RBL Bank Personal Loan Kaise Le: दोस्तों आज कल किसी भी छोटे से लेके बड़े काम के लिए लोन लेना आम सी बात हो गई है। फिर चाहे वो शादी करवाना हो या घर लेना, मोबाइल फ़ोन लेना हो, या बच्चोके पढाई के लिए लोन लेना। हर किसी छोटे बड़े काम के लिए आज कल लोन लेना बड़ी आम बात है। लेकिन परेशानी तो तब शुरू होती है जब लोन लेने के लिए हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
दोस्तों ऐसेही लोन से जुडी दिक्कतों को दूर करने के लिए आज हम आपको इस लेख में RBL Bank Personal Loan Kaise Le सकते है इस की जानकारी देंगे।
इस लेख में आज हम RBL Bank Personal Loan से जुडी हर एक बात जैसे RBL Bank Personal Loan की विशेषताएं क्या है? आपको RBL Bank Personal Loan लेने के लिए कौनसे दस्तावेज़ लगेंगे? RBL Bank Personal Loan लेने की पात्रता क्या है? और ऐसे बोहोत सी जानकारी सांझा करेंगे। तो चलिए RBL Bank Personal Loan Kaise Le इस जानकारी के बारेमे जानते है।
RBL Bank क्या है?
दोस्तों अगर हम RBL बैंक की बात करे तो इस बैंक की स्थापना भारत में स्थित महाराष्ट्र के कोल्हापुर में सन १९४३ में हुई थी और इस बैंक को पहले रतनाकर बैंक के नामसे जाना जाता था। RBL बैंक की पुरे भारत भर में कुल ५०० से अधिक शाखाये है और यह बैंक भारत की ९ वी सबसे बड़ी बैंक है।
RBL Bank Personal Loan की विशेषताएं क्या है?
दोस्तों RBL बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो इस पर्सनल लोन की विशेषताएं कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है।
- १ लाख से लेके २० लाख तक का पर्सनल लोन
- लोन लेने के लिए कोई सिक्योरिटी, कोलेट्रल या गरंटी की जरुरत नहीं है।
- आसान और जदल दस्तावेज प्रोसेसिंग प्रक्रिया
- १२ से लेके ६० महीनो तक का सुविधाजनक लोन भुगतान समय
यही कुछ RBL बैंक के पर्सनल लोन की विशेषताएं है।
RBL Bank Personal Loan कितने राशि तक का मिलता है?
दोस्तों अगर अगर आप RBL बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको यह जानना बेहद जरुरी है की यह बैंक आपको कितने राशि तक का लोन उपलब्ध करा सकता है।
दोस्तों अगर आपका CIBIL Score, Credit History और सैलरी अच्छी है तो यह बैंक आपके पात्रता जांच के अनुसार आपको कम से कम १ लाख से लेके २० लाख तक का पर्सनल लोन मुहैया करा सकती है।
RBL Bank Personal Loan कितने समय के लिए मिलता है?
दोस्तों अगर हम लोग किसी बैंक या NBFC से अगर पर्सनल लोन ले रहे है तो उस लिए हुए पर्सनल लोन के पुनर्भुगतान के लिए हमे कितना समय मिलेगा यह बात आपके लिए जानना बेहद ही जरुरी है।
अगर हम RBL बैंक के पर्सनल लोन की बात करे तो लिए गए लोन की राशि अनुसार RBL बैंक आपको लोन चुकाने लिए कम से कम १२ से लेके ज्यादा से ज्यादा ६० महीनो तक की समय सिमा देती है।
RBL Bank Personal Loan का ब्याज दर क्या है ?
दोस्तों कोई भी पर्सनल लोन लेने से पहले हमे उस लोन पर कितना ब्याज चुकाना पड़ेगा इस बारेमे जानना जरुरी है।
अगर हम RBL बैंक के पर्सनल लोन की बात करे तो आपको लिए लोन की लोन की राशि अनुसार कम से कम सालाना १७.५०% से लेके ज्यादा से ज्यादा २६% तक क ब्याज चुकाना पड़ सकता है। यह ब्याज दर कम या ज्यादा यह आपके CIBIL स्कोर और Credit History पर निर्भर करेगा।
RBL Bank Personal Loan की पात्रता क्या है?
दोस्तों अगर आप RBL बैंक से पर्सोनलो लाओं लेना चाहते है तो आपको उनके कुछ पात्रता शर्तोको पूरा करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार है।
- आप भारत के नागरिक होने जरुरी है।
- आपकी कुल मासिक सैलरी ४०००० या उससे अधिक होनी जरुरी है।
- आपकी उम्र कम से कम २५ साल से अधिक और ज्यादा से ज्यादा ६० साल से कम की होनी जरुरी है।
- आपके पास कम से कम ३ साल का काम का अनुभव होना जरुरी है।
बस RBL बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको इन पात्रता शर्तोको पूरा करना होगा।
RBL Bank Personal Loan के लिए कोनसे दस्तावेज़ जरुरी है?
दोस्तों RBL बैंक से पर्सनल लोन लिए आपको निचे दिए गए दस्तावेजोंकी जरुरत पड़ेगी।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- KYC दस्तावेज़
- एड्रेस प्रूफ दस्तावेज़
- पिछले ३ महीने की सैलरी स्लिप
बस पर्सनल लोन लेने के लिए आपको ऊपर दिए गए दस्तावेजोकि जरूरत है।
RBL Bank Personal Loan Kaise Le?
दोस्तों आप RBL बैंक से दो तरह से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हो। एक ऑफलाइन तरीकेसे और दूसरा ऑनलाइन तरीकेसे।
ऑफलाइन तरीकेसे आवेदन:
दोस्तों RBL बैंक से ऑफलाइन तरीकेसे पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आपकी नजदीकी RBL बैंक की शाखा को भेट देनी होगी। RBL बैंक के शाखा में जाके आपको वहा के लोन अधिकारी से मिलना होगा और उनको आपके पर्सनल लोन की जरुरत के बारेमे बताना होगा। फिर वो आपको पर्सनल लोन करनेकी पूरी प्रक्रिया के बारेमे समझायेंगे और आपको आवेदन करनेका फॉर्म देंगे। आपको बस वो आवेदन का फॉर्म और उनके द्वारा बताये गए दस्तावेजोको जोड़के आपको फॉर्म सबमिट कर देना है। आपका पर्सनल लोन का आवेदन भर देने के बाद लोन अधिकारी आपके दस्तावेजोंकी जाँच करेगी अगर सब कुछ अच्छा रहा तो आपको लोन आवेदन को स्वीकृति मिल जाएगी औप आपकी लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
ऑनलाइन तरीकेसे आवेदन :
- RBL बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको RBL बैंक की वेबसाइट पर जाना है।
- RBL बैंक की वेबसाइट पर जाकर आपको मेनू में जाकर पर्सनल बैंकिंग के ऑप्शन में लोन के अंदर पर्सनल लोन के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- पर्सनल लोन के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेने के बाद आपके सामने पर्सनल लोन के आवेदन का फॉर्म खुल जायेगा।
- आपको उस फॉर्म में दी गई जानकारी को पढ़ लेना है और अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक कर देना है।
- अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जहा आपको आपका मोबाइल नंबर डालके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन करनेका एक फॉर्म खुलेगा।
- उस आवेदन फॉर्म में आपको आपका नाम, आपका मोबाइल नंबर, आपका ईमेल आयडी, और आपकी जन्मतिथि भरके आपको स्टार्ट आप्लिकेशन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जहा आपको आपकी काम से जुडी जानकारी और आपको लगने वाले लोन की अमाउंट को भर देना है और आपका फॉर्म सबमिट कर देना है।
- फॉर्म सबमिट कर देने के बाद आपको कुछ ही दिनों में RBL बैंक के अधिकारियो के तरफ से फ़ोन आएगा जो आपके द्वारा भरे गए लोन की आवेदन की पूर्ति करेनेगे और लगने वाले दस्तावेजोंकी जाँच पड़ताल करेंगे।
- RBL बैंक के लोन अधिकारियो को आप आवेदन और आपके द्वारा दिए हुए दस्तावेज़ अगर ठीक लगे तो वो आपके लोन आवेदन को स्वीकृत करेंगे और और कुछ ही दिनों में आपकी लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
तो दोस्तों आज के इस लेख में हम लोगोंने जाना की आप RBL Bank Personal Loan Kaise Le सकते है या RBL Bank Personal Loan Apply Online कैसे कर सकते है। अगर आपको RBL Bank Personal Loan लेना है तो आप ऊपर दी गई प्रक्रिया के अनुसार आपकी नजदीकी RBL बैंक की शाखा से या RBL बैंक की वेबसाइट के जरिए दोनों तरीकोंसे लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इस जेकरि को पहोचाया जा सके। और इस लेख से जुडी आपकी प्रतिकिया हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताये।
इसे भी पढ़े:-
- बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले
- PhonePe se loan kaise le
- MoneyView पर्सनल लोन कैसे मिलेगा
- आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे ले
- बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे ले
- Tata Capital पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करे
- IDBI बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले
- पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले
- SBI बैंक से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करे।
- HDFC बैंक पर्सनल लोन
- १२% Club App BharatPe Review
- RBI Approved Loan App List
- Instant loan app for students