपको ६ महीने से लेकर ४ साल का समय लोन के भुगतान के लिए कंपनी से मिल सकता है।

होम क्रेडिट पर्सनल लोन का ब्याज क्या है? | Home Credit Personal Loan Interest Rate

आपके द्वारा लिए गए लोन पर होम क्रेडिट के तरफ से जो ब्याज लगेगा वह आपके लोन के जोखिम अवमूल्यन पे निर्भर करता है।

सामान्यतः होम क्रेडिट से लिए गए लोन पर उनके प्रकार और जोखिम अवमूल्यन पर आपको २४% से लेके ५६.५% का ब्याज दर देना पद सकता है।

होम क्रेडिट पर्सनल लोन की पात्रता क्या है? | Home Credit Personal Loan Eligibility

होम क्रेडिट से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने हेतु आपको निचे दिए गए पात्रताओ का पालन करना होगा।

  • आप भारत के नागरिक होना जरुरी है।
  • आप एक वेतनभोगी या सेल्फ एम्प्लॉयड होना जरुरी है।
  • आप की उम्र १९ साल से लेके ६८ साल के बीच में होना जरुरी है
  • आपके पास एक चालू सेविंग अकाउंट का खाता होना जरुरी है।
  • आपकी कम से कम महीने की इनकम १५००० या उससे अधिक की होना जरुरी है

बस आपको लोन लेने के लिए इन पात्रताओं को पूरा करना है।

होम क्रेडिट पर्सनल लोन के लिए कौनसे दस्तावेज़ जरुरी है? | Home Credit Personal Loan Documents Requirement

होम क्रेडिट से पर्सनल लोन का आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजोक की जरुरत पड़ेगी।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • इनकम प्रूफ
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

आवेदन करने के लिए आपको बस दिए गए दस्तावेजों की जरुरत है।

होम क्रेडिट पर्सनल लोन अप्लाई कैसेकरे ? | Home Credit Personal Loan Apply 2022

दोस्तों अगर आप होम क्रेडिट से पर्सनल लोन (Home Credit Personal Loan) के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए निर्देशों का पालन करके लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले होम क्रेडिट की वेबसाइट पर जाये
  • होम पेज पर अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करे।
  • आपके सामने आवेदन का लोन के प्रकर का एक पेज खुलेगा।
  • उसमे पर्सनल लोन के लिंक पर क्लिक करे।
  • फिर आपको पैन कार्ड से लिंक आपका मोबाइल नंबर डाल के OTP वेरीफाई करे।
  • मोबाइल वेरिफिकेशन के बाद आपके सामने आपकी पर्सनल डिटेल डालने का पेज खुलेगा।
  • आपकी सारी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, पता, जन्म तिथि आदि सहीसे भरके फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • फिर आपको आपके दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।
  • जरुरत के हिसाब से आपको आपके सारे बताये गए दस्तावेज जोड़ कर अपलोड कर देना है।
  • सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी आपके आवेदन की ऑनलाइन ही आपके आवेदन का सत्यापन करेगी।
  • इस सत्यापन की प्रक्रिया में अगर आपका आवेदन स्वीकृत होता है तो कंपनी आपके दिए गए बैंक अकाउंट में १ दिन के भीतर पैसे ट्रांसफर कर देगी।
  • अगर आप का आवेदन अस्वीकृत होता है तो कंपनी में पुनः आप २ माह के बाद ही पुनः आवेदन कर सकते है।

इस तरह से आप होम क्रेडिट के वेबसाइट जिरए पर्सनल लोन के लिए आवेदन सकते है।

अगर आप चाहे तो होम क्रेडिट के मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये भी पर्सनल लोन का आवेदन कर सकते है। बस आपको आवेदन करने लिए होम क्रेडिट की मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है और बाकि प्रकिया सब ऊपर दिए गए तरीके से ही फॉलो करना है।

ऊपर दिए गए दोनों में से किसी भी एक प्रकार से होम क्रेडिट पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

होम क्रेडिट पर्सनल लोन कैलकुलेटर | Home Credit Personal Loan Calculator

दोस्तों अगर आप आपके द्वारा होम क्रेडिट से लिए गए लोन की EMI और उसपे लगनेवाले ब्याज को कैलकुलेट करना चाहते हो तो आप नीचे गए लिंक के जरिये यह कर सकते हो।

Home Credit Personal Loan Calculator

Home Credit Personal Loan से जुड़े FAQ

होम क्रेडिट पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट क्या रहेगा ?

दोस्तों अगर आप होम क्रेडिट (Home Credit) के जरिये अगर पर्सनल लोन का आवेदन कर रहे हो तो यह कंपनी आपके वित्तीय अवमूल्यन के आधार पर आपसे सालाना २४% से लेके ५६.५% तक का ब्याज ले सकती है।
लोन पर लगने वाला ब्याज का दर यह आपके लिए काम रहेगा या ज्यादा यह कंपनी आपके वित्तीय जोखिम पर तय करेगी।

होम क्रेडिट (Home Credit) लिए गए लोन की चुकौती के लिए कितना समय देता है?

दोस्तों अगर आप होम क्रेडिट (Home Credit) से पर्सनल लोन लेने के बारेमे सोच रहे हो तो ब्याह कंपनी आपको लिए गये लोन की राशि अनुसार अगर आप पुराने उपभोगता हो तो ९ माह से लेकर ५ साल तक का समय और यदि आप नए उपभोगता हो तो ६ माह से लेकर ४ साल तक का समय चुकौती के लिए देती है।

होम क्रेडिट पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

दोस्तों अगर आपको होम क्रेडिट (Home Credit) के लोन से जुडी प्रकार की शिकायत है या किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप उनको उनके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके उस जानकारी या शिकायत को दर्ज कर सकते है।
होम क्रेडिट (Home Credit) कस्टमर केयर नंबर :- +91 – 124 – 662 – 8888

होम क्रेडिट (Home Credit) कस्टमर केयर ईमेल :- care@homecredit.co.in

होम क्रेडिट (Home Credit) के लोन की डिटेल्स कैसे चेक करे?

दोस्तों अगर आप आपके द्वारा होम क्रेडिट (Home Credit) से लिए गए लोन की जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो आप या तो उनके मोबाइल आप्लिकेशन के जिरए या उनके ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर द्वारा लॉगिन करके उस लोन की जानकरी प्राप्त कर सकते है।

होम क्रेडिट (Home Credit) से कितना लोन मिलेगा ?

अगर आप होम क्रेडिट के द्वारा पर्सनल लोन का करना चाहते है तो आप उनसे ५ लाख तक के पर्सनल लोन के लिए आवेदन सकते है। वही अगर आप नए उपभोगता है और आपने कभी होम क्रेडिट से लोन का आवेदन नहीं किया है तो आप होम क्रेडिट से २ लाख तक का ही लोन का आवेदन कर सकते है।

होम क्रेडिट (Home Credit) का ऑफिस एड्रेस क्या है ?

होम क्रेडिट (Home Credit) का ऑफिस एड्रेस उनकी वेबसाइट पर कुछ इस प्रक्रार निम्नलिखित है।
Home Credit India Finance Private Limited
DLF Infinity Towers, Tower C, 3rd Floor, DLF Cyber City Phase II, Gurgaon-122002, India

निष्कर्ष :

दोस्तों आज के इस लेख में हम लोगो ने होम क्रेडिट के पर्सनल लोन (Home Credit Personal Loan) से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। जिसमे हम लोगो ने होम क्रेडिट के पर्सनल लोन (Home Credit Personal Loan) के तहत मिलनेवाली राशि, उसपर लगनेवला ब्याज, लगनेवाले दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में जाना और समझा।

अगर आप को होम क्रेडिट के पर्सनल लोन (Home Credit Personal Loan) के लिए आवेदन करना चाहते आप ऊपर दिए गए तरीके से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

अगर आपको इस लेख में साँझा जानकारिया अच्छी लगी तो आपका परामर्श हमे अपने कमेंट के माध्यम से साँझा करना न भूले और इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे।

अन्य पढ़े :-


क्रिप्या इसे शेयर करे