SBI Quick Personal Loan: २० लाख तक का पर्सनल लोन बिना किसी गारंटी के, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

SBI Quick Personal Loan
क्रिप्या इसे शेयर करे

5/5 – (1 vote)

SBI Quick Personal Loan Apply: दोस्तों अगर आप आपके किसी निजी या किसी अन्य जरुरी काम के लिए पर्सनल लोन की तलाश में हो तो SBI Bank Quick Personal Loan Apply आपके बेहद ही काम की चीज़ है। SBI के इस पर्सनल लोन के तहत आप SBI बैंक से २० लाख तक का लोन आसानीसे उठा सकते है।

तो दोस्तों आज हम लोग इस लेख में SBI Bank Quick Personal Loan से जुड़े आपके सारे प्रश्नोंका उत्तर देंगे। और अगर आप SBI bank से Quick Personal Loan उठाने की पूरी प्रक्रिया जानना चाहते हो तो बस इस लेख को आखिर तक पढ़ें।

SBI Quick Personal Loan क्या है?

SBI Quick Personal Loan यह SBI Bank द्वारा दी जानेवाली पर्सनल लोन की एक श्रेणी है जिसके तहत आप २० लाख तक का लोन ले सकते है। अगर हम SBI Bank के बारेमे बात करे तो SBI बैंक भारत का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर वाला बैंक है जो की पिछले ६० से अधिक साल के बैंकिंग और लोन के क्षेत्र में कार्यरत है।

SBI Bank Quick Personal Loan की विशेषताएं क्या है? | Features Of SBI Quick Personal Loan

SBI Quick Personal Loan लेने से पहले हम लोग इस पर्सनल लोन की क्या विशेषताएं है यह जान लेते है जो की कुछ इस प्रकार से है।

  • २० लाख तक की लोन की राशि के लिए आसानीसे आवेदन कर सकते है
  • कम से कम दस्तावेज लगेंगे
  • कोई कोलेट्रल, सिक्योरिटी या गरंटी की जरुरत नहीं
  • कम से कम ब्याज दर में उपलब्ध है
  • कम से कम प्रोसेसिंग चार्ज और तुरंत संवितरण
  • ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरीकेसे आप आवेदन कर सकते है

बस यही कुछ निम्नलिखित SBI Quick Personal Loan की विशेषताएं है।

SBI Bank Quick Personal Loan कितने राशि तक का मिलता है?

SBI Quick पर्सनल लोन से आपको कम से कम १ लाख से लेके २० लाख तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। SBI Quick पर्सनल लोन से मिलने धन राशि कितने तक रहेगी यह आपके CIBIL Score, Credit History, और आपकी सैलरी इन सभी चीजे पर निर्भर करती है । अगर आपकी सैलरी और CIBIL Score अच्छा है तो आपको SBI Quick पर्सनल लोन के तरफ से २० लाख तक का लोन मिलने मे कोई दिक्कत नहीं होगी।

SBI Bank Quick Personal Loan कितने समय के लिए मिलता है?

SBI Quick पर्सनल लोन को चुकाने के लिए आपको मिलनेवाला समय यह आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि पर निर्भर करता है।

SBI Quick पर्सनल लोन से लिए गए लोन की राशि को चुकाने के लिए SBI Bank आपको लिए गए लोन की राशि के अनुसार कम से कम ६ महीने से लेकर ज्यादा से ज्यादा ७२ महीने का याने ६ साल तक का समय देती है।

SBI Bank Quick Personal Loan का ब्याज दर क्या है? | SBI Quick Personal Loan Interest Rate

SBI Quick पर्सनल लोन से लिए गई लोन के राशि पर लगने वाला ब्याज यह कम या ज्यादा कई सारि चीजों पर निर्भर करता है। जैसे की आपका Credit Score, Credit History और आपकी सैलरी इत्यादि।

SBI Quick पर्सनल लोन से लिए गए लोन की राशि पर जो आपको ब्याज लगेगा वह कम से कम १०.९०% से लेके ज्यादा से ज्यादा १५.४०% तक होगा। यह ब्याज सर कम ज्यादा हो सकता है जो की आपके Credit Score, Credit History और आपकी सैलरी पर निर्भर करेगा।

SBI Bank Quick Personal Loan की पात्रता क्या है? Eligibility Criteria for SBI Quick Personal Loan

अगर आप SBI Bank Quick Personal Loan लेना चाहते है तो आपको निचे दिए गए उनके पात्रता शर्तोको पूरा करना होगा।

  • आप भारत के नागरिक होना जरुरी है।
  • आपकी आयु कम से कम २१ वर्ष या उससे अधिक और ज्यादा से ज्यादा ५८ वर्ष या उससे काम की होनी जरुरी है।
  • आपकी कुल मासिक आय कम से कम १५,००० या उससे अधिक की होना जरुरी है।
  • आप पीछे एक साल से प्राइवेट या किसी सरकारी नौकरी में कार्यरत होने चाहिए
  • आपका CIBIL score ७५० या उससे अधिक का होना जरुरी है।

बस आपको ऊपर दिए इन पात्रता शर्तोको पूरा करना है।

SBI Bank Quick Personal Loan के लिए कोनसे दस्तावेज जरुरी है? | Documents Require for SBI Quick Personal Loan

दोस्तों अगर आप SBI Quick Personal Loan के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेजोकि जरुरत होगी।

  • KYC दस्तावेज जैसे की आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि।
  • पिछले दो महीनो साल का ITR (इनकम टैक्स रिटर्न)
  • ६ महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • २ पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ
  • चालू महीनेकी सैलरी स्लिप

बस आपको ऊपर दिए गए दस्तावेजोकी लोन लेने के लिए जरुरत है।

SBI Bank Quick Personal Loan Kaise Le? | How To Apply For SBI Quick Personal Loan

दोस्तों SBI Bank का Quick Personal Loan आप दो तरीकोंसे ले सकते हो। पहला ऑफलाइन तरीका दूसरा ऑनलाइन तरीका।

ऑफलाइन तरीकेसे लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आपको आपके सारे दस्तावेज लेके नजदीकी SBI bank की शाखा को भेंट देनी है। वहा आप लोन डिपार्टमेंट में जेक वहा के कस्टमर रिप्रेजेन्टेटिव से मिलके आपके लगनेवाले राशिके के अनुसार Quick पर्सनल लोन अप्लाई करनेकी सारी जानकारी पूछनी है। और उसी अनुसार आपके सारे दस्तावेज जोड़के आपको लोन के लिए आवेदन करना है।

अगर आप ऑनलाइन तरीके से SBI Quick Personal Loan आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित तरीकेसे आवेदन करना है।

  • सबसे पहले आपको SBI बैंक की वेबसाइट पर जाना है
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको पर्सनल टैब के अंदर लोन ऑप्शन के अंदर पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखेखा उसे क्लिक करना है
  • पर्सनल लोन के पेज पर आते ही आपको सामने सारे पर्सनल लोन के कई सारे ऑप्शन दिखेंगे उनमेसे आपको SBI Quick Personal Loan के Apply Now Button पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने रजिस्टर करनेके के लिए एक फॉर्म खुलेगा जहा आपको आपका पूरा नाम, ईमेल आयडी, और मोबाइल नंबर डालके GET OTP बटन पे क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वो आपको एंटर कर लेना है और I Agree वाले चेक बॉक्स को सेलेक्ट करके प्रोसीड बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • उसके बाद टर्म्स एंड कंडीशंस के कॉलम को चेक करके GET OTP बटन को क्लिक करना है। और मोबाइल पर आये OTP को एंटर करके प्रोसीड कर लेना है।
  • प्रोसीड कर लेने के बाद आपको आपका पासवर्ड सेट कर लेना है और प्रोसीड बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • प्रोसीड बटन पर क्लिक करके बाद आपकी प्रोफइल क्रिएट हो जाएगी फिर आपको आपके प्रोफाइल में लोन टैब पर क्लिक कर लेना है।
  • लोन टैब पर क्लिक कर लेने के बाद आपके सामने ३ ऑप्शन खुलेंगे १. होम लोन २. ऑटो लोन ३. पर्सनल लोन। उसमेसे आपको पर्सनल लोन ऑप्शन को आपको सलेक्ट कर लेना है।
  • अगर आपका लोन आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो २४ घंटे के भीतर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

तो दोस्तों आज हम लोगोने सीखा की आप SBI Bank se Quick Personal Loan कैसे अप्लाई कर सकते है। अगर आपको पैसोंकी जरुरत है और आप SBI Quick Personal Loan के लिए आवेदन करना चाहते हो तो बस ऊपर दिए गए प्रक्रियाओ का पालन करे।

अगर आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तोंके साथशेयर करना न भूले।

अन्य पढ़े :-


क्रिप्या इसे शेयर करे