Kreditbee पर्सनल लोन कैसे ले? | KreditBee Instant Personal Loan App

Kreditbee loan app
क्रिप्या इसे शेयर करे

Rate this post

Kreditbee Loan App: दोस्तों किसीने सच ही कहा है की पैसा भगवान नहीं होता, लेकिन भगवान से कम भी नहीं होता।

चाहे जनम दिन हो या मरण दिन, हमारे जनम से लेके मरने तक हमें पैसेकी जरुरत तो होती ही है। लेकिन क्या करे जब हमे पैसेकी सबसे ज्यादा जरुरत आन पड़े और हमारे पास उतना पैसा हो ही ना। 

क्यों की दोस्तों, पैसेकी सही क़ीमत हमे तब पता चलती है जब मुसीबत आन पड़ी हो। और जबतक मुसीबत न आन पड़े तब तक यह पैसा हमरे लिए कागज के समान होता है। 

दोस्तों पैसे की जरूता तो कब और कैसे आन पड़ेगी यह कोई नहीं बता सकता। लेकिन उस जरुरत को पूरा करने के लिए कुछ न कुछ पैसोंका जुगाड़ जरूर लगा सकता है। 

ऐसेही एक पैसेका जुगाड़ का जरिया में आज आपके साथ शेयर करने वाला हु। उस जुगाड़ का नाम है Kreditbee । 

Kreditbee एक ऐसी वेबसाइट तथा मोबाइल application है जिसका इस्तेमाल करके आप आपके जरुरत के समय में लोन लेके आपकी पैसोंकी जरुरत को पूरा कर सकते हो। 

लेक़िन यह kreditbee आपको कितने राशि तक का, कितने समय के लिए और कितने ब्याजदर पर पैसा देगा? तो चलिए यह सब जानकारी इस हमलोग इस लेख के जरिये जानते है। 

Kreditbee Loan app क्या है?

Kreditbee Loan app एक २०१८ में शुरू की गई ऑनलाइन कर्ज उपलब्ध करवा के देनेवाली कंपनी है। जो आपको आपके जरुरति समय में पर्सनल लोन देके आपकी पैसोंकी कमी को दूर करती है। Kreditbee इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आज तक लाखो लोगोने सफतापूर्वक लोन लिए अर्जी की है। 

Kreditbee se Personal Loan कितने राशि तक का मिलेगा?

Kreditbee के platform का इस्तेमाल करके आप कम से कम ₹१००० से लेके ₹२ लाख तक की लोन की राशि ले सकते है। मगर Kreditbee से मिलनेवाली लोन की राशि कई सारे बातोंपर निर्भर होती है जैसे की आपका क्रेडिट स्कोर, आप नौकरी करते हो या धंदा इत्यादि। 

Kreditbee se Personal Loan से कितने समय के लिए मिलेगा?

Kreditbee के platform का इस्तेमाल करके आप कम से कम ₹१००० से लेके ₹२ लाख तक का लोन १५ दिन से लेके १ साल तक के समय के लिए ले सकते है। लोन का समय Kreditbee आपके द्वारा लिए जाने वाली लोन की राशि से निर्धारित करता है। 

Kreditbee se Personal Loan का ब्याज दर क्या है ?

Kreditbee से लिए जनि वाली लोन की राशि पर आपको कम से कम 1.०२% का प्रति महा ब्याज लगेगा। Kreditbee से लिए जाने वाली लोन की राशि पर लगनेवाला ब्याज दर अन्य कई सारे बातोंपर निर्भर करता है। जैसे की आपका क्रेडिट स्कोर, या आपक बिज़नेस करते हो या नौकरी इत्यादि। यह ब्याज दर आपके दिए जाने वाले लोना के जोखिम के हिसाब से काम या ज्यादा भी हो सकता है। 

Kreditbee se Loan लेने के लिए किन दस्तावेजोकि जरुरत है?

Kreditbee Personal Loan Apply Online करने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजोकि जरुरत पड़ेगी। 

  • पैनकार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • बैंक स्टेटमेंट 
  • सैलरी स्लिप 

बस आपको इन निम्नलिखित दस्तावेजोकी जरुरत पड़ेगी। 

Kreditbee se Loan लेने की पात्रता शर्ते क्या है?

Kreditbee से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए पात्रता शर्तोको पूरा करने की जरुरत है।  

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए। 
  • आपकी आयु २१ वर्ष या उससे अधिक और ४५ साल से कम की होनी चाहिए। 
  • आपके पास लोन चुकानेके लिए कमाई का कोई जरिया होना चाहिए। 

बस आपको इन पात्रता शर्तो पर खरा उतारनेकी जरुरत है। 

Kreditbee se Personal Loan कौन ले सकता है?

Kreditbee se Personal Loan भारत का कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु २१ या उससे अधिक और ४५ या उससे काम की है और जीके पास लोन चुकाने के लिए कमाई का कोई जरिया है ऐसा कोई भी व्यक्ति लोन ले सकता है। 

Kreditbee Loan app se personal loan kaise le?

तो चलिए जानते है की Kreditbee Personal Loan Apply Online कैसे किया जाता है।  

  • सबसे पहले आपको Kreditbee  की वेबसाइट पे जाना है या Kreditbee  की मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
  • फिर Kreditbee  की वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर अपने मोबाइल नंबर या फेसबुक या गूगल से रजिस्टर कर लेना है। 
  • रजिस्टर करनेके बाद आपकी eligibility criteria चेक करनेके लिए Kredit bee आपसे आपकी कुछ बेसिक जानकारी मांगेगा
  • जैसे ही आप आपकी बेसिक जानकारी को भर देते है उसके बाद आपको आपका आधार कार्ड और पैनकार्ड की जानकारी मांगी जाएगी।
  • जैसे ही आप आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी को भर देते हो उसके बाद कंपनी आपको आपको आपको बैंक आकउंट वेरिकेशन के लिए १ रुपया जमा कराएगी। 
  • अगर वेरिफिकेशन सक्सेसफुल हो जाता है तो kreditbee पे आपका अकाउंट बन जायेगा और आप लोन लेने के लिए पात्र हो जाओगे। 
  • अब आप आपने Kreditbee के खाते से कंपनी के एक निर्धारित राशि तक का लोन ले सकते हो। जैसे जैसे आप उस लोन को चुकाओ गे वैसे वैसे कंपनी आपकी उस निर्धारित की गई लोन की राशि को भी बढाती जाएगी। 
  • अगर आप Kredit bee की eligibility criteria खरे उतरते हो तो कंपनी आपको लोन के कुछ विकल्प दिखाएगी जिसकी शुरुवात छोटे लोन से लेके बड़े लोन तक होती है। 
  • आपकी सुविधा के अनुसार आपको आपके लोन का विकल्प चुन लेना है।
  • जैसे ही आप छोटा लोन लेके उसे चूका देते हो वैसे ही आपके लिए अन्य बड़े विकल्प खुलते जायेंगे और आप ज्यादा बड़ा लोन उठा पाओगे।

दोस्तों आज हम लोगोने सीखा की कैसे आप Kredit bee प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके लोन ले सकते हो। 

तो दोस्तों आज हम लोगोने जाना की आप Kreditbee Loan app se Personal Loan Apply Online कैसे कर सकते है। अगर आपको भी  Kreditbee Loan app se personal loan लेना है तो आप भी ऊपर दिए गए प्रक्रियाओं का पालन करके Kreditbee se loan  ले सकते हो। 

Kreditbee se loan लेने के लिए बस आपको उनकी कुछ ऊपर दिए गए पात्रता ओ का पालन करना होता है। अगर आप उन पात्रताओं पर खरे उतरते हो तो  Kreditbee से आप ₹ १,०००/- से लेके ₹ २ लाख तक का Loan ले सकते हो।

दोस्तों अगर आपको Kreditbee loan app se Personal Loan Apply Online से जुडी इस जानकारी का फायदा हुवा है या आपको यहाँ लेख पसंद आया है तो इसे आपने दोस्तों या जरुरत मंद लोगोके साथ शेयर करना न भूले । 

पढ़े :


क्रिप्या इसे शेयर करे