Fair Money से पर्सनल लोन कैसे ले? | Fair Money Se Loan Kaise Le

Fair money se Loan Kaise Le
क्रिप्या इसे शेयर करे

Rate this post

Fair Money Se Loan Kaise Le: आजकल पैसा हर एक चीज़ के लिए जरुरी हो गया है। चाहे वो फिर घर लेने के लिए हो या अपनी रोज मरहा की जरूरते पूरा करने हो। हमरे जन्म से लेके मरने तक हर चीज़ के लिए पैसा आज कल जरुरी हो गया है।

पैसा आपके पास हो तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन असली दिक्कत तो तब होती है जब पैसा आपके जेब में ना हो। क्योकि रोज मरहा की जरूरते पूरा करने के लिए तो पैसा लगता ही है, और जैसे जरूरते बढ़ती है वैसे वैसे पैसोंकी कमी भी फिर खलने लगती है। 

ऐसे में पैसे की कमी के कारण या तो आपको किसी के पास हात जोड़कर उधार मांगना पड़ता है, या बैंक या किसी आवर के पास से लोना लेना पड़ता है।

लेकिन किसी से उधार मांगो तो उसकी चार बाते सुनो और बैंक के पास उधार मानगो तो दस्तावेजोकि लम्बी लाइन। 

ऐसे में करे तो क्या करे कहासे पैसे का इंतजाम करे।

ऐसे परिस्थिति में दोस्तों, में आपके लिए लोन लेने का एक बेहद ही आसान तरीका लेके आया हु। जिसका नाम है Fairmoney लोन। इस आप्लिकेशन की मदत से आप अपने घर बैठे बेहद ही आसानीसे अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये लोन के लिए आवेदन कर सकते है। 

तो चलिए दोस्तों जानते है की आप Fairmoney Loan Kaise Le सकते है और वो भी अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करके । 

Fair money app क्या है?

दोस्तों Fairmoney App एक ऑनलाइन लोन देनेवाली NBFC कंपनी है जिसकी शुरुवात ११ जनवरी २०१८ में हुई थी। Fairmoney aap को अबतक १० लाख से भी अधिक लोगोने डाउनलोड किया है और कई लाख लोगोने Fairmoney app से लोन भी लिया है।

Fair money Personal loan कितने राशि तक मिलेगा ?

दोस्तों Fairmoney एक ऑनलाइन लोन की सुविधा उपलब्ध कराके देने वाली NBFC कंपनी है। इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आप Fairmoney लोन app से आप कम से कम ७५० रुपये से लेकर ५० हजार रुपये तक का पर्सनल लोन आसानीसे ले सकते हो। 

Fair money Personal loan कितने समय के लिए मिलेगा ?

दोस्तों अगर कहिसेभी लोन लेते हो तो उसे चुकाना ही है और इसके लिए आपको कंपनी या बैंक एक निर्धारित समय सीमा भी देती है।  वैसे ही अगर आप Fairmoney app से पर्सनल लोन लेते हो तो कमपनी आपको उसे चुकाने के लिए कम से कम ६१ दिन और ज्यादा से ज्यादा १८० दिनोंका समय देती है।  जो आमतौरपर लोन चुकाने के लिए पर्याप्त है। 

Fair money Personal loan पर कितना ब्याज दर लगेगा ?

दोस्तों बैंक हो या कंपनी वो दिए गए लोन की राशि पर ब्याज तो लेता ही है और आम तौर पर यहाँ ब्याज १०% से लेकर ४२% तक का होता है। लेकिन अगर आप Fairmoney app से पर्सनल लोन ले रहे हो तोह आपको कम से कम १२% और ज्यादा से ज्यादा ३६% का ब्याज दर लगेगा।  यह ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर और अन्य कई सारि चीज़ो पर निर्भर होगा। 

Fair money loan लेने के लिए किन दस्तावेजोकि जरुरत है ?

Fairmoney app से लोन लेने के लिए आप को निम्नलिखित दस्तावेजोकि जरुरत होगी। 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 

बस आपको इन दो चीज़ो की लोन लेने के लिए जरुरत होगी 

Fair money loan लेने के लिए क्या पात्रता आवश्यक है ?

Fair money app से लोन लेने के लिए आप को निम्नलिखित पात्रता शर्तोको पूरा करना होगा । 

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए 
  • आपकी उम्र १८ साल या उससे अधिक होनी चाहिए 
  • लोन को चुकानेका आप के पास कोई जरिया होना चाहिए 

बस आपको ऊपर दिए गए पात्रता शर्तोको पूरा करनेकी जरुरत है।

Fair money loan से कौन लोन ले सकता है?

Fairmoney app से भारत का हर एक इंसान जिसकी आयु १८ वर्ष या उससे अधिक है वो हरकोई Fairmoney app से लोन ले सकता है। 

Fair money Se loan kaise le?

Fair money personal loan apply online करने के लिए आप को निम्नलिखित प्रोसेस को फोलोव करना होगा। 

  • सबसे पहले आपको Google Play Store में जाको Fair money application को Download कर लेना होगा। 
  • Fair money app को डाउनलोड कर लेने के बाद आपको आपके मोबाइल नंबर से Fair money app पे रजिस्टर कर लेना है। 
  • Fair money app पे रजिस्टर कर लेने के बाद आपको इसमें आपकी बेसिक जानकारी जैसे नाम पता आपकी जन्मतिथि इत्यादि जानकारी सही से भर देनी है। 
  • जब आप आपकी सारी जानकारी भर देंगे तब अगले स्टेप में आप को आपके दस्तावेज अपलोड करनेको बोला  जायेगा। 
  • दस्तावेज अपलोड कर लेने के बाद अगले स्टेप में आपको कुछ सवाल पूछे जायेंगे बस आपको उसके जवाब देने है। 
  • इसके बाद आपकी साडी जानकारी वेरीफाई की जाएगी और उसके मुताबिक आपको लोन के कुछ ऑफर मिलेंगे। 
  • लोन ऑफर्स खुल जाने के बाद आपको आपके लगने वाली लोन की राशि और लोन  समय चुन लेना है। 
  • लोन की राशि और लोन का समय चुन लेने के बाद आपको आपकी बैंक कहते की जानकारी देनी है। 
  • जैसे  लोन स्वीकार हो जायेगा वैसे ही कंपनी आपके बैंक खाते में आपकी लोन की राशि जमा कर देगी। 

तो दोस्तों आज हम लोगोने जाना की आप Fair money loan kaise le सकते है।  अगर आपको भी  Fair money app से लोन लेना है तो आप भी ऊपर दिए गए प्रक्रियाओं का पालन करके  Fair money app से लोन ले सकते हो। 

 Fair money app से लोन लेनेके लिए बस आपको उनकी कुछ ऊपर दिए गए पात्रता ओ का पालन करना होता है।  अगर आप उन पात्रताओं पर खरे उतरते हो तो  Fair money app से आप ₹ ७५०/- से लेके ₹ ५०००० तक का Loan ले सकते हो ।

दोस्तों अगर आपको Fair Money Loan Kaise Le इस जानकारी का फायदा हुवा है या आपको यहाँ लेख पसंद आया है तो इसे आपने दोस्तों या जरुरत मंद लोगोके साथ शेयर करना न भूले । 

पढ़े :


क्रिप्या इसे शेयर करे