InstaMoney से पर्सनल लोन कैसे ले? | InstaMoney se Loan Kaise Le

InstaMoney Se Loan Kaise Le
क्रिप्या इसे शेयर करे

Rate this post

InstaMoney Loan Apply Online: दोस्तों अगर आपको जरुरत के समय में अगर इंस्टेंट कॅश जरुरत है तो उस पैसोंकी जरुरत को पूरा करनेके के लिए InstaMoney इस अच्छा मोबाइल एप्लीकेशन है। इस मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप बस कुछ ही मिनटमे इंस्टेंट कॅश लोन प्राप्त कर सकते हो। तो चलिए जानते InstaMoney Se Loan Kaise Le |

किसी भी छोटे मोटे पैसोंकी जरुरत या काम के लिए अब आपको यहाँ वहाँ भटकनेकी जरुरत नहीं है बस आपको आपने मोबाइल फ़ोन पे InstaMoney मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और लोन के लिए आवेदन करना है और बस ३० मिनट में लोन अमाउंट आपके बैंक में होगा।

तो चलिए दोस्तों आज इस लेख में हम लोग इसी InstaMoney एप्लीकेशन के बारेमे जानेंगे की आप InstaMoney se loan kaise le सकते हो।

तो चलिए InstaMoney Loan Apply Online करनेकी पूरी प्रक्रिया को जानते है।

InstaMoney क्या है?

दोस्तों InstaMoney यह LendDen Club द्वारा चलाई जाननेवाली ऑनलाइन इंस्टेंट कॅश लोन देनेवाली मोबाइल एप्लीकेशन है। इस मोबाइल एप्लीकेशन का संचालन Innofin Solutions Pvt. Ltd. कंपनी द्वारा किया जाता है। यह एक RBI (रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया) द्वारा स्वीकृत NBFC संस्था है। अब तक इस मोबाइल एप्लीकेशन को ३० लाख से अधिक लोगोने डाउनलोड किया है और अब तक इस मोबाइल एप्लीकेशन की मदत से इस कंपनी ने ₹५०० करोड़ से भी ज्यादाके लोन कई जरुरत मंदोको दिए है।

InstaMoney से कितनी राशि मिलेगी?

दोस्तों InstaMoney यह एक इंस्टेंट कॅश लोन देनेवाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका उपयोग आप जरुरत के समय में लगनेवाली पैसोंकी कमी को दूर करनेके लिए कर सकते हो। InstaMoney मोबाइल एप्लीकेशन की मदत से आप कम से कम ₹५००० से लेके ₹२५,००० तक का इंस्टेंट कॅश लोन उठा सकते हो।

InstaMoney का ब्याजदर क्या होगा? (InstaMoney Loan Insterest Rate)

दोस्तों अगर आप InstaMoney से इंस्टेंट कॅश लोन लेना चाहते हो तो आपको लिए गए लोन पर लगनेवाले ब्याज दर के बारेमे भी पता होना चाहिए। इंस्तामोनी यह एक इंस्टेंट कॅश लोन मोबाइल एप्लीकेशन है इसलिए इसका ब्याजदर थोड़ा ज्यादा है। अगर आप InstaMoney से पैसे लोन पर लेते हो तो कंपनी आपसे महीने का २% से लेके २.९९%तक का ब्याज महीनेका ले सकती है।

InstaMoney से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

दोस्तों InstaMoney यह एक इंस्टेंट कॅश लोन देनेवाली मोबाइल एप्लीकेशन है जो की आपको शार्ट टर्म के लिए आपको लोन के रूप में पैसा देता है। अगर आप InstaMoney से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो यह लोन आपको कम से कम ३ महीने से लेके ज्यादा से ज्यादा ५ महीने तक के लिए मिलेगा।

InstaMoney Personal Loan के लिए कौनसे दस्तावेज लगेंगे?

InstaMoney se instant cash loan लेने के लिए आपको निचे दिए गए दस्तावेजोकि जरुरत होगी।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सेल्फी
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

बस आपको इन दस्तावेजोकि जरुरत होगी।

InstaMoney Personal Loan apply करने की पात्रता क्या है?

दोस्तों InstaMoney se loan kaise le इस बारेमे जानने से पहले आपको लोन लेनेके लिए कुछ आवश्यक पात्रता शर्तोको जानना बेहद जरुरी है जो की कुछ इस प्रकर निचे दी गई है।

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी आयु २१ वर्ष या उससे अधिक और ४५ वर्ष या उससे कम की होनी चाहिए।
  • आपकी कम से कम वेतन आय ₹१२,००० उससे अधिक की होनी चाहिए और यह वेतन आपके बैंक अकाउंट में जमा होना चाहिए।
  • आपके पास लोन चुकाने के लिए कमाई का कोई जरिया होना चाहिए।

बस आपको इन पात्रता शर्तोको पूरा करना होगा।

InstaMoney se Loan kaise le?

दोस्तों अगर आप InstaMoney se loan kaise le इस बारेमे जानना चाहते है तो आपको बस निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना है। इन प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानीसे InstaMoney Loan Apply Online कर सकते हो।

  • सबसे पहले आपको InstaMoney app को अपने मोबाइल फ़ोन में Google Play से डाउनलोड कर लेना है।
  • InstaMoney app डाउनलोड हो जाने के बाद आपको InstaMoney app में अपने Email Id से रजिस्टर कर लेना है।
  • रजिस्टर कर लेने के बाद आपको एलिजिबिलिटी चेक करनेके के लिए आपकी बेसिक जानकारी तथा १९९ की फीस जमा करनी है।
  • आपकी एलिजिबिलिटी चेक करनेके बाद आपको कुछ ऑफर्स दिखेंगे आपको उन ऑफर्स में से एक सेलेक्ट कर लेना है।
  • ऑफर्स सेलेक्ट कर लेने आपको आपको लगनेवाली लोन की राशि और लोन चुकानेका समय सेलेक्ट कर लेना है।
  • उसके बाद आपको आपकी बेसिक जानकारी भर देनी है तथा आपको आपको आपके जरुरी दस्तावेज जोड़ देने है।
  • उसके बाद कंपनी आपके लोन एप्लीकेशन को रिव्यु करेगी और ५ मिनट के भीतर लोन के आवेदन को स्वीकृत कर देगी।
  • जैसेही आपका लोन का एप्लीकेशन स्वीकृत हो जाता है वैसे ही ३० मिनट भीतर कंपनी लोन की राशि को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है।

InstaMoney app से जुड़े कुछ प्रश्न :-

InstaMoney app का Customer Care Number क्या है?

दोस्तों InstaMoney का मौजूदा ऐसा कोई Contact Number उपलब्ध नहीं है। अगर आपको InstaMoney लोन से जुड़े कुछ प्रश्न है तो आप उनको ईमेल के द्वारे पूछ सकते हो। उनका ईमेल आयडी कुछ इस प्रकार है :- instamoney@lendenclub.com

InstaMoney Loan app का Interest Rate क्या है?

दोस्तों InstaMoney app काशार्ट टर्म इंस्टेंट कॅश लोन देनेवाली मोबाइल एप्लीकेशन है जो की आपको सिर्फ कुछ महीनो के लिए मिलता है। अगर आप InstaMoney app से लोन लेना चाहते है तो आपको महीने का २% से २.९९% तक का ब्याज देना पद सकता है।

InstaMoney app का Office Address क्या है?

दोस्तों InstaMoney app का office address कुछ इस प्रकार है :-
Unit No. 5, Mezzanine Floor, DHL Park, SV Road, Goregaon West, Mumbai West. 4000064.

दोस्तों तो आज हम लोगोने सीखा की आप InstaMoney se loan kaise le सकते है। अगर आप भी आपकी पैसोंकी जरुरत पूरा करने के लिए इंस्टेंट कॅश लोन की तलाश में है तो InstaMoney आपके लिए बेहद ही अच्छा मोबाइल एप्लीकेशन है।

दोस्तों अगर आपको InstaMoney se loan kaise le यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तोंके साथ शेयर करना न भूले।

अन्य पढ़े :-


क्रिप्या इसे शेयर करे