Google Pay से लोन कैसे लेते है? | Google Pay Loan Kaise Milta Hai

Google pay se personal loan kaise le
क्रिप्या इसे शेयर करे

Rate this post

Google Pay se Personal Loan Kaise Le: दोस्तों आप कितना भी पैसा बचा लो लेकिन कभी न कभी वो पैसा भी कम पड़ता है। आप में से कई सारे लोग मेरी इस बात से सहमत होंगे और कुछ नहीं भी हो शायद। लेकिन जब तक पैसे की जरुरत आन न पड़े तबतक पैसे की सही कीमत का अंदाजा भी नहीं लगा सकते।

दोस्तों हमारे ज़न्दगी में कभी न कभी, किसी ना किसी काम के लिए पैसे की ज्यादा जरुआत तो पड़ती ही है। चाहे वो Medical Emergency हो या बच्चो की स्कूल की फीस। किसी ना किसी काम के लिए एन वक़्त पर हमे पैसे की जरुरत तो आन पड़ ही जाती है। ऐसे हालत में रिश्तेदार और दोस्तों से मांगना भी हमे सही नहीं लगता। ऐसे मे हम लोग करे तो क्या करे। 

दोस्तों घबराये नहीं आजकल फोन में ऐसी कई सारी सुविधाएं आ गई है जिनकी मदत से आप घर बैठे अपनी पैसे की समस्याओ को दूर कर सकते हो।

दोस्तों आजकल हमारे मोबाइल फ़ोन स्मार्ट फ़ोन बनते जा रहे है। हमे जिस भी चीज़ की जरुरत हो उसे हम घर बैठके मंगा सकते है। चाहे फिर वो खाना हो या पैसा। 

और आज के इस लेख हम लोग यही सिखने वाले है की कैसे आप आपने फ़ोन से घर बैठे अपने पैसो की समस्याओ को दूर कर सकते हो। 

दोस्त आप में से बोहोत सारे लोगो ने तो Google Pay का नाम तो सुना ही होगा। और बोहोत से लोग तो Google Pay इस्तेमाल भी करते होंगे।

Google Pay से आज हम सभी लेन देन की चीज़ोको संभाल रहे है। फिर चाहे वो मोबाइल रिचार्ज हो, लाइट बिल का भुगतान या किसीसे पैसे मंगवाना हो या किसीको पैसे भेजना। सारे काम Google Pay से आसानीसे हो जाते है। 

पर क्या आप जानते है इसी Google Pay का इस्तेमाल करके आप जरुरत की समय में लोन भी ले सकते है। 

जी आपने सही सुना Google Pay se Loan और वो भी बिना किसी ज्यादा दस्तावेजोके तुरंत। 

आप में से बोहोत ही काम लोग इस चीज़ के बारेमे जानते होंगे और ज्यादातर लोगोके मन में तो सवाल भी उठे होंगे की Google Pay se loan कैसे मिल सकता है?

तो दोस्तों आज में आपको इसी चीज़ के बारेमे बताने वाला हु की आप अपने Google Pay se personal loan kaise le सकते है।  तो चलिए Google Pay loan के बारे मे अधिक जानते है।

Google Pay क्या है?

Google Pay loan के बारेमे जानने से पहले हम लोग Google Pay आखिर है क्या इस चीज़ के बारेमे जानेगे।

Google Pay यह Google (जो दुनियाकी सबसे बड़ी टेकनोलजी कंपनी है।) द्वारा चलाई जाने वाली एक Money payment mobile app है।  Google Pay की मदत से आप हर एक चीज़ का भुगतान कर सकते हो। जैसे की मोबाइल रिचार्ज, लाइट बिल, पानी बिल, गैस का बिल, LIC के Premium भुगतान जैसे कई सारे भुगतान आप Google Pay का इस्तेमाल करके कर सकते हो।

आज Google Pay की वजहसे हमारा जीवन बोहोत ही आसान हो गया है। अब बिना लम्बी लाइन लगाए हम लोग घर बैठे किसी भी चीज़ का भुगतान कर सकते है। यही नहीं Google Pay का इस्तेमाल कर के आप पैसे भेज भी सकते हो और मंगवा भी सकते हो।

लेकिन क्या आपको पता है की इसी Google Pay se Personal Loan Kaise Le सकते हो और वो भी घर बैठे। वो कैसे उस चीज़ के बारेमे हम लोग आगे जानेंगे। 

Google Pay se perosnal loan की पात्रता क्या है ?

Google Pay Loan लेने के लिए आपको ज्यादा पात्रताओं की आवश्यकता नहीं है। बस निम्नलिखित जरुरी पात्रताओं को पूरा करना जरुरी है।

  • आपको भारत का मूल निवासी होना होगा। 
  • आपकी आयु २१ वर्ष या उससे अधिक होनी चाइये। 
  • आपके पास लिए गए लोन को चुकानेके जरिये होने चाहिए। 

बस आपको इन जरुरी पात्रता शर्तोको पूरा करना है। 

Google Pay Personal Loan के लिए कौन से दस्तावेज जरुरी होंगे ?

Google Pay se Personal Loan apply करने के लिए आपको बस निम्नलिखित दस्तावेज जरुरी है। 

  • आपका आधार कार्ड 
  • आपका पैन कार्ड 
  • ३ से ६ महीनेका बैंक स्टेटमेंट

बस आपको यह तीन जरुरी दस्तावेज लगेंगे। 

Google Pay Personal Loan कैसे देता है ?

दोस्तों अगर में Google Pay की बात करू तो Google Pay खुदसे लोन नहीं देता।

अब आप सोचेंगे की अगर Google Pay लोन नहीं देता तो कोण लोन देता है भला। 

तो में आपको जानकारी के लिए बता दू की Google Pay ने कई सारे लोन देनेवाली मोबाइल अप्प से और संस्थाओ से करार कर रखा है जिनके जरिये Google Pay आपको लोन मुवैया करता है। Google Pay बस आपको इन संस्थाओ से लोन दिलानेमे सहायता करता है। 

Google Pay Loan का ब्याज दर क्या है ?

Google Pay Loan का ऐसा कोई ऐसा तय ब्याजदर नहीं है। क्योकि Google Pay ने कई सारी लोन देनेवाली संस्थाओ से करार कर रखा है इसलिए हर एक संस्था का ब्याज दर अलग अलग होता है। जो कि लोन देनेवाली कंपनी के अनुसार काम या ज्यादा भी हो सकता है।

Google Pay Se Personal Loan Kaise Le ?

दोस्तों तो चलिए अब जानते है की आप Google Pay se Personal Loan kaise le सकते हो। Google Pay से लोन लेने के लिए बस आपको निचे दिए गए निर्देशोके सहीसे पालन कारन है। 

  • सबसे पहले आपको Google Pay की Application को Google Play Store से download कर लेना है।
  • Download कर लेने के बाद Google Pay में आपको आपके मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है।
  • Google Pay में रजिस्टर कर लेने के बाद आपको आपके बैंक अकाउंट की  गूगल पे से जोड़ देनी है। 
  • अब आपको Google Pay में जा के Business & Bill के बाजुमें दिए गए Explore बटन को दबा देना है। 
  • Explore बटन दबातेहि आपके सामने २ सुझाव आएंगे एक होगा People और दूसरा  होगा Business आपको Business वाले सुझाव का चयन करना है। 
  • Business वाले सुझाव में जाते ही आपको कई और सुझाव दिखेंगे जिस मे से आपको Finance वाले सुझाव में जाना है।
  • Finance वाले सुझाव में जा के आपको कई सरे लोन की संस्थाए दिखेंगी आपको उसमेसे किसी एक का चयन करना है। जसी की Money View Loan, Early Salary, Cashe इत्यादि.।
  • संस्था का चयन करने के बाद आप के सामने उस संस्था का एक आवेदन फॉर्म खुलेगा आपक उस आवेदन फॉर्म को भरके आपके जरुरी दस्तावेज उस आवेदन फॉर्म में जोड़ देने है। 
  • सारी जरुरी जानकारी और दस्तावेज जोड़ देने के बाद आपको उस आवेदन फॉर्म को Submit कर देना है। 
  • आवेदन फॉर्म Submit करते ही आपका आवेदन उस संस्था के पास जायेगा। और वो संस्था आपके जोड़े गए सारे दस्तावेज और जानकारी की समीक्षा करके आपके आवेदन को स्वीकार करेगी। 
  • जैसे ही आपका लोन का आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है वैसे ही कुछ ही समय में आपकी लोन की राशि आपके बैंक आकउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। 

तो दोस्तों आज हम लोगोने सीखा की कैसे Google Pay se personal loan apply online कर सकते है। अगर आपको भी Google pay loan लेना है तो आपको बस ऊपर दिए गए निर्देशोके पालन करना है। और आप आसानीसे गूगल पे से लोन ले सकते हो। 

Google Pay se personal loan kaise le यह जानकारी अगर आपको पसंद आई है तो इसे आपके दोस्तों या किसी जरुरत मंद के साथ शेयर करना न भूले। न जाने आपके जानकारी शेयर करने से किसी जरुरत मंद इंसान का इस जानकारी से भला ही जाये।

पढ़े : –


क्रिप्या इसे शेयर करे