Simpl Pay Later App: क्रेडिट कार्ड का सबसे बढ़िया विकल्प, ०% इंटरेस्ट पर

Simpl Pay Later
क्रिप्या इसे शेयर करे

Rate this post

Simpl Pay Later App Review: आज ख़रीदे कुछ दिनों बाद भुगतान करे – ऐसा ही कुछ इस Simpl मोबाइल ऍप का कहना है। दोस्तों Simpl यह amazon pay later, flipkart pay later का एक विकल्प है। जिसके जरिये आप Simpl प्लेटफार्म से जुड़े २००००+ से भी ज्यादा मर्चेंट के साथ ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।

अगर हम इसे क्रेडिट कार्ड का विकल्प भी बोले तो कुछ गलत नहीं है। क्यों की इस ऍप के कुछ कुछ विशेषताएं क्रेडिट कार्ड से मेल खाती है। यह कॉलेज जानेवाले युवाओ और नौजवान के लिए एक सवोत्तम क्रेडिट लेडिंग प्लेटफार्म है। इस आप का इस्तेमाल करके आप बिना क्रेडिट कार्ड के भी उनके सभी फायदों का लाभ ले सकते है। 

तो चलिए आज हम लोग इस Simpl ऍप के बारेमे विस्तार से समझते है और कैसे आप इस आप का लाभ ले सकते है इस बारेमे भी इस लेख में जानते है। 

 तो चलिए Simpl Pay Later के बारेमे जानने की शुरुवात करते है। 

Simpl Pay Later क्या है ?

दोस्तों Simpl यह एक क्रेडिट लेंडिंग प्लेटफार्म है। खास तौर पर यह प्लेटफार्म “Buy Now Pay Later” की तरह काम करता है। Simpl ऍप यह मार्किट में मौजूद Amazon Pay Later और Flipkart Pay Later का एक विकल्प है।

Simpl मोबाइल ऍप का इस्तेमाल करके आप Simpl से जुड़े २००००+ से भी ज्यादा मर्चेंट के साथ ऑनलाइन शॉपिंग और बिल भुगतान जैसे सारी चीजे कर सकते है। और सबसे बढ़िया बात इस Simpl ऍप की यह है की आप इस ऍप में दी गई क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल ऑनलाइन खरीदारी की तौर पर कर सकते है। कुछ मर्चेंट के साथ मिलकर Simpl app पर प्लेटफार्म पर खरीदारी करने पर आपको कैशबैक भी मिलता है।

Simpl App कैसे काम करता है?

दोस्तों Simpl यह एक “Buy Now Pay Later” प्लेटफार्म बेस्ड क्रेडिट लेंडिंग मोबाइल एप्लीकेशन है। यह Amazon Pay Later और Flipkart Pay Later जैसे मोबाइल एप्लीकेशन का एक बढ़िया विकल्प है। अगर हम इसे क्रेडिट कार्ड का विकल्प बोले तो भी कुछ गलत बात नहीं है क्यों की इसके कुछ विशेषताएं क्रेडिट कार्ड से मेल खाती है।

Simpl ऍप पे अप्लाई करने पर अगर आपकी एप्लीकेशन स्वीकृत होती है तो ५०० से लेके १ लाख तक की क्रेडिट लिमिट मिलती है। इस क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल करके आप Simpl ऍप से जुड़े मर्चेंट के प्लेटफार्म पर जाकर ऑनलाइन शॉपिंग तथा बिल भुगतान कर सकते है। Zomato, Swiggy, Eatsure, Myntra, Smytten जैसे बड़े ब्रांड और कम्पनियो के साथ Simpl ऍप का टाई अप है।

Simpl ऍप पे आपको दी गई क्रेडिट लाइन तक आप उनसे जुड़े किसी भी मर्चेंट के प्लेटफार्म पे ऑनलाइन शॉपिंग या बील भुगतान सकते है। इस की गई शॉपिंग का या बिल आपके simpl क्रेडिट साइकिल में जमा होगा जो कि १५-१५ दिन की रहती है जोकि १ तारीख से १५ तारीख और १५ तारीख से लेके ३० तारीख है । इन १५ दिन के क्रेडिट साइकिल में जो भी बील या भुगतान आप करेंगे उन सभी भुगतान के लिए आपको ५ दिन का अतिरिक्त समय मिलता है।

Simpl Pay Later की पात्रता  | Simpl Pay Later Eligibility

दोस्तों Simpl ऍप पर अकाउंट बनाने लिए आपको नीचे दिए गए पात्रताओं को पूरा करना होगा।

  • आपकी उम्र १८ साल से अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास आधार और पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए।

बस आपको यही पात्रताओ को पूरा करना है।

Simpl Pay Later अकाउंट कैसे बनाये ?

दोस्तों अगर आप भी Simpl ऍप का लाभ उठाना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना अकाउंट बना सकते है

  • Step १ : Simpl मोबाइल एप्लीकेशन को Google play से डाउनलोड कर लेना है। 
  • Step २ : एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर ले।
  • Step ३ : रजिस्टर कर लेने के बाद आपको आपकी बेसिक डिटेल्स और पैन कार्ड की डिटेल्स भर देनी है।
  • Step ४ : फिर कंपनी आपको एप्लीकेशन को रिव्यु करके ५०० से लेके १ लाख की क्रेडिट लिमिट देती है। जिसे आप Simpl Pay Later ऍप से जुड़े मर्चेंट पर ऑनलाइन पेमेंट या बील भुगतान करने के लिए कर सकते है।
  • Step ५ : इस ऍप का इस्तेमाल करके आप Simpl से जुड़े मर्चेंट पर EMI पर भी शॉपिंग कर सकते हो। 

Simpl Pay Later ऍप से जुड़े FAQ

Simpl Pay Later ऍप पर कितने तक की क्रेडिट लिमिट मिलती है?

Simpl ऍप पर रजिस्टर कर लेने के बाद कंपनी आपकी वित्तीय जोखिम के आधार पर आपको ५०० रुपये से लेके १ लाख तक की ऑनलाइन क्रेडिट लिमिट देती है।

Simpl Pay Later ऍप का बिलिंग साईकल क्या है?

दोस्तों Simpl मोबाइल ऍप का बिलिंग साइकिल यह १५-१५ दिन का याने १ तारीख से लेके १५ तारीख और १५ तारीख से लेके तारीख का है। इसके अलावा कंपनी आपको ५ दिन अतिरिक्त समय बिल भुगतान लिए देती है।

Simpl Pay Later का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

Simpl Pay Later ऍप का कोई ऐसा ऑफिसियल कस्टमर केयर कांटेक्ट नंबर नहीं है। पर अगर आप को Simpl ऍप से जुडी किसी भी प्रकार की शंकाये या कुशंकाएँ आती है तो आप उनके ऑफिसियल ईमेल आयडी help@getsimpl.com पे ईमेल करके पूछ सकते है। 

Simpl Pay Later के चार्जेज क्या है ?

दोस्तों वैसे तो Simpl ऍप आप से अकाउंट ओपनिंग या रजिस्टर करने का कोई चार्जेज नहीं है, पर अगर आप आपका इस ऍप के बिल भुगतान को समय पर नहीं कर पाते है तो उसके लिए कंपनी आपसे 250 per day + Applicable taxes (GST) लेती है।

Simpl Pay Later का इंटेस्ट रेट क्या है ?

दोस्तों Simpl ऍप के जिरए यूज़ किये क्रेडिट लाइन पर आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क या इंटरेस्ट नहीं लिया जाता है। बस अगर आप इस ऍप के जरिये की गई शॉपिंग या बील भुगतान के बिल को अगर समय पर नहीं भर पाते है तो आपको पेनल्टी चार्जेज लगते है, जो 250 per day + Applicable taxes (GST) है। 

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हम लोगो ने Simpl Pay Later ऍप के बारेमे जाना। जो की amazon pay later, flipkart pay later का एक बढ़िया विकल्प है। अगर हम इसे एक क्रेडिट कार्ड का विकल्प भी बोले तो कुछ गलत नहीं है क्यों की इसकी विशेषताएं क्रेडिट कार्ड से मेल खाती है। इस ऍप का इस्तेमाल आप simpl ऍप से जुड़े मर्चेंट के प्लेटफार्म पर ऑनलाइन शॉपिंग तथा ऑनलाइन बिल पेमेंट अदि कर सकते है।

दोस्तों अगर आप को इस लेख में दी गई Simpl Pay Later एप्लीकेशन से जुडी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। और आपकी प्रतिक्रिया हमे कमेंट के माध्यम से सांझा करना न भूले।

अधिक पढ़े :


क्रिप्या इसे शेयर करे