Money View से पर्सनल लोन कैसे ले? | Money View Personal Loan Apply Online 2023

Money View Personal Loan Apply Online
क्रिप्या इसे शेयर करे

Rate this post

Money View Personal Loan Apply Online: दोस्तों अगर कोई आप से पूछे की आप पैसा क्यों कमा रहे हो तो आप क्या जवाब देंगे।

मै जानता हु की आपमें से ज्यादातर लोग कहेंगे की अपना और अपने परिवार की जरूरते पूरा करने के लिए । या अपने साथ साथ अपने परिवार का भविष्य अच्छा बनाने के लिए ।

मतलब आप यह मानते हो की पैसे की जरुरत हर किसीको है और उसे संजोके रखा भी जरुरी है। 

जहा इस महंगाई के जमाने मे हमारे खर्चे हर दिन बढ़ते जा रहे है और आमदनी लगभग न के बराबर होती जा रही है। वहा पैसोको संजोके रखना कितना जरुरी है यह बात आप भी जानते हो।

अगर आप सिंगल हो तो जैसे तैसे जुगाड़ करके चल जाता है। पर अगर आप शादीशुदा हो तो बीवी का खर्चा, बच्चोका खर्चा, घरकी जरूरतों का खर्चा और न जाने खर्चो की और कितनी लम्बी लिस्ट है तो। 

चाहे आप कितना भी बचा लो पर कभी न कभी बचाया हुवा कम पड़के पैसे की और जरुरत तो आन पड़ती ही है।

ऐसेमे आप अपना दुखड़ा किसको सुनाये। अगर दोस्त से मदत मांगे तो उसका भी वैसा ही हल है, रिश्तेदार के पास जाये तो उनकी अलग ही कहानी है और बैंक के पास जाये तो दस्तावेजोका लंबा कठ्ठा चिठ्ठा। आखिर पैसे मांगे तो मांगे किस्से।

तो दोस्तों इसी समस्या का समाधान लेके आज में आया हु। उस समाधान का नाम है Money View Loan।

जी हाँ Money View Loan जो आपको बिना किसी ज्यादा दस्तावेजोके झटपट लोन दिलानेका काम करके आपकी पैसोंकी तकलीफो को दूर करता है।

तो चलिए जानते है की आखिर ये Money View Loan app क्या है, और आप Money View personal loan apply online करके उसका फायदा अपने लिए कैसे उठा सकते है।

Money View Loan App क्या है?

Money View Loan app एक RBI (Reserve Bank of India) द्वारा Registered NBFC (Non-Banking Financial Company) संस्था है जो अपने Mobile app के जरिये आपको Instant Personal Loan दिलनेमे मदत करती है। इस Mobile Application के जरिये अब तक करीब १ करोड़ से ज्यादा लोग लोन के लिए आवेदन कर चुके है। 

Money View से कितने तक का लोन मिलेगा ?

दोस्तों किसी भी Mobile Application से लोन के लिए आवेदन करने से पहले यह जानना जरुरी है वो संस्था आपको कितने राशि तक का लोन दे रही है। 

आम तोर पर आपको मिलने वाली लोन की राशि कई सारी चीजों पर निर्भर करती है। जैसे की आपका CIBIL Score, आपकी आय इत्यादि.।

अगर आप Money View app se personal loan के लिए आवेदन कर रहे हो तो जान लो की इस mobile app से आप कम से कम ₹ १०००० और ज्यादा से ज्यादा ₹ ५ लाख तक की लोन राशि उठा सकते हो। आपको कितने राशि तक का लोन मिलेगी यह बात आपको आपके दस्तावेजोके Online Verification के बाद पता चलेगी। 

Money View से कितने समय तक का लोन मिलेगा ?

दोस्तों अगर आप किसी Mobile Application या किसी संस्था से लोन उठा रहे हो तो आपको यह बात भी जानना जरुरी है आपको उस लिए गए लोन की राशि को चुकाने मे कितने दिन का समय मिलने वाला है। 

अगर हम Money View app से लिए गए पर्सनल लोन की बात करे तो कंपनी आपको आपकी लोन की राशि चुकाने के लिए कम से कम ३ महीने और ज्यादा से ज्यादा ५ साल का समय देती है। आपको ज्यादा से ज्यादा कितने महिनो का समय मिलेगा यहाँ बात आपकी लोन की राशि के ऊपर निर्भर करता है। 

Money View Personal Loan पर कितना ब्याज लगेगा ?

दोस्तों अगर में किसी भी लोन या Mobile application की बार करू तो आपको यह बात जरूर ध्यान में रखनी है की लोन लेते वक़्त वह संस्था या Mobile app आपसे लिए गई लोन राशि पर कितना ब्याज ले रही है।

अगर आप Money View app se personal loan ले रहे हो तो कंपनी आपसे कम से कम सालाना १६% और ज्यादा से ज्यादा ३९% ब्याज लेगी। आप से लिया जाने वाला ब्याज दर आप के सिबिल स्कोर और आपके Risk Profile के आधार पर निर्धारित होगा। 

Money View Personal Loan के लिए कौनसे दस्तावेज जरुरी है ?

अगर आप Money View se personal loan लेना चाहते हो तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजोकि जरुरत होगी। 

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • निवासी प्रमाण पत्र (Address proof)
  • ६ महिनोका बैंक स्टेटमेंट (6 Month Bank Statement)
  • सैलरी स्लिप या इनकम टैक्स रिटर्न (Salary Slip or ITR)

बस आपको इन ५ चीजों की जरुरत लोन लेते वक़्त लगेगी 

Money View Loan App से लोन लेने के लिए क्या पात्रता आवश्यक है ?

Money View se personal loan लेते वक़्त आपको बस कुछ जरुरी पात्रताओं को पूरा करना है। जो की निचे निम्नलिखित की गई है। 

  • आप भारत के निवासी होने चाहिए। 
  • आपकी उम्र २१ साल या उससे अधिक और ५७ साल या उससे कम होनी चाहिए। 
  • आप salaried या self-employed होने चाहिए। 
  • आपकी मासिक आय ₹ १५००० से ज्यादा होनी चाहिए। 
  • आपकी मासिक आय आपके बैंक आकउंट में जमा होनी चाहिए। 
  • आपका CIBIL Score ६५० या उससे ज्यादा होना चाहिए। 

बस लोन लेते वक़्त आपको इन पात्रता शर्तोको पूरा करना है।

Money View Personal Loan कौन ले सकता है ?

Money View app से भारत का कोई भी नागरिक पर्सनल लोन ले सकता है बस शर्त इतनी है की आपके पास लोन चुकाने का कमाई जरिया होना चाहिए। 

Money View Personal Loan Apply Online कैसे करे ?

Money View app se personal loan लेने से जुडी सारी जरुरी बातोंको आपने ऊपर जान लिया। तो चलिए अब देखते है की आपक Money View Loan के लिए कैसे आवेदन कर सकते है। 

  • सबसे पहले आपको Money View app को Google Play Store से Download कर लेना है। 
  • Application Download हो जाने के बाद आपको उसमे आपने ईमेल आयडी या मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है। 
  • रजिस्टर कर लेने के बाद कंपनी आपके लोन की पात्रता जाँच के लिए आपसे आपकी कुछ जरुरी बुनियादी जानकारी मांगी जाएगी। जैसे की आपका नाम, आप कौन सा काम करते हो, आपके  काम के बारे में जानकारी इत्यादि.। आपको वो सारी जरुरी जानकारी सहीसे भर के Submit कर देनी है। 
  • आपकी जरुरी जानकारी Submit कर देने के बाद आपके जानकारी के आधार पर कंपनी आपको लोन का ऑफर दिखाएगी। जिसमे आपको आपके जरुरत के हिसाब से लोन की राशि का और उसे चुकाने का समय निर्धारित करना है।
  • उसके बाद आपको आपके दस्तावेजोको Application में जोड़ देना है। जैसे की आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि.।
  • सारे दस्तावेज जोड़ देने के बाद आपको आपके बैंक अकाउंट की जानकारी भी जोड़ देनी है। उसके बाद आपको आपकी लोन के आवेदन को Submit कर देना है। 
  • आवेदन हो जाने के बाद आपकी लोन की अर्जी कंपनी के पास जाएगी। जिसे समीक्षा करने मे कपनी कुछ समय लेगी।
  • आपकी लोन की अर्जी की समीक्षा कर लेने के बाद अगर आपका आवेदन स्वीकृत किया जाता है तो कंपनी तुरंत आपके आकउंट में आपकी लोन की राशि transfer कर देगी। 

तो दोस्तों आज हम लोगोने जाना की आप कैसे Money View app के जरिये Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है। अगर आपको भी Money View app se personal loan लेना है तो आपको बस ऊपर दिए गए निर्देशोका सहीसे पालन करना है और बस आपका लोन स्वीकृत हो जायेगा। 

अगर आपको Money View Personal Loan Apply Online यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे किसी जरुरतमंद के साथ सांझा करना न भूले। क्या पता आपके जानकारी सांझा करने से शायद किसी का भला हो जाये। 

पढ़े :-


क्रिप्या इसे शेयर करे