IDFC First bank Personal Loan: आज कल लोन की जरुरत किसे नहीं है। चाहे वो घर लेना हो या फिर शादी करना, गाड़ी लेना हो या घर में टीवी लेना इन सारी छोटी से बड़ी चीजों के लिए हमे लोन की जरुरत तो पड़ती ही है। ऐसे ही आपके छोटे मोटे लोन के समस्या से जुड़े उपाय के लिए IDFC First Bank Personal Loan आपकी मदत करता है।
IDFC First Bank Personal Loan या IDFC First Bank द्वारा दिए जाने वाला पर्सनल लोन है जिसके तहत आप आप किसी भी नीजि काम के लिए १ करोड़ तक का पर्सनल लोन कर सकते है।
तो चलिए इस IDFC First Bank Personal Loan से जुडी कुछ महत्त्व पूर्ण बातो को हम लोग इस माध्यम से समझने की कोशिश करते है। जैसे की आपको कितनी लोन की राशि मिलेगी, लोन का ब्याजदर क्या होगा, चुकौती के लिए कितना समय दिया जायेगा, और आवेदन प्रक्रिया क्या रहेगी।
इसे पढ़े :- RBI approved loan apps in India
IDFC First Bank Personal Loan की विशेषताएं | Features Of IDFC First Bank Personal Loan
दोस्तों IDFC फर्स्ट बैंक के पर्सनल लोन की विशेताएं कुछ इस प्रकार है।
- १ करोड़ की राशि तक का लोन है।
- कम से कम ब्याज दर है।
- किसी भी गारंटी की जरुरत नहीं है।
- आसान आवेदन एवं भुगतान प्रक्रिया
- तुरंत लोन का वितरण
IDFC First Bank Personal Loan की राशि | IDFC First Bank Personal Loan Amount
दोस्तों अगर आपकी लोन की जरुरत बड़ी है और आपके पर लोन चुकाने की लिए पर्याप्त आय आती है तो आपके लिए IDFC First Bank Personal Loan बिलकुल सही है। इस लोन के तहत आप IDFC First Bank से १ करोड़ तक के लोन की राशि के लिए आवेदन कर सकते है।
मिलने वाली लोन की राशि कितनी रहेगी यह आपके क्रेडिट स्कोर, आपकी सैलरी, आपके वित्तीय जोखिम और अन्य कई चीजों पर निर्भर करती है।
IDFC First Bank Personal Loan का ब्याजदर | IDFC First Bank Personal Loan Interest Rate
दोस्तों किसी भी बैंक में लोन के लिए आवेदन करने हमे उस लोन पर लगनेवाले ब्याजदर को जानना जरुरी है। अगर हम यह IDFC First Bank Personal Loan करे तो इस लोन लगेंवाला ब्याजदर यह आपकी वित्तीय जोखिम, क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री और पात्रता पे निर्भर करेगा।
IDFC First Bank Personal Loan से लिए गए राशि पर ब्याज लगेगा वह १०.४९% से शुरू होता है। यह लगनेवाला लोन का ब्याजदर काम रहेगा की ज्यादा यह बैंक में आपके लोन के आवेदन के बाद बैंक आपकी पात्रता जांच पर निर्धारित करेगी।
IDFC First Bank Personal Loan का अवधि | IDFC First Bank Personal Loan Tenure
दोस्तों अगर आप IDFC First Bank के Personal Loan के लिए आवेदन करते है तो इस लोन के तहत ली लिए गए लोन की राशि को चुकाने के लिए आपको लोन की राशि अनुसार १ साल से लेके ५ साल तक अवधि दिया जाता है।
अगर आपकी सैलरी अच्छी है उनके पात्रता जांच में बैठती है तो आपको ज्यादा समय के लिए कम से कम ब्याज पर यह लोन मिल सकता है।
IDFC First Bank Personal Loan की पात्रता शर्ते | IDFC First Bank Personal Loan Eligibility Criteria
दोस्तों IDFC फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने की पात्रता शर्ते कुछ इस प्रकार है।
- आप भारत के रहिवासी होने चाहिए।
- आपकी उम्र २३ वर्ष या अधिक और ६० से कम की होनी चाहिए।
- आपके पास कमाई का जिया होना चाहिए।
- २५००० से अधिक की सैलरी होनी चाहिए।
- आप पीछे १ वर्ष से स्थाई नौकरी पर होने चाहिए।
- आपका क्रेडिट स्कोर यह ७५० से अधिक होना चाहिए।
IDFC First Bank Personal Loan के लिए लगनेवाले दस्तावेज़ | IDFC First Bank Personal Loan Documents Requirements
दोस्तों IDFC फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की जरुरत पड़ सकती है।
- आपका आधार कार्ड
- आपका पैन कार्ड
- पिछले ६ महीने का बैंक अकाउंट
- पिछले ३ महीने की सैलरी स्लिप
- निवासी प्रमाण पत्र
- २ पासपोर्ट साइज की फोटो
- जहा आप काम करते है उस कंपनी का आयडी
IDFC First Bank Personal Loan Kaise Le? | IDFC First Bank Personal Loan Apply
दोस्तों IDFC फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन (IDFC First Bank Personal Loan kaise le)के लिए आप दो तरह से आवेदन कर सकते है। एक ऑनलाइन तरीके से दूसरा ऑफलाइन तरीके से। तो चलिए पहले ऑनलाइन तरीके से आवेदन करने की प्रक्रिया को समझते है (IDFC First Bank Personal Loan kaise le) :
IDFC फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस :
- सबसे पहले IDFC First bank की वेबसाइट पर जाये।
- फिर पर्सनल टैब के अंदर लोन ऑप्शन में पर्सनल लोन के लिंक पर क्लिक करे।
- आपके सामने पर्सनल लोन के आवेदन एक पेज खुलेगी।
- उसमे लिखी सारी चीजों को अच्छे पढ़े और समझ ले।
- फिर ऊपर Apply Now बटन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
- फिर आपके सामने आवेदन करने का मुख्य पेज खुलेगा।
- उस पेज में आपको आपका एरिया पिन कोड, मोबाइल नंबर और जन्म तारीख डाल ३के सबमिट करना है।
- फिर आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे भी सबमिट करना है।
- फिर आपसे आपकी बेसिक जानकरी और नौकरी से जुडी जानकरी के बारे में पूछा जायेगा।
- आपको यह सारी डिटेल भर देनी है और आपने दस्तावेजों को जोड़ देना है।
- साडी प्रक्रिया बाद उस फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- फिर IDFC First Bank आपके आवेदन जाँच करेगा।
- अगर आप लोन के लिए पात्र है तो IDFC First Bank आपको एक कन्फर्मेशन कॉल आएगा।
- सारी प्रक्रिया पूरा होने के बाद लोन की राशि दिए गए बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाएगी।
IDFC फर्स्ट बैंक ऑफलाइन अप्लाई प्रोसेस :
दोस्तों अगर आप IDFC फर्स्ट बैंक में ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपको आपकी नजदीकी IDFC फर्स्ट बैंक की शाखा में जाना होगा और बैंक के लोन अधिकारी से मिलना होगा। फिर उनके बताये मुताबित आपके सारे दस्तावेज़ जोड़के लोन के लिए आवेदन का फॉर्म उनके पास आपको सबमिट कर देना होगा।
IDFC First Bank Personal Loan से जुड़े प्रश्न (FAQ’s)
IDFC First Bank Personal Loan (Customer care Number) कस्टमर केयर नंबर क्या है?
दोस्तों अगर आपको IDFC फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन से जुड़े किसी प्रकार के प्रश्न या शंकाये कुशंकाएँ है तो आप यह जानकरी या प्रश्न उनके कस्टमर केयर नंबर (IDFC First Bank Customer Care Number) पर कॉल करके पूछ सकते है। उनका कस्टमर केयर नंबर (IDFC First Bank Customer Care Number) कुछ इस प्रकार है।
IDFC First Bank Customer Care Number : – 1860 258 2000
IDFC First Bank Personal Loan का इंटरेस्ट रेट क्या है ?
दोस्तों IDFC फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन तहत लिए गए लोन पैन लगनेवाला ब्याज याने इंटरेस्ट रेट यह कई चीजों पर निर्भर करता है। जैसे की लोन की राशि, आपकी सैलरी, आपका क्रेडिट स्कोर, आपका वित्तीय जोखिम इत्यादि। परंतु IDFC First Bank के पर्सनल लोन लगनेवाला इंटरेस्ट रेट यह १०.४९% से शुरू होता है। और यह कम रहेगा ज्यादा यह आपके पात्रता निर्भर करता है।
IDFC First Bank Personal Loan कितनी राशि मिलती है ?
IDFC First Bank से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने पर मिलने वाली लोन की राशि आपके सैलरी और वित्तीय जोखिम के आधार निर्भर करती है। अगर आपकी सैलरी अच्छी खासी है और आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा है तो आप IDFC फर्स्ट बैंक के पर्सनल लोन के तहत १ करोड़ तक के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर है।
IDFC First Bank Personal Loan लेने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?
दोस्त अगर आप IDFC फर्स्ट पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने में रूचि रखते है तो आपको इस लोन के लिए आवेदन करने के लिए कम से कम इन हैंड सैलरी याने बैंक में कटौती करके आनेवाली सैलरी यह २५००० की होना जरुरी है।
IDFC First Bank Personal Loan के आवेदन की प्रक्रिया क्या है।
दोस्तों ऑफर आप IDFC फर्स्ट बैंक के पर्सनल लोन में रूचि रखते है और इस लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए हमने आवेदन की पूरी प्रक्रिया को ऊपर बताया है। आप उस तरह से बैंक में आवेदन करके या ऑनलाइन आवेदन करके IDFC फर्स्ट बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
IDFC First Bank Personal Loan Details
दोस्तों IDFC फर्स्ट पर्सनल लोन डिटेल्स (IDFC First Bank Personal Loan Details) कुछ इस प्रकर की है।
IDFC First Bank Personal Loan Details:-
Scheme Name: -IDFC First Bank Personal Loan
Loan Amount: – Up to 1 CR.
Interest Rate: – 10.49% Onwards
Tenure: – Up to 5 Years
Processing Charges: -3.5% of Loan Amount
Foreclosing charges: – 5% of Loan Amount
Overdue Charges: -2% of unpaid EMI or Rs 300 whichever is higher
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हम लोगो ने IDFC फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन से जुडी महत्त्व पूर्ण जानकरी को इस लेख साँझा किया है। इस लेख में हम लोगोने इस पर्सनल लोन के तहत आपको मिलनेवाली लोन की राशि, उस राशिपर लगनेवाला ब्याज, आवेदन के लिए लगनेवाले दस्तावेज, और आवेदन की प्रक्रिया को समझाया है।
अगर आप IDFC फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन लेने में रूचि रखते है तो इस लेख में साँझा की गई महत्त्वपूर्ण जानकारिया आपके लिए काफी फयदेमंद साबित हो सकती है।
अगर यह लेख पढ़ने में अच्छा लगा इसे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से शेयर करना न भूले और आपकी इस लेख के प्रति प्रतिक्रिया हमे आपके कमेंट के माध्यम से जरूर साँझा करे।
अन्य पढ़े:
- Home Credit पर्सनल लोन
- आदित्य बिरला पर्सनल लोन
- १२% क्लब भारतपे मोबाइल एप्लीकेशन रिव्यु
- RBI Approved Loan apps in India
- Best Student Loan Apps in India