आधार कार्ड से लोन कैसे मिलता है? | Aadhar Card Par Loan Apply 2023

Aadhar Card se Loan
क्रिप्या इसे शेयर करे

3.3/5 – (22 votes)

Aadhar Card Par Loan – Aadhar card se loan kaise le : हेलो दोस्तो। आज हम इस लेख में Aadhar Card se Loan Kaise Le या aadhar card se loan kaise lete hain इस बारेमे जानेंगे | जी हाँ दोस्तों आपने सही पढ़ा Loan और वो भी आपके Aadhar Card का उपयोग करके |

दोस्तों आपको तो पता ही होगा की आज कल Aadhar Card हमारे लिए कितना जरुरी हो गया है। चाहे आपको सिमकार्ड लेना हो, या किसी बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, चाहे वो सरकारी काम हो, या प्राइवेट काम हो हर चीज़ के लिए आपको Aadhar Card की जरुरत पड़ती ही है।

जबसे यह Aadhar Card आ गया है आपकी सारा निजी जानकारी सरकार के पास चली गई है। इसी निजी जानकारी से व्यक्तिकी पहचान करके आपके सारे काम Aadhar Card के जरिये हो जाते है।

वैसेही इसी निजी जानकारी का उपयोग करके बैंक वाले आपको Loan भी मुहैया कराते है | और इसके लिए आपको कोई अन्य ज्यादा के दस्तावेज भी नहीं जोड़ने पड़ते । अगर आपको भी आपके Aadhar Card par Loan लेना है तो यह लेख आपके लिए बेहत ही फायदेमंद होगा। 

तो चलिए जानते है की आप आपके Aadhar Card se Loan Kaise le सकते है.

Aadhar Card Loan क्या है? (What is Aadhar Card Loan?)

Aadhar Card se Loan आपको Aadhar Housing से आपकेAadhar Card के ऊपर मिलने वाला लोन है।  इस लोन को लेने के लिए आपको की अन्य लोन की तरह ज्यादा दस्तावेज़ पेश नहीं करने पड़ते। सिर्फ आपका Aadhar Card, Pan Card और आपका राष्ट्रीयकृत बैंक अकाउंट बस इन तीन चीज़ो की जरुरत पड़ती है।

Aadhar Card se Loan Kaise Milta Hain?

आप लोगोको तो पता ही है की आज कल Aadhar Card हर एक छोटे से छोटे काम के लिए कितना जरुरी हो गया है। आपके Aadhar Card नंबर पर आपकी सारी निजी जानकारी उपलब्ध होती है यहा तक की आपके बैंक में कितना पैसा है ये भी आप अपने Aadhar Card से पता हो सकता है। इसी Aadhar Card पर बोहोत सारी लोन देनेवाली कंपनिया आपके निजी जानकारी की जांच पड़ताल करके आपको अपने Aadhar Card par Loan मुवैया कराती है। अब तो आपको पता चल ही गया होगा की आपका Aadhar Card आपके लिए कितना बेशक़ीमती है।

Aadhar Card se Loan के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे? (Aadhar Card Loan Document Requirement)

Aadhar Card se Loan kaise milega इस जानकारी को जानने से पहले आपको इस लोन के लेने के लिए लगने वाले कुछ जरुरी दस्तावेजोके बारेमे जानना जरुरी है । Aadhar Card par loan lene के लिए लगनेवाले जरुरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार है।

  • आपका आधार कार्ड  (Aadhar Card)
  • आपका पैन कार्ड (Pan Card)
  • किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता (Nationalized Bank Account)

बस यह तीन जरुरी दस्तावेज आपके पास होना जरुरी है।

Aadhar Card par Loan कितनी राशि तक मिलता है? (Aadhar Card Loan Amount)

Aadhar Card पर आप ज्यादा से ज्यादा १ करोड़ तक का ऋण राशि उठा सकते है | यहाँ ऋण राशि कितनी रहेगी यह आपकी आय और आपके ऋण चुकाने की सक्षमता के ऊपर निर्भर करता।

Aadhar Card se Loan लेने की पात्रता क्या है? (Aadhar Card Loan eligibility)

ऊपर दिए गए दस्तावेजोके साथ आपको Aadhar Card se Loan लेने के लिए कुछ पात्रताओं का पालन भी करना पड़ता है। चलिये देखते है की Aadhar Card par Loan लेने के लिए आपको कोनसी पात्रताओं का पालन करना होगा। 

  • आपको सबसे पहले भारत का नागरिक होना जरुरी है। 
  • आपकी आयु १८ वर्ष से अधिक होनी चाहिए 
  • आपके पास अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आयडी होना चाहिए 
  • आपने पहले से किसी और जगह या बैंक से लोन न लिया हो 
  • आवेदनकर्ता के पास Aadhar Card, Pan Card और राष्ट्रीयकृत बैंक में आकउंट होना जरुरी 
  • आपका CIBIL Score ७००+ होना जरुरी है 
  • व्यक्ति अपना लोन चुकाने में सक्षम होना चाहिए 

बस Aadhar Card se Loan लेने के लिए आपको ऊपर दी गई पात्रता की पूर्ति करनी है।

Aadhar Card par Loan का ब्याज दर क्या है? (Aadhar Card Loan Interest Rate)

Aadhar Card se Loan पर आप को नुन्यतम ११% का ब्याज दर आकारा जाता है। बाजार में मौजुद अन्य किसी लोन की तुलनाओं में यह ब्याज दर बोहोत काम है |

Aadhar Card se Loan Kaise le?

अबतक हम लोगोने Aadhar Card Pe Loan से सम्बंधित जरुरी जानकारिओंको जाना। अब हम देखेंगे की आखिर आप Aadhar Card se Loan के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है और इसके लिए आपको कोनसी प्रक्रिया फॉलो करनी पड़ेगी। तो चलिए जानते है। 

Aadhar Card se Loan लेनेकी प्रक्रिया बोहोत ही आसान है। आपको सिर्फ निचे दिए गए प्रक्रीयाओ का पालन करना है ।

  • Aadhar card par loan लेने के लिए सबसे पहले आपको aadharhousing.com वेबसाइट पर जाना है। 
  • Aadhar housing के मुख्य पृष्ठ पर आपको कई सारे पर्याय दिखेंगे उनमेसे आपको I want to apply पर्याय पर जाना है । 
  • I want to apply पर्याय पर जाके आपको जिस भी तरीके का लोन चाहिए उस पर्याय का चुनाव करना है।
  • उसके बाद आपको निचे दिखाए गए प्रकार (Apply for Loan) का एक फॉर्म खुलेगा। उस फॉर्म में आपको आपकी सारी जानकारी सही तरीके से भर देनी है। 
Aadhar Card se Loan Kaise le
im
  • इस फॉर्म में आपको आपका नाम, आपका मोबाइल नंबर, आपका ईमेल, आपका लैंडलाइन नंबर, आपकी जन्म तिथि, आप किस राज्य में रहते है, आपका नजदीकी आधार केंद्र, आपका एरिया पिनकोड, आपक क्या काम करते है, आप किस लिए लोन लेना चाहते है, आपकी लोन राशि, आपकी मासिक आय तथा आप किस समय फ़ोन मुलाखत के लिए खाली है यह सब जानकारी सही से भर देनी है । 
  • सब जानकारी सही से भर देने के बाद आपको एक टिक मार्क वाला बॉक्स दिखेगा उसे टिक मार्क कर दीजिये। 
  • उसके बाद आपकी सारी जानकारी पुनः एक बार सही से जांच के सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिये। 
  • आपके लोन के आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट करनेके बाद कुछ दिनो मे आपको आधार हाउसिंग कंपनी के तरफ से फ़ोन कॉल आएगा और आपकी नजदीकी आधार होउसिंग केंद्र में मुलाखत का समय लेगा।  
  • फिर आपको आपके सारे बताये गए दस्तावेजोको लेकर उनके आधार केंद्र को भेट देना है। जहा वो आपके जस्तावेजोकि जांच परख करेंगे। साथ ही में आप लोन चुकानेमें  सक्षम हो या नहीं ये भी देखा जायेगा।
  • इन सब प्रक्रियाओं का सफलता पूर्वक पूरा होनेके बाद आपकी लोन की राशि कुछ ही दिनों में आपके अकाउंट में भेज दी जाएगी.

Aadhar card se personal loan से जुड़े कुछ प्रश्न :

आधार कार्ड पर कितना लोन मिलेगा?

अगर आप आधार कार्ड पर पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपके Credit Score और Credit History के ऊपर आपको ज्यादा से ज्यादा एक करोड़ तक का पर्सनल लोन आधार हाउसिंग के तरफ मिल सकता है

आधार कार्ड से लोन कैसे मिलता है?

दोस्तों अगर आप आधार कार्ड पर पर्सनल लोन कैसे लेना है इस प्रक्रिया को पूरा जानना चाहते है तो आप इस लिंक पर क्लिक करे :- आधार कार्ड पर्सनल लोन लेने से जुडी प्रक्रिया

आधार कार्ड पर कौनसी बैंक लोन देती है ?

दोस्तों आधार कार्ड पर बैंक तथा NBFC (गैर वित्तीय संस्था) दोनों पर्सनल लोन प्रदान कराती है। आज हमने इस लेख में ऐसीही एक NBFC (गैर वित्तीय संस्था) जिसका नाम आधार हाउसिंग है उसके बारेमे बताया है।

आधार कार्ड से कितने रुपए तक का लोन मिल सकता है ?

दोस्तों अगर आप आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपके Credit Score और Credit History के ऊपर आपको कम से काम १ लाख से लेके ज्यादा से ज्यादा एक करोड़ तक का पर्सनल लोन आधार हाउसिंग के तरफ मिल सकता है

तो दोस्तों आज हम लोगोने जाना की कैसे आप आपके Aadhar Card se Loan kaise le सकते है या Aadhar Card se Loan kaise milta hain । अगर आपको भी अपने Aadhar Card se Loan लेना है तो आपको सिर्फ ऊपर दिए गए प्रक्रिया ओं का पालन करना है।

में आशा करता हु की इस लेख में Aadhar Card se loan kaise milta hain या Aadhar Card se loan kaise le से जुड़े सारे पश्नोंका उत्तर आपको मिल गया होगा।

लोन लेने के लिए आपको ऊपर दिए गए सभी प्रक्रिया ओं का पालन करते हो और आप लोन चुकाने के लिए भी सक्षम हो तो आपको आपके Aadhar Card के ऊपर आसानीसे लोन मिल जायेगा। यदि आप लोन चुकाने को सक्षम नहीं हो तो आपको Loan मिलने मे दिक्कत आ सकती है।

दोस्तों अगर आपको Aadhar Card se Loan kaise le या aadhar card par loan kaise milega यह लेख अच्छा लगा तो इसे सोशल मीडिया पे शेयर करना न भूले | न जाने आपके शेयर करनेसे किस जरुरत मंद को इस लेख का फायदा हो जाये। 

अन्य पढ़े :-


क्रिप्या इसे शेयर करे