True Balance से पर्सनल लोन कैसे ले? | True Balance Personal Loan Apply Online

True Balance se personal loan kaise le
क्रिप्या इसे शेयर करे

Rate this post

True Balance se Personal Loan Kaise Le: दोस्तों कोनसी मुसीबत कब कहासे पड़ेगी बता नहीं सकते। ऐसे मे मुसीबत के लिए हमारे पास पैसोंका होना बोहोत जरुरी है। 

लेकिंग क्या हो अगर आपके पास मुसीबत के समय में पैसो का इंतजाम न हो ? तो आप क्या करेंगे। 

ऐसे समय में आप में से कई लोगो के दिमाग में लोन लेने का विकप आएगा लेकिंग फिर लोन के लिए तो बोहोत सारे दस्तावेज लगते है और ये दस्तावेज देनेके बाद भी आपको लोन मिलने मे जो समय लगेगा वो अलग से। 

इस झनजट से बचनेके के लिए में आज आपके लिए एक विकल्प लेके आया हु जहा से आप बोहोत ही कम दस्तावेजोके और बोहोत ही आसानीसे तुरंत लोन पा सकते हो। 

जी है दोस्तों, लोन और वो भी बेहद आसान तरीके घर बैठे आपके मोबाइल फ़ोन से। उस विकप का नाम है  True balance लोन app।

इस मोबाइल एप्लीकेशन के मदत से आप मुसीबत के समय में आनेवाली पैसोंकी दिक्कतोंको आप आसानीसे दूर कर सकते हो। 

तो चलिए जानते है की True Balance se Personal Loan Kaise Le सकते है और वो भी अपने मोबाइल फ़ोन से ही घर बैठे आसानीसे। 

True balance App क्या है ?

दोस्तों लोन लेने से पहले हम लोग  True balance app के बारेमे थोडासा जान लेते है। 

True balance app एक लोन देनेवाली मोबाइल एप्लीकेशन है जो कई सरे NBFC वित्तीय संस्थाओ के साथ मिलकर हमे उनके मोबाइल एप्लीकेशन के प्लेटफार्म द्वारा लोन उपलब्ध करवाती है। 

True balance app का इस्तेमाल करके आजतक कई लाख लोगोने लोन लेके अपने मुसीबत के समय में अपने पैसोंकी दिक्कत को दूर किया है।  

True balance se personal loan किनते राशि का मिलेगा ?

दोस्तों True balance app  एक NBFC संस्था द्वारा चलाई जानेवाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप आपने जरुरत के समय में लोन ले सकते हो।  True balance app  की मदत से आप कम से कम ₹ १००० रुपये और ज्यादा से ज्यादा ₹ ५०००० रुपये तक का लोन ले सकते हो। 

True balance Loan का ब्याज दर क्या है ?

अगर आप True balance app से लोन लेने का सोचा रहे हो तो आपको इस आप्लिकेशन के जरिये लिए जानेवाले लोन पर कितना ब्याज लगेगा यह जान लेना भी जरुरी है।

True balance app से अगर आप एक छोटे राशि सिमित समय के लिए लोन के स्वरुप में लेते हो तो आपको लग बघ ५% प्रति माह में हिसाब से ब्याज दर देना पद सकता है और अगर इस True balance app  के जरिये  ज्यादा राशि का लोन लम्बे अवधि के लिए ले रहे हो तो आपको ३२% प्रति माह तक का ब्याज लिए गए लोन पर देना पड़  सकता है। यह ब्याज दर कम या ज्यादा भी हो सकता है जो की आपके CIBIL Score और अन्य कई सारी चीजों पर निर्भर करता है। 

True balancese personal loan किनते समय के लिए मिलेगा ?

दोस्तों अगर आप  True balance app से लोन लेनेकी सोच रहे हो तो आपको लिए जाने वाले लोन को चुकाने के लिए मिलने वाले समय के बारे मे जानना भी बेहद जरुरी है।

True balance app से लिए जाने वाले लोन को चुकाने के लिए कंपनी आपको कम से कम १५ दिन का और ज्यादा से ज्यादा १८० दिनों तक समय देती है जो कि लिए गए लोन की राशि को चुकाने के लिए पर्याप्त है । 

यह समय True balance app से ली जाने वाली लोन की राशि और आपकी credit profile पर निर्भर करता है। 

True balance se personal loan कौन ले सकता है ?

True balance app से भारत का कोई भी इंसान जिसकी आयु २१ वर्ष या उससे अधिक है वो कोई भी इंसान True balance app से पर्सनल लोन ले सकता है। 

True balance loan की पात्रता शर्ते क्या है ?

True balance app से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निचे दिए गए पात्रता शर्तोको पूरा करना जरुरी है। 

  • आपको भारत का नागरिक होना जरुरी है। 
  • आपकी आयु २१ वर्ष या उससे अधिक होनी चाइये। 
  • आपके पास लोन चुकाने के लिए कमाई का कोई जरिया होना चाइये।

बस आपको इन पात्रता शर्तोको पूरा करना है। 

True balance se personal loan लेने के लिए कोनसे दस्तवेज आवश्यक है ?

True balance app से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निचे दिए गए दस्तावेजोकि जरुरत पड़ सकती है। 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • ३ महीने का बैंक स्टेटमेंट 

बस आपको इन दस्तावेजोकि जरुरत पड़ेगी। 

True Balance se Personal Loan Kaise Le?

True balance se personal loan online apply करने के लिए आपको बस निचे दिए गए प्रक्रिया का पालन करना है। 

  • सबसे पहले आपको  True balance app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर के अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है। 
  • इनस्टॉल कर लेने के बाद आपको  True balance app पे अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है। 
  • रजिस्टर कर लेने के बाद आपको आपकी बेसिक जानकारी  True balance app में भर देनी है जैसे की आपका नाम, जन्म तिथि पैनकार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर इत्यादि। 
  • True balance app में आपकी बेसिक जानकारी भर देने के बाद आपको आपके दस्तावेज तथा बैंक की जानकारी जोड़ app में देनी है। 
  • उसके बाद True balance app से आपको आपके पर्सनल लोन के ऑफर्स खुल जायेंगे 
  • आपको आपके True balance app से मिले पर्सनल लोन के ऑफर्स में से एक ऑफर को चुन लेना है जिसमे एक कॅश लोन होगा और दूसरा लेवल अप लोन । 
  • उनमेसे एक लोन के ऑफर को चुन लेने के बाद आपको लोन प्रोसेस करना है। लोन का ऑफर प्रोसेस करते वक़्त आपको आपकी डिजिटल eKYC कर लेनी है। 
  • जैसे ही आप डिजिटल eKYC कर लोगे वैसे ही आपका लोन अप्प्रोव हो जाएगा। फिर उसके बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। 

तो दोस्तों आज हम लोगोने जाना की आप True balance se personal loan kaise le सकते है।  अगर आपको भी  True balance app से लोन लेना है तो आप भी ऊपर दिए गए प्रक्रियाओं का पालन करके True balance app से लोन ले सकते हो। 

 True balance app से लोन लेनेके लिए बस आपको उनकी कुछ ऊपर दिए गए पात्रता ओ का पालन करना होता है। अगर आप उन पात्रताओं पर खरे उतरते हो तो  True balance app से आप ₹ १०००/- से लेके ₹ ५०००० तक का Loan ले सकते हो ।

दोस्तों अगर आपको  True balance se personal loan kaise le इस जानकारी का फायदा हुवा है या आपको यहाँ लेख पसंद आया है तो इसे आपने दोस्तों या जरुरत मंद लोगोके साथ शेयर करना न भूले । 

पढ़े:


क्रिप्या इसे शेयर करे