PaySence से पर्सनल लोन कैसे मिलता है? | PaySence Loan Apply Online

PaySence Loan Apply Online
क्रिप्या इसे शेयर करे

Rate this post

PaySence Loan Apply Online: दोस्तों अगर आपके जरुरत के समय में आप अपने पैसोंकी जरुरत को पूरा करनेके के लिए किसी चीज़ की तलाश में है तो PaySence आपके लिए बढ़िया बेहद ही फायदे की चीज़ है। PaySence की मदत से आप घर बैठे ही ५ लाख तक के लोन के लिए बड़े ही सहजतासे आवेदन कर सकते हो।

PaySence लोन से जुडी सबसे बढ़िया बात यह है की लोन लेने के लिए आपको बैंक की तरह ज्यादा दस्तावेजोकि या कोलेट्रल सिक्योरिटी की जरुरत नहीं है। यह लोन बिलकुल कोलेट्रल या सिक्योरिटी फ्री है और आपको लोन लेनेके लिए किसी चीज़ को गिरवी रखनेके की जरुरत भी नहीं है।

तो चलिए आज हम लोग इस लेख में PaySence loan apply online कैसे कर सकते है यह जानते है।

PaySence क्या है?

दोस्तों PaySence यह ऑनलाइन लोन देनेवाली एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका संचालन PaySence Services India Pvt. Ltd. जो की एक RBI बैंक द्वारा निर्धारित NBFC संस्था है उसके द्वारा किया जाता है। इस कंपनी की सुरुवात २०१५ में हुई थी और २०१५ ले के अब तक इस कंपनी ने कई लोगोको अपने मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये लोन की सुविधा मुवैया करवाया है।

PaySence से कितनी राशि मिलेगी?

अगर आप PaySence app की मदत सेपर्सनल लोन लेना चाहते है आपको यह जानना जरुरी है की कंपनी आपको कितने राशि तक का लोन मुवैया करा सकती है। PaySence से लोन के लिए आवेदन करने पर कंपनी आपकी पात्रता के अनुसार आपको कम से कम ५००० से लेके ५ लाख तक का लोन मुवैया कराती है।

PaySence का ब्याजदर क्या होगा?

दोस्तों हर एक बैंक या NBFC संस्था दिए गए लोन की राशीपर आपसे एक निर्धारित ब्याज लेती है। यह लगनेवाला ब्याज दर आपके पात्रता के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है। अगर हम PaySence App की बात करे तो ली गई लोन की राशिपर आपको कम से कम १६% और ज्यादा से ज्यादा ३६%का ब्याज देना पद सकता है।

PaySence से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

अगर आप किसी बैंक या NBFC संस्था से लोना लेते है तो वह लिया गया लोन चुकाने के लिए कंपनी आपको एक तय समय सिमा देती है जो की आपके द्वारा ली गई लोन की राशि पर निर्भर करती है। वही अगर हम PaySence की बात करे तो PaySence app द्वारा ली गई लोन की राशि को चुकाने के लिए कंपनी आपको लोन की राशि के हिसाब से कम से कम ३ माह ाउज ज्यादा से ज्यादा ६० माह याने ५ साल तक का समय देती है। यह समय सिमा लिए गए लोन की राशि को चुकाने के लिए पर्याप्त है।

PaySence Personal Loan के लिए कौनसे दस्तावेज लगेंगे?

दोस्तों अगर आप PaySence से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको निचे दिए गए जरुरी दस्तावेज लगेंगे :-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • selfie

बस आपको इन जरुरी दस्तावेजोकि जरुरत पड़ेगी।

PaySence Personal Loan apply करने की पात्रता क्या है?

दोस्तों आपको PaySence loan apply online करने के लिए उनके निचे दिए गए पात्रता शर्तोको पूरा करना होगा।

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी आयु २१ वर्ष या उससे अधिक और ६० वर्ष या उससे कम की होनी चाहिए।
  • आपके पास लोन चुकाने के लिए कमाई का कोई जरिया होना चाहिए।
  • आपकी कुल नेट आय अगर आप मुंबई या दिल्ली में रहते हो तो १८००० से अधिक और अन्य शहरोमे रहते हो तो १५००० या उससे अधिक की होनी चाहिए।

बस आपको पर्सनल लोन लेने के लिए इन पात्रता शर्तोको पूरा करना होगा।

PaySence Loan Apply Online Process?

दोस्तों अगर आप PaySence loan apply online आवेदन करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए तरीकेसे लोन के लिए आवेदन करना होगा।

  • आपको सबसे पहले PaySence app को अपने मोबाइल फ़ोन में Google Play से डाउनलोड कर लेना है।
  • PaySence app डाउनलोड हो जाने के बाद आपको app में अपने मोबाइल नंबर से या तो ईमेल से रजिस्टर कर लेना है।
  • रजिस्टर कर लेने के बाद आपको आपकी लोन की राशि की पात्रता जानने के लिए आपसे आपकी कुछ बेसिक जेकरि पूछी जाएगी।
  • आपकी पात्रता जांच होने के बाद आपके सामने आपकी पात्रता के अनुसार लोन की ऑफर दिखेगी आपको उसे सेलेक्ट कर लेना है।
  • ऑफर सेलेक्ट करतेहि आपसे आपको लगनेवाली लोन की राशि और लोन चुकाने के समय के बारेमे पूछा जायेगा।
  • लोन की राशि और लोन चुकानेका समय सेलेक्ट कर लेने के बाद आपसे आपकी कुछ बेसिक जानकारी पूछी जाएगी।
  • बेसिक जानकारी भर लेने के बाद आपसे आपके दस्तावेज अपलोड करनेके लिए कहा जायेगा।
  • आपके दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड और पैन कार्ड अपलोड कर देने के बाद आपसे आपकी तस्वीर खीचनेके के लिए बोलै जायेगा आपको आपकी एक तस्वीर खींच लेनी है।
  • तस्वीर खींच लेने के बाद आपको आपका आवेदन इ-हस्ताक्षर करके सबमिट कर देने है।
  • आवेदन सबमिट कर लेने के बाद कंपनी आपके लोन के आवेदन की ऑनलाइन ही जाँच पड़ताल करेगी।
  • अगर आपका लोन का आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो कंपनी उसके बाद आपके द्वारा दी गई बैंक में लोन की राशि को ट्रांसफर कर देगी।

PaySence पर्सनल लोन से जुड़े कुछ प्रश्न

PaySence app का Customer Care Number क्या है?

दोस्तों PaySence का ऐसा कोई Customer Care Number कंपनी ने नहीं दिया है। अगर आपको PaySence से जुड़े कोई भी सवाल है तो आपक वह उनको ईमेल करके पूछ सकते हो। उनका ईमेल आयडी कुछ इस प्रकार है :- support@gopaysence.com

PaySence app का Interest Rate क्या है?

दोस्तों अगर आप PaySence से लोन लेना चाहते हो तो आपको लिए गए लोन कई राशि पर आपकी पात्रता के अनुसार कम से कम १६% से लेके ज्यादा से ज्यादा ३६% तक का ब्याज लग सकता है।

PaySence का Office Address क्या है?

दोस्तों PaySence का Office Address कुछ इस प्रकार है :-
Jaivilla Dev Shakti
49 Tilak Road, Navyug Colony,
Santacruz West, Mumbai, 400054
Maharashtra, India

दोस्तों आज हम लोगोने सीखा की कैसे आप घर बैठे बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से PaySence के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हो। अगर आप भी PaySence से लोन के लिए आवेदन करना चाहते हो तो आपको बस ऊपर दिए गए प्रक्रियाओ का पालन करना है।

अगर आपको PaySence loan apply online कैसे करे यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तोंके साथ शेयर करना न भूले।

अन्य पढ़े :-


क्रिप्या इसे शेयर करे