Paytm से बिज़नेस लोन कैसे ले? | Paytm Business Loan Kaise Le – Apply Online

paytm se business loan kaise le
क्रिप्या इसे शेयर करे

Rate this post

Paytm Business Loan Kaise Le: दोस्तों धंदा छोटा हो या बड़ा उसे बढ़ानेके लिए पैसेकी जरुरत तो पड़ती ही है और पैसा न हो तो उस धंदे को हम लोग बड़ा नहीं बना सकते। तो धंदा बड़ा करनेके के लिए पैसा लाये तो लाये कहासे। 

दोस्तों घबराये नहीं। जिस तरह से बड़े बड़े व्यापारी अपना बिज़नेस बड़ा करनेके लिए पैसा जमा करते है अब हम लोग भी उसी तरह से अपना धंदा बड़ा करनेके लिए पैसा जमा कर सकते है।

अब आप लोगोके दिमाग में आया होगा की वो कैसे?

तो दोस्तों यहाँ बड़े व्यापारी आपने कारोबार बैंक या बड़ी संस्थाओ से लोन लेके अपने कारोबार को बड़ा करते है और अब हम लोग भी Business Loan लेके अपना कारोबार बड़ा कर सकते है। लेकिंग हम लोगोको लोन देगा कोण ?

दोस्तों इसी समस्या का समाधान लेके में आपके पास आया हु। दोस्तों आजका आप हर जगह Paytm तो देखते ही होंगे। हर किसी छोटो या बड़े दुकानोपे हमें Paytm के पेमेंट करे ऐसा दिखाई देता है। इसी Paytm का इस्तेमल करके अब आप भी अपने धंदे को बड़ा कर सकते है। लेकिन वो कैसे। 

दोस्तों अब Paytm Business ने हम जैसे छोटो मोटो कारोबारियों के आपने धंदा बड़ा करनेके के लिए लोन की सुविधा मुवैया कराइ है। इसी का लाभ लेके अब हम लोग भी Paytm के जरिये Business Loan उठा सकते है। 

तो चलिए दोस्तों जानते है की Paytm se Business Loan kaise le और Paytm Business Loan लेने के फायदे क्या क्या है। 

Paytm क्या है?

दोस्तों Paytm se Business Loan लेने से पहले हमे २ चीज़ो के बारेमे जानना जरुरी है। पहली बात यह की आखिर यह Paytm क्या है और दूसरी बात यह की ये Paytm Business क्या है। तो चलो पहले Paytm के बारेमे जानते है। 

Paytm यह एक जाना माना ऑनलाइन पेमेंट app तथा बैंक है। Paytm का इस्तेमाल करके आप मोबाइल रीचर्ज, बिल पेमेंट, और अन्य कई सरे पैमेंट के साथ आप पैसे एक दूसरे को ट्रांसफर भी कर हो। आज कल आपको हर जगह पर Paytm करनेका ऑप्शन दिखेगा। Paytm के वजह से आज कल हमें अपने साथ कॅश ले जानेकी जरुरत नहीं पड़ती बस आप आपके Paytm app का इस्तेमाल करकेडायरेक्ट पेमेंट कर सकते हो। 

Paytm Business क्या है?

जैसे की Paytm का इस्तेमाल आप ऑनलाइन पेमेंट करनेके के लिए कर सकते है। वैसे ही उस पेमेंट को लेने या स्वीकृत करनेके के लिए भी Paytm अपनी खुद की एक मोबाइल app छोटे मोटे कारोबारियों के लिए ऑनलाइन पेमेंट लेने के लिए बनाई है जिसका नाम Paytm Business है।

अगर आपका छोटा मोटा कोनसा भी बिज़नेस है तो आप Paytm Business के लिए आवेदन करके आप आपने बिज़नेस में ऑनलाइन पेमेंट ले या स्वीकृत कर सकते हो। अगर Paytm Business पर आपका ट्रांसक्शन वोलुमन अच्छा होगा तो Paytm Business के तरफ से आप को लोन का ऑप्शन खुल जायेगा। जिसके तहत आपक आपका कारोबार बढ़ानेके लिए Paytm Business के तरफ से लोन ले सकते हो 

Paytm Business Loan कितने राशि तक का होता है?

अगर आप Paytm Business Loan लेना चाहते हो तो Paytm Business से आप कम से कम १० हजार और ज्यादा से ज्यादा २ लाख तक का Business Loan  उठा सकते हो।

Paytm Business Loan पर कितना ब्याज लगता है?

अगर आप कहिसे भी कोनसा भी लोन लेते हो तो उसके ऊपर आपको ब्याज तो देना पड़ता ही है। वैसे ही अगर आप Paytm Business से लोन लेने की सोच रहे हो तो लिए गए Business Loan  की राशि पर आपको सालाना कम से कम १५% और ज्यादा से ज्यादा ४६% का ब्याज लगेगा। 

Paytm se Business Loan कितने अवधि के लिए मिलता है ?

अगर आप किसी भी जगह से लोन ले रहे हो तो उसे चुकाना भी जरुरी है। लेकिन कितने समय में आपको उस लोन को चुकाना पड़ेगा यह बात भी आपके लिए जानना जरुरी है। 

अगर आप Paytm Business Loan के लिए अप्लाई  कर रहे हो तो Paytm Business उसे चुकनेके लिए आपको कम से कम ३ महीना और ज्यादा से ज्यादा ३६ महीनो तक का समय देता है। जो की लिए गए लोन की राशि चुकानेके पर्याप्त समय है। 

Paytm Business Loan ही क्यों ले?

  • Paytm se Business Loan लेने की प्रोसेस पूरी तरह से डिजिटल है 
  • आपको Paytm Business की शाखा को विजिट करने की कोई जरुरत नहीं है। 
  • आपको कोलेट्रल या गॅरंटर की जरुरत नहीं है। 
  • तेजी से आपकी लोन एप्लीकेशन स्वीकृत हो जाती है। 
  • कम से कम दस्तावेज लगते है। 

Paytm Business Loan का इस्तेमाल आप कहाँ पर कर सकते हो?

Paytm Business Loan का इस्तेमाल आप अपने बिज़नेस को बढनेमें कही भी इस्तेमाल कर रकते हो। 

Paytm se Business Loan कौन ले सकता है?

Paytm Business Loan लेने के लिए आपको बस निचे दिए गए पात्रता शर्तो को पूरा करना है।

  • आपको भारत नागरिक होना जरुरी है 
  • आपकी आयु २१ वर्ष से अधिक होनी चाहिए 
  • आपके पास एक स्थाई स्वरुप का बिज़नेस होना चाहिए 
  • आपके बस आपके बिज़नेस का currunt अकाउंट होना चाहिए। 

Paytm Business Loan लेने के लिए कौन से दस्तावेज जरुरी है?

Paytm Business Loan लेने के लिए आपको बस निचे दिए गए जरुरी दस्तावेज होना जरुरी है।

  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके बास एक चालू बैंक खाता होना चाहिए।
  • आपके पास अपने बिज़नेस का प्रूफ होना चाहिए।

Paytm Business Loan Kaise Le सकते है ?

Paytm Business Loan लेने के लिए आपको बस निचे दिए गए निर्देशोका पालन करना है।

  • सबसे पहले आपको Paytm Business Application को Google Play Store या App store से डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपने बिज़नेस को इसमें रिजस्टर कर लेना है।
  • इसके बाद आपको इसमें एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर लिखा होगा Paytm Business Loan.
  • इसके बाद आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना पहला नाम और आख़री नाम इसमें डालना है।
  • इसके बाद आपको अपने Address की जानकारी इसमें डाल देनी है।
  • इसके बाद आपको अपने दस्तावेजों को इसमें अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद आपको आपका लोन ऑफर मिल जाएगा।
  • इसके बाद आप अपने हिसाब से लोन को चुन सकते है।
  • इसके बाद आपकी Application Review में चली जाएगी।
  • इसके बाद आपको एक कॉल आएगा।
  • इसके बाद आपका लोन Approve हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको आपका लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में मिल जाएगा।
  • इसके बाद आप इस पैसो का इस्तेमाल अपने बिज़नेस में कर सकते हो। 

दोस्तों आज हम लोगो सीखा की कैसे आप Paytm Business Loan Kaise le सकते है और अपना छोटा या मोटा कारोबार बड़ा कर सकते हो। अगर आप भी Paytm Business Loan  लोन लेना चाहते है तो आपको बस ऊपर दिए गए निर्देशोके पालन करना है। 

अगर आपको Paytm Business Loan kaise le या Paytm Business Loan apply online यह जानकारी अच्छी लगी तो  इस जानकारी को अपने दोस्तों या रिश्तेदारोंसे शेयर करना न भूले। क्या पता आपके इस जानकारी शेयर करनेसे शायद किसी का भला हो जाये। 

पढ़े :-


क्रिप्या इसे शेयर करे