Tata Capital Personal Loan Apply : दोस्तों आज हम इस लेख में Tata Capital Personal Loan के बारेमे जानेंगे। Tata Capital यह एक ऐसा प्लॅटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल करके आप आपको लगनेवाली किसी भी लोन की जरुरत को पूरा कर सकते है। चाहे शादी हो या बच्चो की पढाई, छोटा मोटा घर का रिपेयर का खर्च हो या हॉस्पिटल के खर्चे इस सभी चीजों के लिए Tata Capital Personal Loan आपके काम की चीज़ है। इस पर्सनल लोन के माध्यम से आप ३५ लाख के धन राशि का ऋण आप टाटा कैपिटल से ले सकते है।
Tata Capital की मदत से आप Personal Loan के लिए कैसे आवेदन कर सकते है, इसके लिए आपको पास कौनसे दस्तावेज होने जरुरी है और पर्सनल लोन की पात्रता शर्ते क्या है इन सभी चीजों के बारेमे आज हम इस लेख में विस्तार से जानेंगे।
Tata Capital क्या है?
दोस्तों Tata Capital यह Tata ग्रुप के द्वारा चलाई जानेवाली भारत की एक बड़ी NBFC है जो की अपने विविध फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स के द्वारा लोगोंको लोन देनेका काम करती है। टाटा Capital की शुरुवात भारत में लगभग २००७ में हुई थी। Tata Capital अपने विविध फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स जैसे की होम लोन, बिज़नेस लोन, पर्सनल लोन इत्यादि के जरिये लोगोको लोन प्रदान करता है।
Tata Capital Personal Loan की विशेषताएं क्या है? Features of Tata Capital Personal Loan
Tata Capital Personal Loan की विशेषताएं कुछ इस प्रकार है
- आपको ३५ लाख तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।
- लोन लेने के लिए कोई सिक्योरिटी, गरंटी या कोलेट्रल की जरुरत नहीं है।
- लोन लेने के लिए आपको कम से कम दस्तावेज लगेंगे
- लोन के प्री-पैमेंट पर आपको कोई एक्स्ट्रा चार्जेज देने की जरुरत नहीं है।
- आवेदन करनेकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है।
- कम से कम ब्याजदर
बस यही कुछ टाटा कैपिटल पर्सनल लोन की विशेषताएं है।
Tata Capital Personal Loan कितने राशि तक का मिलता है?
दोस्तों अगर आप Tata Capital से Personal Loan अप्लाई करना चाहते है तो सबसे पहले आपको Tata Capital से किनते राशि तक का ऋण उपलब्ध हो सकता है यह जानन बेहद जरुरी है।
अगर आप Tata Capital Personal Loan के पात्रता श्रेणीयो को पूरा करते होऔर आप लोन लेने के लिए पात्र हो तो Tata Capital के तरफ से आपको कम से कम ७५ हजार से लेके ज्यादा से ज्यादा ३५ लाख तक का पर्सनल लोन मुहैया हो सकता है।
Tata Capital Personal Loan कितने समय के लिए मिलता है?
दोस्तों अगर आप Tata Capital Personal Loan ले रहे हो तो आपको यह भी जानना बेहज जरुरी की आपको ली गई लोन की राशि के पुनर्भुगतान के लिए आपको कितना समय मिल सकता है।
अगर हम Tata Capital Personal Loan की बात करे तो लिए गए लोन की राशि अनुसार कंपनी आपको उसके पुनर्भुगतान के लिए कम से कम १२ से लेके ७२ महीने तक का समय देती है जो की आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि पर निर्भर करता है।
Tata Capital Personal Loan का ब्याज दर क्या है? Tata Capital Personal Loan Interest Rate
दोस्तों किसी भी बैंक या NBFC से लोन लेने से पहले हमे लिए गए लोन की राशि पर लगनेवाले ब्याज दर को जानना बेहद जरुरी है।
अगर यहाँ हम Tata Capital Personal Loan की बात करे तो आपकी पात्रता अनुसार और आपके CIBIL Score, Credit History के अनुसार कंपनी आपसे ब्याज ले सकती है जोकि कम से कम १०.९९% से शुरू होकर सालाना कितना रहेगा यह निर्णय कंपनी करेगी।
Tata Capital Personal Loan की पात्रता क्या है? Tata Capital Personal Loan Eligibility Criteria
दोस्तों Tata Capital Personal Loan लेने के लिए आपको निचे दुए गए पात्रता शर्तोको पूरा करना होगा
- आप भारत के नागरिक होना जरुरी है।
- आपकी आयु कम से कम २२ वर्ष या उसे अधिक और ५८ वर्ष या उससे कम की होनी जरुरी है।
- आपकी कुल मासिक आय कम से कम १५ हजार या उससे अधिक की होनी चाहिए।
- आपके पास कम से कम १ साल का किसी काम का अनुभव होना जरुरी है
- आपका CIBIL Score ७५० या उससे अधिक का होना जरुरी है।
बस आपको ऊपर दिए गए पात्रता शर्तोको पूरा करना है।
Tata Capital Personal Loan के लिए कोनसे दस्तावेज जरुरी है? Documents Required for Tata Capital Personal loan
दोस्तों Tata Capital Personal Loan लेने निचे दिए गए कुछ जरुरी दस्तावेज लगेंगे।
- आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आयडी/ ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक फोटो आइडेंटिटी
- एड्रेस प्रूफ
- पिछले ६ महीने का बैंक स्टेटमेंट
- पिछले ३ महीने की सैलरी स्लिप
- आप पिछले १ साल से अधिक जिस कंपनी में काम कर रहे हो वह का एम्प्लॉयमेंट सर्टिफिकेट
बस आपको ऊपर दिए गए कुछ जरुरी दस्तावेज लगेंगे
Tata Capital Personal Loan Kaise Le? how to Apply Tata Capital Personal Loan
दोस्तों टाटा कैपिटल का पर्सनल लोन आप दो तरीकेसे ले सकते हो एक ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन
Personal Loan ऑफलाइन लेने के लिए :
- टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए आवेदन करनेके लिए सबसे पहले अपनी नजदीकी Tata Capital की शाखा में जाएँ।
- शाखा में जाने के बाद आपके टाटा कैपिटल के पर्सनल लोन आवेदन और आवश्यक दस्तावेज शाखा में जमा कराए।
- अगर आपको टाटा कैपिटल के शाखा में जाना मुमकिन न हो तो आप फोन कॉल पर टाटा कैपिटल के प्रतिनिधि से भी संपर्क कर सकते हैं।
- टाटा कैपिटल के ऑफलाइन ऋण एप्लिकेशन को संसाधित होने में कुछ व्यावसायिक दिन लग सकते हैं
Personal Loan ऑनलाइन लेने के लिए :
- टाटा कैपिटल के पर्सनल लोन के ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको www.tatacapital.com इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- टाटा कैपिटल की वेबसाइट के होम पेज पर आपको पर्सनल लोन वाला ऑप्शन दिखेगा उस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने टाटा कैपिटल के पर्सनल लोन का पेज खुलेगा। इसमें पर्सनल लोन के बारे में सारी डिटेल्स पढ़के अप्लाई वाले ऑप्शन में क्लिक करेने बाद आप लोन लेने प्रकिया शुरू कर सकते है।
- Apply Now बटन पर क्लिक करनेके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- उस पेज में न्यू यूजर टैब के अंदर आपको आपकी बेसिक जानकारी जैसे की आपका मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, आपका नाम, आपका पिनकोड, इत्यादि सारी जानकारी सहीसे भर देनी है और NEXT Button पर क्लिक कर देना है।
- Next बटन पर क्लीक कर देने के बाद आपके सामने एक और फॉर्म खुलेगा जहा आपको आपकी नौकरी से जुडी कुछ जानकारी भरनी है।
- जानकारी भर देने के बाद आपको Submit बटन पर क्लीक देना है।
- Submit बटन पर क्लिक करनेके बाद आपका फॉर्म टाटा कैपिटल के लोन ऑफिसर्स को चला जायेगा फिर और आपको कुछ ही दिनोमे उनके तरफ से लोन की पूरी प्रक्रिया करने के लिए वो आपको गाइड करेंगे।
- इस सब प्रोसेस में जब आपकी लोन पात्रता ( loan eligibility ) चेक हो जाएगी उस के बाद आपको आवश्यक डोक्युमेंट को देना है।
- उसके बाद, लोन ऑफिसर आपके लोन के आवेदन को verified करते हैं और कागजात जमा करते हैं।
- फिर आपके लोन के आवेदन Approval होने पर आपकी लोन स्वीकृत हो जाएगी, और कुछ ही दिनों में सीधे आपकेदिए गए बैंक के खाते ( Bank Account ) में लोन की राशि भेज दी जाएँगी।
दोस्तों तो आज हम लोगो ने इस लेख में सीखा की कैसे आप टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है और ३५ आँख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है।
अगर आपको भी टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन उठाना है तो आपको बस ऊपर दिए गए प्रक्रियाओ का पालन करना है।
दोस्तों अगर आपको यह लेख अच्छा लगा या इस लेख से आपको फायदा हुवा तो इसे अपने दोस्तोंके साथ शेयर करना न भूले।
अन्य पढ़े:-
- PhonePe Loan Kiase Milta hai
- InstaMoney Personal Loan Kaise Le
- Rufilo App se Loan Kaise Le
- Bandhan Bank Se Personal Loan Kaise Le
- IndusInd Bank Se Personal Loan Kaise Le
- Paytm Se Personal Loan Kaise Le
- Aadhar Card Se Personal Loan Kaise Le
- PaySence se loan apply kaise kare
- Money View Se Instant Personal Loan Kaise Le
- Punjab National Bank (PNB) Personal Loan Kaise
- Tata Capital Personal Loan Apply
- १२% Club App BharatPe Review
- RBI Approved Loan App List
- Instant loan for students