LendingKart Business Loan Apply Online: दोस्तों क्या आपको भी बिज़नेस करना है लेकिन समझ नहीं आ रहा की पैसेका जुगाड़ कहासे करे ? या फिर आपका पहलेसे ही कोई बना बनाया बिज़नेस है जिसे बढ़ानेके लिए आपको पैसे की जरुरत है।
समस्या चाहे बिज़नेस शुरू करनेकी हो या बिज़नेस बढ़ानेकी दोनों काम के लिए आपको पैसे की जरुरत तो है ही। लेकिन इस पैसेका जुगाड़ कहासे करे यही हमारे लिए संबसे बड़ी समस्या है।
और आज में आपके सभी समस्याओ का समाधान आज में आपको इस लेख में देने वाला हु।
दोस्तों आपको कोई भी बिज़नेस करना हो या चाहे उस बिज़नेस को बढ़ाना हो उसके लिए आपको लगेगा बिज़नेस लोन। और ये बिज़नेस लोन एक तो आपको बैंक से मिलेगा या फिर कोई NBFC (Non-Banking Finance Corporation) से।
और आज के इस लेख में हम ऐसेही एक NBFC की बारेमे जानने वाले है जो आपको बिज़नेस लोन देके आपके बिज़नेस से जुडी पैसे की समस्याओ को दूर करने वाला है। उस NBFC का नाम है LendingKart ।
तो चलिए दोस्तों जानते है की ये LendingKart क्या है और कैसे ये आपकी मदत कर सकता है।
LendingKart क्या है ?
दोस्तों LendingKart यह २०१४ में शुरू हुई एक NBFC (Non-Banking Finance Corporation) संस्था है। यह संस्था छोटे और मध्यम श्रेणी के बिज़नेस के बिज़नेस लोन मुवैया करनेका काम करती है। अब तक इस संस्था ने लाखो बिज़नेस तथा छोटे मोटे कारोबारियों को लोन देके उनके बिज़नेस को बढानेमें सहायता की है।
LendingKart Business Loan की खास बात यह है की इनसे लिए गए बिज़नेस लोन कोलेट्रल फ्री होते है मतलब LendingKart se business loan लेने के लिए आपको कोई कोलेट्रल रखनेकी जरुरत नहीं है।
LendingKart Business Loan कितने राशि तक का मिलता है?
दोस्तों अगर आप आपने बिज़नेस को बढ़ानेके लिए बिज़नेस लोन लेनेका सोच रहे हो तो आपके लिए LendingKart एक अच्छा विकल्प है। LendingKart आपको कम से कम ₹५०,००० से लेके ज्यादा से ज्यादा ₹२ करोड़ तक का लोन मुवैया करवाता है। सबसे बढ़िया बात ये ही की आपको LendingKart se business loan लेने के लिए ज्यादा दस्तावेजोकि जरुरत भी नहीं पड़ती और आपका लोन भी तुरंत आपक बैंक खाते में जमा हो जाता है ।
LendingKart Business Loan कितने समय के मिलेगा ?
अगर आप किसी भी बैंक या संस्था से लोन ले रहे हो तो वो बैंक या संस्था आपको एक तय निर्धारित समय तक का ही लोन मुवैया कराती है। वैसे ही अगर आप LendingKart se business loan online apply करने का सोचा रहे हो तो LendingKart आपको कम से कम १ महीना और ज्यादा से ज्यादा ३६ महीनो तक के लिए बिज़नेस लोन मुवैया करता है। इतनी अवधि आपके लिए गए बिज़नेस लोन को चुकाने के लिए काफी है।
LendingKart Business Loan पर आपको कितना ब्याज लगेगा ?
चाहे आप कोनसा भी लोन ले लो उसपे आपको ब्याज तो भरनाही पड़ता है। वैसे ही अगर आप LendingKart se business loan online apply करने की सोचा रहे हो तो LendingKart से लिए गए बिज़नेस लोन पर आपको कम से कम १२% और ज्यादा से ज्यादा २४% तक का सालाना ब्याज लगेगा।
LendingKart Business Loan लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज जरुरी है?
अगर आप LendingKart se business loan apply online करने के बारेमे सोच रहे है तो आपके पास निचे दिए दस्तावेज होना बोहोत जरुरी है।
आपकी Sole Proprietorship Firm है तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेज लगेंगे।
- १२ महिनोका बैंक statement
- Business Registration का proof
- आपका पैन कार्ड
- आपका आधार कार्ड
आपकी Partnership firm है तो आपको निचे दिए गए दस्तावेज लगेंगे।
- १२ महिनोका बैंक statement
- Business Registration का proof
- आपका पैन कार्ड
- आपका आधार कार्ड
- Partnership Deed
- Company का Pan Card
आपकी Private Limited Company है तो आपको निचे दिए गए दस्तावेज लगेंगे।
- १२ महिनोका बैंक statement
- Business Registration का proof
- आपका पैन कार्ड
- आपका आधार कार्ड
- Company का Pan Card
आपके बिज़नेस के प्रकार के हिसाब से आपको ऊपर दिए गए दस्तावेज लगेंगे।
LendingKart Business Loan कौन कौन ले सकता है ?
LendingKart se business loan कोई बिज़नेस का संस्थापक ले सकता है बस लोन लेने के लिए आपको उनकी कुछ पात्रता शर्तोको पूरा करना जरुरी है। यहाँ पात्रता शर्ते कुछ इस प्रकार है।
- आपके स्थापित व्यवसाय को 6 महीने से अधिक समय से परिचालन में होना चाहिए।
- आपके ऋण आवेदन से पहले आपका 3 महीनों का न्यूनतम टर्नओवर ₹ 90,000 या उससे अधिक होना चाहिए ।
- आपका बिज़नेस SBA वित्त के लिए ब्लैक लिस्टेड/बहिष्कृत सूची के अंतर्गत नहीं आना चाहिए।
- आपके उद्यमों का भौतिक स्थान नकारात्मक स्थान सूची में नहीं होना चाहिए।
- कोई भी ट्रस्ट, गैर सरकारी संगठन और धर्मार्थ संस्थान लघु व्यवसाय ऋण के लिए पात्र नहीं हैं।
बस आपको LendingKart se business loan apply online करने के लिए ऊपर दिए गए पात्रता शर्तोको पूरा करना है।
LendingKart Business Loan ही क्यों ?
- आपको कोलेट्रल या गॅरंटर की जरुरत नहीं है।
- तेजीसे आपकी लोन एप्लीकेशन स्वीकृत हो जाती है।
- आपको ब्याज दर कम लगता है।
- कम से कम दस्तावेज लगते है।
- आपके क्रेडिट स्कोर में आता है।
चलिए अब जानते है की LendingKart se business loan kaise le
Lendingkart business loan apply online Process.
LendingKart se business loan apply online करने के लिए बस आपको निम्नलिखित निर्देशोंका पालन करना है।
- सबसे पहले आपको LendingKart की app को Google Play Store से Download करना है, या तो आपको Lendingkart की website पे जाना है।
- उसके बाद आपको Apply Now Button पे क्लिक करना है।
- Apply Now Button पे क्लिक करने के बाद आपको आपकी सारी जानकारी तथा आपकी बिज़नेस की सारी जानकारी और बैंक अकाउंट की सारी जानकारी सहीसे भर देनी है।
- आवेदन की सारी जानकारी सहीसे भर देने के बाद आपको आपके दस्तावेजोको LendingKart पर अपलोड कर के Submit कर देना है ।
- आपका आवेदन Submit हो जाने के बाद कंपनी आपके आवेदन को Review करके आपके लोन को स्वीकृत करेगी।
- अगर आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो कंपनी के तरफ से आपको एक कॉल आएगा और आपकी लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
दोस्तों आज हम लोगोने सीखा की आप अपने मोबाइल फ़ोन तथा वेबसाइट से LendingKart business loan kaise le ले सकते है।
अगर आप भी LendingKart business loan apply online करना चाहते है तो आपको बस ऊपर दिए गए निर्देशोंका पालन सहीसे करना है। इन निर्देशोंका पालन करके आप बोहोत ही आसानीसे LendingKart पे बिज़नेस लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है।
दोस्तों अगर आपको Lendingkart business loan apply online यह जानकारी अच्छी लगी तो इस जानकारी को आपने दोस्त तथा रिश्तेदारोंसे शेयर करना न भूले। क्या पता इस लेख के शेयर करनेसे किस जरुरत मंद की आप मदत कर दे।
पढ़े :-
- Paytm se business loan kaise le
- HDFC se business loan kaise le
- Bank se business loan kaise le
- १२% Club App BharatPe Review
- RBI Approved Loan App List
- Best Loan Apps for Students
- Phonepe loan kaise milta hai
- Loan app for students