Early Salary से पर्सनल लोन कैसे ले? | Early Salary Personal Loan Apply Online 2023

Early Salary se personal loan kaise le
क्रिप्या इसे शेयर करे

Rate this post

Early Salary Se Personal Loan Kaise Le: क्या आप जॉब करते हो। क्या महीने के खर्चे पुरे करते करते आपकी सारी कमाई ख़तम हो जाती है, और जरूरतों की चीज़े लेने के लिए आपके पास पैसे बचते ही नहीं। क्या आप भी ऐसे किसी विकल्प के तलाश में हो जिससे आप अपना महीने का खर्चा निकाल के जरूरतों का सामान लेना चाहते हो। 

या आपके महीने की कमाई से घर के सरे खर्चे पुरे नहीं हो पा रहे। 

तो आपकी यह खोज आपको सही जगह लाई है। आपके इन्ही सभी समस्याओ का समाधान आज आपको इस लेख में मिलने वाला है। 

दोस्तों आज हम इस लेख में Early Salary Se Personal Loan Kaise Le सकते है इस बारे में जानने वाले है। जिसने मेरे जैसे कई सरे नौकरी करने वाले बंदो की अपने Loan के जरिये मदत की है।

तो आप सोचेंगे की भाई ये Early Salary App मेरी मदत कैसे कर सकता है। इस app से मुझे क्या फायदा होगा। इसका इस्तेमाल में मेरे लिए कैसे कर सकता हु।

इन सभी प्रश्नोंका उत्तर आज में आपके आएगी बताने वाला हु। तो चलिए जानते है Early Salary se Personal Loan kaise le te hai।

Early Salary Loan app क्या है ?

Early salary app एक NBFC (Non Banking Financial Company) है जो की जॉब करने वाले लोगोको ऋण वितरण का काम करती है और इस आप की मदत से आप बेहद ही आसान तरीकेसे बिनि किसी ज्यादा दस्तावेजोके ५ लाख तक का Loan सहज ले सकते हो।

Early salary Loan app जॉब करने वाले लोगोके लिए सबसे फायदेमंद app है। अगर आप जॉब करते हो और आपको किसी जरूरत के काम के लिए पैसे की बोहोत ज्यादा जरुरत है तो आप Early Salary app का इस्तेमल करके ५ लाख तक का Personal Loan उठा सकते हो। 

Early Salary से कितने तक का लोन मिलेगा ?

हर NBFC  (Non Banking Financial Company) की ऋण वितरण की एक तय निर्धारित सीमा होती है। इसी प्रकार Early Salary app se personal Loan लेने की राशि की भी एक तय सीमा है। Early Salary App की मदत से आप कम से कम ३,००० और ज्यादा से ज्यादा ५ लाख तक की राशी लोन के स्वरुप में ले सकते है।

आपको कितने राशि तक का लोन मिलेगा यह बात आपके CIBIL Score और आपकी कुल आया के ऊपर निर्भर करता है। अगर आपका CIBIL Score अच्छा है और कुल आय भी ज्यादा है तो आप आसानीसे ५ लाख तक का Personal Loan Early Salary app की मदत से उठा सकते है। 

Early Salary से कितने समय के लिए लोन मिलेगा ?

अगर आप Early Salary App se personal loan ले रहे हो तो उसे चुकाना भी जरुरी है और इसकी भी एक तय निर्धारित समय सिमा है। Early Salary se लिए  personal loan को चुकाने को आपको आपके तय समय सीमा के अनुसार कम से काम ९० और ज्यादा से ज्यादा 36 महीनो तक का समय मिलता है।

लोन चुकाने का समय आपकी लोन की राशि के ऊपर निर्भर करता है की आप कितने राशि तक का लोन उठा रहे हो। अगर लोन की राशि ज्यादा होगी तो आपको उसे चुकानेका ज्यादा समय मिलेगा  जो की ज्यादा से ज्यादा 36 महीनो तक का है।

Early Salary se personal loan लेने पर कितना ब्याज लगेगा ?

आपके लोन का ब्याज दर कई सारी चीजों पर निर्भर करता है जैसे की आपका CIBIL score, आपकी मासिक आय, इत्यादि। 

Early Salary se personal loan लेने पर आपको कम से कम १२% और ज्यादा से ज्यादा ३०% का ब्याज दर लगता है जो की कई सरे अन्य चीजों पर निर्भर करता है।

Early Salary se personal loan लेने के लिए कौन से दस्तावेजोकि जरुरत है ?

Early Salary se personal loan लेने के लिए आपको ज्यादा दस्तावेजोकि आवश्यकता नहीं है। बस आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना जरुरी है। 

  • आपका आधार कार्ड  (Aadhar Card)
  • आपका पैन कार्ड (Pan Card)
  • निवास स्थान का प्रमाण पत्र (Address Proof)
  • ३ महिनो की सैलरी स्लिप (3 Months Salary Slip)

बस आपको इन चार चीजों की Early Salary se personal loan लेनेके लिए आवश्यकता है। 

Early Salary se personal loan लेने के लिए क्या पात्रता आवश्यक है ?

Early Salary se personal loan लेने के लिए आपको बस निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना है। 

  • आपको भारत का नागरिक होना जरुरी है। 
  • आपके पास मासिक आय होनी चाहिए। 
  • आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक और ५५ वर्ष से कम होनी चाहिए होनी चाहिए। 
  • आप की नुन्यतम आय १८००० अगर आप शहर में रहते हो तो या १५००० अगर आप शहर से दूर रहते हो तो प्रति माह होनी चाहिए।

बस आपको इन पात्रता शर्तोको पूरा करना है। 

Early Salary से कौन कौन लोन ले सकता है ?

Early salary से कोई भी व्यक्ति personal loan ले सकता है। बस शर्त इतनी है की आप के पास स्थाई नौकरी होनी चाहिए और आपको ऊपर दिए गए पात्रता शर्तोका पालन करना है। अगर आप इन शर्तोको पूरा करते हो तो आप भी Early Salary app के मदत से personal loan हो।  

Early Salary se personal loan kaise le?

अगर आप Early Salary app se personal loan लेना चाहते है तो बस आपको निचे दिए गए निर्देशोका सहीसे पालन करना है। 

  • सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर में जा के Early Salary app को Download करना है। 
  • Download हो जाने के बाद आपको आपके मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है 
  • रजिस्टर करने के बाद आपको Early Salary app में पूछे गई जानकारी जो सहीसे भरके आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप और बैंक आकउंट अपलोड कर देना है। याद रहे की आपकी जानकारी और पैनकार्ड और आधार कार्ड की जानकारी का मेल जोल खाना जरुरी है। 
  • इसके बाद कंपनी आपको आपके CIBIL Score और आके मासिक आय के आधार पर एक क्रेडिट लाइन मुवैया कराएगी।
  • उस क्रेडिट लाइन से आप आपके जरुरत के हिसाब से लोन की राशि एक तय समय के लिए उठा सकते है। जिसका भुगतान आपको मासिक EMI के स्वरुप में करना है।

दोस्तों आज हम लोगोने सीखा की आप Early Salary se personal loan kaise le सकते हो।  अगर आपको भी Early Salary app के मदत से personal loan उठाना है तो आपको सिर्फ ऊपर दिए गए निर्देशोंका पालन करना है। 

में आशा करता हु की आपको Early Salary Se Personal Loan Kaise Le यह लेख पसंद आया। इस लेख को आप अपनों दोस्त रिस्तेदार या जरुरत मंद के साथ शेयर करना न भूले। क्या पता न जाने आपके जरिये किसी जरुरत मंद की इस लेख के जरिये मदत हो जाये। धन्यवाद्। 

पढ़े : –


क्रिप्या इसे शेयर करे