Zest Money पर्सनल लोन कैसे मिलता है? | Zest Money Personal Loan Apply Online 2023

Zest Money personal loan kaise le
क्रिप्या इसे शेयर करे

Rate this post

Zest Money Personal Loan Kaise Le: क्या हो अगर आपको पैसे की सबसे ज्यादा जरुरत हो, और आपके सभी करीबी, दोस्त और रिश्तेदार मुँह फेर ले? जी हाँ दोस्तों, ज़िदगी में कभी ना कभी तो ऐसा वक़्त आता है।  ऐसे वक़्त में आप पैसो के लिए किसके सामने हाथ फेरेंगे। दोस्तों ऐसे मुश्किल वक़्त में आपको डरनेकी बिलकुल जरुरत नहीं है। ऐसे मुश्किल समय में आप Zest Money Personal Loan का फायदा उठा सकते हो | तो चलिए जानते है की Zest Money Personal Loan Kaise Le जिससे आप जब चाहे, जिस काम के लिए चाहे घर बैठे उठा सकते हो और वो भी बिना किसी ज्यादा दस्तावेजोके। 

अब आप में से कई लोगोके दिमाग में यह सवाल आया होगा की आखिर ये Zest Money Personal Loan क्या है? Zest Money Personal Loan कैसे मेरी मदत करेगा ? Zest Money Loan का कैसे फायदा उठा सकता हु? इन सभी प्रश्नोंका उत्तर में आपको आगे बताऊंगा। 

तो चलिए जानते है की आखिर ये Zest Money Personal Loan है क्या चीज़।

Zest Money Personal Loan क्या है?

Zest Money Personal Loan यह Zest Money कंपनी द्वारा प्रदान की गई एक Loan सेवा है जो की २०१३ से ऋण वितरण के क्षेत्र में कार्यरत है।

Zest Money से भारत का कोई भी नागरिक loan के लिए Apply कर सकता है। लेकिन Zest Money se Personal Loan लेने के लिए आपको उनकी कुछ पात्रता शर्तोका पूरा करना होता है। अगर आप ज़ेस्ट मनी के पात्रता शर्तो पर खरे उतारते है तभी आपको Zest Money se Personal Loan offer मिलता है।  

Zest Money Personal Loan कैसे देता है?

तो चलिए दोस्तों जानते है की Zest Money आपको Loan कैसे मुवैया करता है। Zest Money एक निजी ऋण देने वाली कंपनी है जो खास तोर पर आपको बड़े बड़े E-Commerce Store से बिना किसी Credit Card के EMI पर चीज़े खरीदनेका मौका देती है। 

इसके लिए Zest Money आपको आपके दस्तावेजोके ऊपर और आपका CIBIL Score देखकर आपको एक Credit Line मुवैया कराती है. 

Zest Money खास करके ज्यादातर बड़े बड़े E-Commerce Stores पर बिना Credit Card के EMI आधारित लोन सेवा उपलब्ध करनेके लिए काफी प्रसिद्ध है। 

फिलहाल Zest Money ने लोगोको Personal Loan की सुविधा भी मुवैया करना शुरू किया है। यदि आप Zest Money कंपनी के मौजूदा ग्राहक हो तो आपको Zest Money se Personal Loan मिलनेमे कोई दिक्कत नहीं होगी। अगर आप नए ग्राहक हो तो कंपनी से Loan मिलने मे आपको थोड़ी दिक्कत जा सकती है। 

Zest Money se Personal Loan लेने के लिए कौन से दस्तावेज जरुरी है?

Zest Money se personal Loan लेने के लिए आपको निचे दिए गए दस्तावेजोकि जरुरत होगी 

  • आपका आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • आपका  पैन कार्ड (Pan Card)
  • आपका  ६ महीने का बैंक स्टेटमेंट (6 Months Bank Statement )
  • किसी भी बैंक का अकाउंट (Bank Account)

बस इन चार चीजों की आपको Personal Loan लेने के लिए जरुरत होगी

Zest Money Personal Loan का ब्याज दर क्या है?

Zest Money Personal Loan एक Personal Loan है जोकि ज्यादा जोखिम वाले ऋण की श्रेणी में आता है।  इसलिए Zest Money से लिए गए Personal Loan का व्याज दर भी कई अन्य बैंक या निजी NBFC के तरह ही होगा। जो कि आम तोर पर १४% से लेके  ३६% तक का होता है।

Zest Money Personal Loan का इस्तेमाल आप कहा कर सकते हो?

Zest Money Loan एक Personal Loan है । जिसका का उपयोग आप अपने किसी भी पर्सनल काम के लिए किसी भी जगह कर सकते है। 

Zest Money Personal Loan Kaise le सकते हो?

Zest Money se Personal Loan के लिए आपका Zest Money के साथ मौजूदा अकाउंट होना जरुरी है। अगर आप नए Zest Money के ग्राहक हो तो आपको Loan मिलनेमे थोड़ी दिक्कत आ सकती है।

 तो चलिए जानते है की आपको Zest Money se Loan लेने के लिए आपको क्या steps Follow करने होंगे : 

  • सबसे पहले आपको zestmoney.in की वेबसाइट पर जाना होगा, या Google Play Storeसे Zest Money App को Install करना होगा ।
  • zestmoney.in की वेबसाइट खोल लेने या Zest Money App Install करने के बाद आपको Check Credit Limit का विकल्प दिखेगा। उस विकल्प को आपको चुनना है ।
  • Check Credit Limit पर क्लिक करते ही आपसे आपका Mobile Number पूछा जायेगा जिसे देते ही आपको आपके मोबाइल पर Verification के लिए OTP प्राप्त होगा।
  • मोबाइल नंबर Verify करने के बाद आपके सामने Zest Money का एक application फॉर्म खुल जायेगा । उस फॉर्म के आपको आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ साथ कुछ अन्य जानकारी भी मांगी जाएगी।  और एक बात का ध्यान रहे सभी डिटेल्स आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड से मिलना चाहिए । नहीं तो आपकी Loan application request को Zest Money कंपनी की तरफ से रद्द कर दिया जायेगा। तो ध्यान से जानकारी भरें ।
  • फिर आगे के स्टेप्स में आपसे कुछ प्राथमिक जानकारी के प्रश्न पूछे जायेंगे जैसे कि :- आप क्या करते है ? आपका कुल वेतन कितना है ? महीने में आपका कितना खर्च हो जाता है ? आप किसके साथ रहते है ? आदि जैसे कुछ निजी सवाल आपसे पूछे जायेगे और आपको उनके जबाब सहीसे देने है, सभी जवाबोका उत्तर सहीसे दे ताकि आपको Loan मिलने में कोई दिक्कत ना हो । सब प्रक्रिया ओ को पूरा करनेके बाद आपका Zest Money में अकाउंट बन जाएगा ।
  • Zest Money Account बन जाने के बाद आपको कंपनी के तरफ से Online E-Commerce Stores पे खरीदारी  के लिए Credit Line दी जाएगी जो की ₹ १००० से ले के ₹ १ लाख तक कितनी भी हो सकती है जो आपके Credit Score के ऊपर निर्भर करेगी ।
  • अब आपको Zest Money Loan के लिए पात्र होने के लिए Zest Money द्वारा दी गई Credit Line का Online Shopping के लिए इस्तेमाल करना है और EMI को वक़्त पे भरते जाना है। 
  • जब आप Zest Money द्वारा दी गई Credit Line का उपयोग करेंगे और EMI को वक़्त वक्त पर भरते जायेंगे तो Zest Money se Personal Loan लेने के लिए आप पात्र हो जायेंगे।
  • एक बार आप Personal Loan लेने के लिए पात्र हो जाते है तो आप बिना किसी दस्तावेज के Zest Money se Loan ले सकते है। उसके लिये आपको Zest Money की वेबसाइट या फिर Zest Money की Mobile App पर जा कर उनके दिए गए Personal Loan के Offer को Activate करना है और आपका Personal Loan Amount तुरंत आपके बैंक आकउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

तो दोस्तों आज हम लोगोने जाना की आप Zest Money Personal Loan kaise le सकते है।  अगर आपको भी Zest Money se Loan लेना है तो आप भी ऊपर दिए गए प्रक्रियाओं का पालन करके Zest Money se Loan ले सकते हो। 

Zest Money se Loan लेनेके लिए बस आपको उनकी कुछ ऊपर दिए गए पात्रता ओ का पालन करना होता है।  अगर आप उन पात्रताओं पर खरे उतरते हो तो Zest Money से आप ₹ १०,०००/- से लेके ₹ १ लाख तक का Personal Loan ले सकते हो।

दोस्तों अगर आपको Zest Money Personal Loan kaise le इस जानकारी का फायदा हुवा है या आपको यहाँ लेख पसंद आया है तो इसे आपने दोस्तों या जरुरत मंद लोगोके साथ शेयर करना न भूले । 

पढ़े :-


क्रिप्या इसे शेयर करे