BharatPe 12 Club Review in Hindi: अपनी इन्वेस्टमेंट पर पाए १२% इंटरेस्ट बिना टैक्स

BharatPe 12% Club App
क्रिप्या इसे शेयर करे

Rate this post

BharatPe 12 Club App Review In Hindi: दोस्तों आपमें से कई लोगो के मन में BharatPe १२ percent club kya hai? यह प्रश्न आता होगा। और आज हम आपके इसी प्रश्न (BharatPe १२% club kya hai?) का उत्तर आपको हम इस लेख में देने वाले है?

दोस्तों १२% Club यह BharatPe का ही एक उपक्रम है जिसके जिरए BharatPe आपको १२% का ब्याज कमाने का मौका देता और वो भी बिना किसी झंझट के।

अब आपके दिमाग में सवाल आया रहेगा की वो कैसे? तो दोस्तों BharatPe अपने १२% Club app के जरिए पैसे इन्वेस्ट करने पर आपको १२% का सालाना ब्याज देती है। अगर हम मार्किट में मौजूद पैसे इन्वेस्ट करने के अन्य तरीको से इसकी तुलना करे तो १२% बोहोत ही अच्छा सुदा है जोकि सेविंग अकाउंट के ३-४% से और फिक्स्ड डिपाजिट (FD) की ६-७% के सालाना ब्याज दर से बहोत ही अच्छा है।

दोस्तों अगर आप भी BharatPe के १२% Club App में पैसे इन्वेस्ट करनेके के लिए उत्सुक है तो पहले इससे जुड़े कुछ अच्छी और कुछ बुरी बाते जान लेना भी आपके लिए जरुरी है । तो उसी विषय पर आज हम इस लेख में चर्चा करने जा रहे है। जैसे की BharatPe क्या है ? BharatPe का १२% Club app क्या है? क्या यह १२% Club app इन्वेस्टमेंट के लिए सुरक्षित है? १२% Club app से जुडी कुछ विशेषताएं? और बोहोत कुछ।

bharatpe 12% club app review

BharatPe क्या है?

दोस्तों सबसे पहले हम BharatPe app के बारेमे समझते है। BharatPe यह एक मोबाइल के जरिये डिजिटल पेमेंट की लेंन देंन करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके जरिये कई लाखो व्यापारी तथा लोग ऑनलइन पेमेंट की लेंन देंन करते है। BharatPe app की शुरुवात Resilient Innovations Pvt. Ltd. द्वारा सन २०१८ में हुई थी।

सबसे बढ़िया बात BharatPe के बारेमे यह है की इस आप के ट्रांसक्शन पर मर्चेंट को किसी भी प्रकार का कोई प्रोसेसिंग फी तथा किसी तरह के चार्जेज नहीं लगते है।

तो अबतक हम लोगों ने BharatPe से जुडी जानकारी के बारे में समझा अब हम उनके द्वारा चलाये जानेवाले प्लेटफार्म १२% Club के बारेमे समझते है।

BharatPe का १२% Club Kya Hi ( BharatPe 12 club kya hai)?

तो दोस्तों अब हम BharatPe का १२% Club Kya Hi (BharatPe 12 club kya hai) यह समझते है।

दोस्तों १२% Club App यह BharatPe के द्वारा चलाई जानेवाली मोबाइल मोबाइल एप्लीकेशन जसिका इस्तेमाल करके आप आपकी सेविंग पर १२% तक सालाना ब्याज कमा सकते है या इस Mobile App से १२% ब्याज पर लोन ले सकते है।

दरअसल BharatPe १२% Club App यह एक Peer-to-Peer based lending platform है। यह प्लेटफार्म RBI बैंक द्वारा एप्रूव्ड NBFC LenDen Club के साथ साझेदारी करके शुरू किया गया है। इस प्लेटफार्म पर आप जो भी पैसा इन्वेस्ट करते है उसे BharatPe LenDen प्लेटफार्म के जरिये BharatPe उन के कई मर्चेंट को लोन देता है जिसके जरिये आपको BharatPe आपकी इन्वेस्टमेंट पर आपको १२% का सालाना दे सकता है।

तो चलिए अब हम Peer-to-Peer Lending क्या होती है और कैसे काम करती है इस चीज के बारेमें समझते है।

Peer-To-Peer उधार क्या होता है?

दोस्तों तो चलिए अब हम लोग Peer-to-Peer उधार के बारेमें समझते है।

Peer-to-Peer यह एक बोहोत पुराना उधर देनेका तरीका है जैसे की पुराने ज़माने में आप किसी नदजीकी से लोन लेते थे इस तरह ही यह Peer-to-Peer उतर काम करता है लेकिन यह देनदारों को दिए हुए पैसो पर अच्छा ब्याज मिलता है और जरुरत मंद लेनदारों को जरुरत के समय का पैसा।

Peer-to-Peer उतर के जरिये लेनदार और देनदार दोनोकी मदत हो जाती है और इस तरीके में पैसा दुबे का चांस की काफी कम रहता है। क्योकि यहाँ Peer-to-Peer कंपनी आपके तरफ से लेनदारों का पात्रता जांच करती है और आपकी तरफ से सही जगह पर सही तरीकेसे पैसो का बटवारा करती है ताकि आपको सही तरीकेसे आपका ब्याज मिलता रहे और आपका पैसा भी न डूबे।

तो दोस्तों चलिए अब हम जानते है की क्या BharatPe १२% Club App आपके लिए सुरक्षित है?

क्या BharatPe 12 Club App इन्वेस्टमेंट करने के लिए सुरक्षित है?

दोस्तों अब तक हम लोगों ने BharatPe १२ Club App और Peer-to-Peer उधर के बारे में समझ लिया। तो अब हम लोग समझते है की क्या यह १२% Club App आपके लिए सुरक्षित है या नहीं।

दोस्तों अगर हम Peer-to-Peer Lending प्लेटफार्म की बात करे तो इस इसमें सबसे बड़ा जोखिम आपके पैसे दुबे का होता है जोकि लोन को न चुकाने कारन होता है। इसलिए Peer-to-Peer लेंडिंग प्लेटफार्म इस जोखिम को कम करने के लिए आप का पैसा कई लेनदारों को जोखिम जाँच के आधार पर बाट देते है जिससे की आपका पैसा डूबने का जोखिम काफी कम हो जाता है।

वही अगर हम BharatPe के १२% club की बात करे तो BharatPe आपके इन इन्वेस्ट किये पैसो को आपने ही मर्चेट में लोन के स्वरुप बाट देता है। और क्योकि मर्चेंट BharatPe का इस्तेमाल करके ग्राहकों से पैसे स्वीकार करते है इसलिए वो अपने प्लेटफार्म के जरिये इनसे लोन वसूल कर लेता है। इसलिए BharatPe का लोन डिफ़ॉल्ट रेट मार्केट के तुलना में काफी काम है जोकि २%-५% के आस पास है।

याने आपका पैसा १२% Club पर इन्वेस्ट करना सुरक्षित है और काफी हद तक अच्छा ROI पानेकी दृष्टी से सही भी। अगर आप एक मध्यम जोखिम पसंद इंसान है और म्यूच्यूअल फंड शेयर मार्केट जैसे जगहों पर इन्वेस्ट करते है तो आपको BharatPe की इस १२% Club app के बारेमे एक बार सोचना होगा।

BharatPe 12 Club App से जुडी कुछ विशेषताएं ।

दोस्तों BharatPe 12 Club App से जुडी कुछ विशेषताएं कुछ इस प्रकार है।

  • आपकी इन्वेस्टमेंट पर १२% तक का ब्याज मिलता है
  • आसानीसे पैसे इन्वेस्ट कर सकते है
  • कोई Lock-in पीरियड नहीं
  • आप जब चाहे तब आपका पैसा निकल सकते हो।
  • कम से कम दस्तावेज़ी प्रक्रिया है।
  • इन्वेस्टमेंट पर आपको दिन का व्याज मिलता है।
  • कोई छुपे हुए charges नहीं कोई Withdrawal पर भी कोई charges नहीं।
  • १२% पर ब्याज पर लोन भी ले सकते हो।
  • लिए हुए लोन को आसानीसे पुनर्भुगतान भी कर सकते हो।

१२% Club app में अकाउंट खोलने के लिए कौन से दस्तावेज़ लगेंगे?

BharatPe 12 Club App में आकउंट खोलने के लिए आपको निचे दिए गए दस्तावेजोंकी जरुरत होगी।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • आपका फोटो (selfie)

आकउंट खोलने के लिए बस यह तीन दस्तावेज़ पर्याप्त है।

BharatPe 12 Club App पर पैसे इन्वेस्ट कैसे करे?

12% Club BharatPe App पर पैसे इन्वेस्ट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले १२% Club App को यहा क्लिक करके डाउनलोड करे।
  • फिर अपने मोबाइल फोन से app में रजिस्टर कर ले।
  • फिर आपकी KYC प्रोसेस को पूरा कर ले।
  • KYC प्रोसेस पूरी होने के बाद होम पेज पर जाये।
  • होम पेज पर Add Money वाले बटन को दबा दे।
  • फिर आप जितनी राशि इन्वेस्ट करना चाहते है उसे चुने।
  • फिर Add Money बटन पर क्लीक करे।
  • फिर आपके सामने पैसा ऐड करने के कई सारे ऑप्शन दिखेंगे जैसे की UPI, Net Banking, Debit Card, इत्यादि में से किसी एक तरीके पैसा ऐड करना है और Pay बटन पर क्लिक करे।
  • Pay बटन पर क्लिक करते ही पेमेंट पेज आ जायेंगे अगर आपका ट्रांसक्शन सक्सेसफुल होता है तो पैसे 12% Club BharatPe App में ऐड हो जायेंगे और आपको दूसरे दिन से ब्याज मिलना शुरू हो जायेगा।

आप इस तरीकेसे ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके पैसे ऐड कर सकते हो।

BharatPe 12 Club App पर लोन कैसे ले?

12% Club BharatPe App के जरिए लोन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • 12% Club BharatPe App यह क्लिक करके डाउनलोड करे।
  • अपने मोबाइल फोन से app में रजिस्टर कर ले।
  • फिर आपकी प्रोफाइल में जाकर KYC प्रोसेस पूरी कर ले।
  • KYC प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद होम पेज पर जाये
  • होम पेज पर दो ऑप्शन दिखेंगे एक Add Money दूसरा Take Money
  • फिर Take Money वाले बटन को दबाना है।
  • फिर पुनः आपकी KYC की जांच होगी जिसमे आपसे लगनेवाली राशि पूछी जाएगी।
  • आपको लगेंवाली राशि डालके आपको Proceed बटन पर क्लिक करना है ,
  • फिर आपका बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना है जहा आपको आपकी लोन की राशि लेनी है।
  • अगर आप उनकी सारी जाँच पड़ताल के बाद अगर लोन लेने के लिए पात्र होंगे तो वो आपके बैंक आकउंट आपके द्वारा सेलेक्ट की गई लोन की राशि ट्रांसफर कर देंगे।
  • कुछ ही मिनटों में आपके बैंक आकउंट में लोन की राशि ट्रांफर कर दी जाएगी।

इस तरह आप BharatPe १२% Club app से पर्सनल लोन के लिए आवेदन भी कर सकते है।

BharatPe 12 Club App से जुड़े कुछ प्रश्न (FAQ)

BharatPe 12% club kya hai (12 club kya hai)?

दोस्तों आपमें से कई लोगो के मन में यह प्रश्न आया होगा की BharatPe १२% Club kya hai (12 club kya hai)? तो दोस्तों हम आपको बता दे की यह BharatPe द्वारा रिटेल इन्वेस्टर के लिए बनाया गया एक peer-to-peer लेंडिंग मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके जरिये आप पैसे इन्वेस्ट करके उसपे या १२% का ब्याज कमा सकते है इस ऍप का इस्तेमाल करके १२% के ब्याज पर लोन ले सकते है। Peer-to-Peer लेंडिंग क्या है इस बारेमे हमने ऊपर इसकी जानकरी आपको बताई है उसे पढ़ सकते है।

Bharatpe 12 club calculator?

दोस्तों अगर आप Bharatpe 12% club calculator ढूंढ रहे हो तो आपको वह उनके मोबाइल एप्लीकेशन में मिल जायेगा। पर अगर आप आपके द्वारा जमा की गई राशि पर कितना ब्याज मिलेगा यह जानना चाहते है तो कंपनी आपको आपके जमा किये पैसे पर सालाना १२% का ब्याज देती है। जो की प्रति दिन का ०.०३२% होता है। अगर आप आपके मोबाइल कैलकुलेटर में जाके आपकी जमा की गई राशि को ०.०३२८% से गुना करेंगे तो आपको प्रति दिन मिलनेवाला ब्याज पता चल जायेगा। उदहारण के तौर पर माने अपने ५०००० इस ऍप में जमा करवाए तो आपको मिलने वाला प्रति दिन का ब्याज यह ५००००x ०.०३२८% = १६.४० रुपये प्रति दिन होगा।

Bharatpe 12 club is safe or not?

दोस्तों आपके लिए Bharatpe 12% club is safe or not है यह जानना चाहते है तो हम आपको बताते है की यह बिकुल ही Safe ऍप है। और इन ऍप का टाई अप भारत की बड़ी peer-to-peer लेंडिंग कंपनिया जैसे Lenden Club इत्यादि के साथ है। जो की आपके रिस्क को कम करने में मदत करती है।

how 12 club make money?

दोस्तों आपमें से कई लोगो के मन में यह सवाल तो आता ही होगा की how 12 club make money? तो दोस्तों Bharatpe 12% club app यह आपके द्वारा इनवेस्ट किये गए पैसो को उनके peer-to-peer लेंडिंग पार्टनर के साथ मिलके छोटे मोटे व्यापारियों और व्यक्तियों को १४-२६% ब्याजदर पर लोन के रूप में देती है, और उसपे मिलने वाले ब्याज को हमे १२% के रूप में वापिस देती है। इस से उन peer-to-peer लेंडिंग कंपनीयो को आपके जमा किये पैसो का रिस्क कम करने में सहायता होती है।

is it safe to invest in 12 club?

दोस्तों आपमें से कई लोगो के मन में यह प्रश्न आता होगा की is it safe to invest in 12 club? तो हम आपको बताते है की BharatPe १२ Club App में इन्वेस्ट करना बिलकुल ही सेफ है। और इन ऍप का टाई अप भारत की बड़ी peer-to-peer लेंडिंग कंपनिया जैसे Lenden Club इत्यादि के साथ है। जो की आपके रिस्क को कम करने में मदत करती है।

Conclusion

दोस्तों आज हम लोगो ने BharatPe १२ Club App कुछ जरुरी जानकारी समझी जैसे की BharatPe क्या है? BharatPe का १२% Club Kya Hi (BharatPe 12 club kya hai)?, क्या BharatPe १२ Club App में इन्वेस्ट करना आपके लिए सुरक्षित है इत्यादि। साथ ही में हम लोगो ने BharatPe १२% Club App के जोखिम भरे पहलू को भी समझा आओर किस तरह से आपका यह जोखिम कम होता है इसके बारे में भी चर्चा की।

दोस्तों अगर आप BharatPe १२ Club App में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपको ऊपर दिए गए प्रकिया को फॉलो करना होगा। और आपको इस लेख में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तोंके साथ साँझा करना न भूले ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पोहोच सके और १२% Club app के बारेमे जागरूक होक इसका लाभ उठा सके जागरूक हो सके।

इसे पढ़े :


क्रिप्या इसे शेयर करे