NAVI Personal Loan Kaise Le: दोस्तों आजकल पैसे की दिक्कत किसे नहीं सताती है, क्यो की महंगाई ही इतनी तेजी से बढ़ रही है की हमारे रोज मरहा के खर्चे उठाने के लिए हमारी आमदनी ही कम पड़ रही है।
हम लोग चाहे कितना भी पैसा बचाने का सोच ले लेकिन कभी न कभी खर्चा ज्यादा हो ही जाता है। और यह खर्चे तो कभी बताके तो आते नहीं । चाहे वो फिर मेडिकल इमरजेंसी के लिए हो या बच्चोको पढाई के लिए किया खर्चा हो। बचाकुचा पैसा तो कम पड़ना ही है और ज्यादा पैसा तो लगना ही है।
ऐसेमे पैसोंकी जरूरतों को पूरा करनेके लिए या तो हमें किसीसे उधार मांगने का मन करता है, या तो बैंक में से लोन लेने का। लेकिंग कभी कभी ऐसा वक़्त भी आता है की यह दोनों पर्याय काम नहीं करे है, तो ऐसे हालात में करे तो क्या करे। किस से पैसे की जरुरत को पूरा करने के लिए पैसा मांगे।
पढ़े :-
- Paytm से instant personal loan कैसे ले।
- PhonePe se loan kaise le
- Zest Money से personal Loan कैसे ले।
- BharatPe 12% क्लब क्या है
दोस्तों घबराये नहीं ऐसे हालत में आप NAVI Instant Personal Loan की मदत ले सकते हो।
दोस्तों NAVI Instant Personal Loan हम जैसे लोगोके लिए पैसे की समस्या को दूर करने के लिए सबसे बढ़िया जरिया है। जो कम से कम दस्तावेजोपे ज्यादा किसी झंझंट के तुरंत लोन दिलानेका काम करती है।
NAVI Instant Personal Loan का इस्तेमाल करके आप आपको लगनेवाली इमरजेंसी पैसे की जरुरत को पूरा कर सकते है और लिए गए लोन पैसो को आसान किश्तों में भी भर सकते है।
तो चलिए जानते है की NAVI Personal Loan kaise le और उसे लेने के लिए आपको कोन कोनसे दस्तावेजोकि जरुरत होगी।
NAVI Instant Personal Loan क्या है?
NAVI Instant Personal Loan यह NAVI नामक एक NBFC संस्था द्वारा उनके डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये आपकी मुश्किल समय में लगनेवाले लोन की जरुरत को पूरा करने के लिए दिया जानेवाला सहायता कर्ज है। इस कर्ज को लेने के लिए आपको कम से कम दस्तावेज लगते है और तुरंत में पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
NAVI Instant Personal Loan कितने तक मिलेगा ?
अगर देखा जाये तो हर एक बैंक और NBFC संस्था अपने अपने दायरे के हिसाब से कर्ज मुवैया कराती है। वैसे ही अगर आप NAVI Personal Loan लेने में रूचि रखते है तो आपको यह संस्था कितने राशि तक का लोन मुवैया कराएगी यह भी जानना जरुरी है।
अगर आप NAVI Personal Loan apply online करते हो तो वो आपको कम से कम १०,००० से लेके ज्यादा से ज्यादा ५ लाख तक का लोन मुवैया करा सकते है। आपको कितने राशि तक का लोन मिलेगा यह आपके पीछे क्रेडिट प्रोफाइल और CIBIL score पे निर्भर करेगा।
NAVI Instant Personal Loan कितने समय के लिए मिलेगा ?
हर बैंक या संस्था आपको लिए गए लोन को चुकाने के लिए आपको एक सिमित अवधी मुवौया कराती है। वैसे ही NAVI app से लिए गए personal loan को चुकाने के लिए भी NAVI app आपको एक तय सीमा अवधि देता है। आपके लिया यह सीमा अवधि आपके लिए गए जरुरत के लोन के हिसाब से कम से कम ३ महीने की और ज्यादा से ज्यादा ३६ महीनो तक की हो सकती है। इतना समय लिए गए लोन की राशि को चुकाने के लिए काफी होगा।
NAVI Instant Personal Loan लेने पर कितना ब्याज लगेगा ?
अगर कोई बैंक या संस्था आपके जरुरत के समय में आपको पैसे की मदत कर रही है तो वो उनके मुनाफे के लिए वह आपसे ब्याज भी लेते है। वैसे ही अगर आप NAVI Personal Loan Apply Online करने के बारेमे सोच रहे हो तो Navi पर आपको कम से कम १२%और ज्यादा से ज्यादा ३६% सालाना ब्याज देना पड़ सकता है।
NAVI se Personal Loan लेने के लिए कौन से दस्तावेज जरुरी है ?
NAVI Instant Personal Loan लेने के लिए आपको ज्यादा दस्तावेजोकि जरुरत नहीं है। बस आपको निचे दिए कुछ जरुरी दस्तावेज लगेंगे।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
बस आपको इन तीन जरुरी दस्तावेजोकि जरुरत है।
NAVI se Personal Loan लेने की पात्रता क्या है ?
NAVI app se Instant Personal Loan लेने के लिए आपको उनके कुछ पात्रता शर्तोको पूरा करना आवश्यक है। यह पात्रता शर्ते कुछ इस प्रकार है।
- आपको लोन लेने के लिए भारत का नागरिक होना जरुरी है।
- लोन लेने के लिए आपकी आयु २१ वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- लोन लेने के लिए आपको भारत के किसी बड़े शहरों में का निवासस्थानी होना जरुरी है।
आपको बस ऊपर दिए गए इन कुछ पात्रता शर्तोको पूरा करनेकी जरुरत है।
NAVI se Personal Loan कौन ले सकता है ?
NAVI app का इस्तेमाल करके हरकोई जो salaried है या जिनका अपना बिज़नेस है वो सब पर्सनल लोन ले सकते है। NAVI Personal Loan Apply Online करने के लिए आपको बस उनकी कुछ पात्रता शर्तोको पूरा करना है जो की ऊपर निम्नलिखित की गई है।
NAVI Personal Loan kaise le सकते है ?
Navi personal loan apply online करने के लिए आपको बस निचे दिए गए निर्देशोके पालन करना है।
- सबसे पहले NAVI app को google play store में जा के download करना है।
- NAVI app को download कर लेने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से NAVI app में रजिस्टर कर लेना है
- रजिस्टर कर लेने के बाद यह app आपसे आपकी कुछ जरुरी जानकारी मांगेगा जो आपको सही से भर देनी है।
- उसके बाद आप कितने लोन के लिए पात्र हो या फिर नहीं हो यह आपको बताएगा।
- अगर आप लोन के लिए पात्र हो तो आपको दिए जाने वाली राशि और EMI की अवधि को आपको चुनना है।
- उसके बाद आपको आपके जरुरी दस्तावेज upload कर देने है
- उसके बाद आपको आपकी बैंक की जानकारी भरनी है जिसमे आप आपकी लोन की राशि को लेना चाहते हो।
- सारी जानकारी सही से भर लेने के बाद आपके आवेदन को submit कर देना है।
- उसके बाद आपके आवेदन का कंपनी review करेगी और आपकी लोन की राशि आपके बैंक आकउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
दोस्तों आज हम लोगोने सीखा की NAVI Personal Loan kaise le सकते हो। अगर आप NAVI Personal Loan apply online करना चाहते हो तो आपको बस ऊपर दिए गए निर्देशोके पालन करना है।
अगर NAVI Personal Loan kaise le से जुडी यह जानकरी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे आपने दोस्तों या रिश्तेदारोंसे शेयर करना न भूले। न जाने आपके एक जरुरी जानकारी को शेयर करनेसे न जाने किसका भला हो जाये।
पढ़े :-