बैंक से बिजनेस लोन कैसे मिलेगा | Business Loan Apply Online 2023

business loan apply online
क्रिप्या इसे शेयर करे

Rate this post

Business Loan Apply Online: किसी भी कारोबार को शुरू करनेके के लिए या तो उस कारोबार को बड़ा करनेके लिए आपको कभी ना कभी तो ज्यादा पैसोंकी की जरुरत तो पड़ेगी। और उसी पैसोंकी जरुरत को पूरा करनेके लिए आपको Business Loan की जरुरत पड़ेगी। लेकिन किसी भी कारोबार को शुरू या बड़ा करनेके के लिए NBFC या Bank se Business Loan kaise le ये जानने से पहले  Business Loan होता क्या है यह जानना बेहद जरुरी है। 

तो चलिए Business Loan apply online से जुडी कुछ जरुरी जानकारी को जानते है। 

Business Loan क्या होता है ?

आप में से कई लोगोके मन में यह सवाल हमेशा आता होता। जिनका पहलेसे ही कोई छोटा मोटा कारोबार है तो उनको थोड़ा बोहोत तो बिज़नेस लोन के बारेमे तो पता ही होगा। पर अगर आप नए से अपना कारोबार शुरू करना चाहते हो या उसे बढ़ाना चाहते हो तो आपको Business Loan क्या होता है और Business loan kaise milega है यह समझना बेहद जरुरी है।

अगर आसान भाषा में समझाना चाहु Business Loan यह आपके नए या मौजूदा कारोबार में ऋण की स्वरुप में किए गए पैसे का निवेश है जिसे आप कारोबार की जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हो।

अब आपको समझ आ गया होगा की आखिर ये Business Loan होता क्या है।

तो चलिए अब समज़ते है की Business Loan किन किन प्रकार के होते है।

इसे पढ़े :- नए ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज

Bank se Business Loan se जुड़े कुछ प्रकार

वैसे तो Business Loan के कई सारे प्रकार है लेकिन कुछ मुख्य प्रकार निम्नलिखित है। 

Bank Overdraft : Bank Overdraft यह बिज़नेस लोन का सबसे पहल प्रकार है जिसमे बैंक आपका Currunt Account का बैंक Balance अगर कम है तबभी आपको बैंक से एक तय राशि तक की लेन-देन करनेमे सक्षम है । जिसे आम भाषा में Overdraft Limit कहा जाता है। इस Overdraft Limit पर बैंक अपने तय ब्याज दर के हिसाब से ब्याज आपके आकउंट से काट लेती है। 

Short – term Loan :  Short – term Loan यह Business Loan का दूसरा प्रकार है। Short – term Loan यह इसके नाम के अनुसार यह लोन कम सीमा अवधि के लिए लिया गया ऋण है। आम तौर पर Short – term Loan की सीमा अवधि ३ से १८ महिनो की होती है और इसका उपयोग ज्यादातार बिज़नेस में Working Capital की तौर पर किया जाता है। 

Long – term Loan : Long – term Loan लोन यह बिज़नेस लोन का तीसरा प्रकार है।  जैसे की इस लोन का नाम सुझाता है की Long – term Loan यह लंबी अवधि के लिया जानेवाला लोन है। इस प्रकार के लोन की अवधी आम तौर पर ३ साल या उससे अधिक होती है। Long – term Loan का इस्तेमाल ज्यादातर बिज़नेस में Capital Expenditure काम के लिए किया जाता है।

StartUp Loan : StartUp Loan जैसे की नाम सुझाता है, की यह ऋण आम तौर पर नए बिज़नेस की शुरुवात के लिए दिया जाता है। अगर आप नए बिज़नेस की शुरुवात करनेका विचार कर रहे हो, या नए बिज़नेस की शुरवात की है, या आपके नए बिज़नेस बढ़ानेका सोच रहे हो तो यह Business Loan आपके लिए बेहद ही फायदेमंद साबित होगा। StartUp Loan लेने पे आपको सरकार से कई प्रकार की सहायता भी की जाती है। 

अब तक हम लोगोने Business Loan के कुछ मुख्य प्रकारोंको जान लिया। अब हम लोग देखेंगे की Business Loan लेने से जुड़े कुछ जरुरी दस्तावेजोको।

Bank se Business Loan लेने के लिए कौनसे दस्तावेज जरुरी है ? 

Business Loan लेने के सबसे पहले आपको आपके कुछ जरुरी दस्तावेजोका एकत्रि करण करना जरुरी है। यहाँ जरुरी दस्तावेज आपको बैंक या NBFC से Business Loan लेनेमें मदत करेंगे। यह जरुरी दस्तावेज आपके बिज़नेस के प्रकार के हिसाब से कुछ इस प्रकार के है। 

Proprietorship Firm 

अगर आपका बिज़नेस एक Proprietorship Firm है तो आपको निम्नलिखित दस्तावेज लगेंगे। 

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड  
  • बिज़नेस रजिस्ट्रेशन का प्रूफ 
  • १२ महिनोका बैंक स्टेटमेंट 
  • २  साल का ITR 

Partnership Firm 

अगर आपका बिज़नेस एक Partnership Firm है तो आपको निम्नलिखित दस्तावेज लगेंगे।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड  
  • बिज़नेस रजिस्ट्रेशन का प्रूफ 
  • १२ महिनोका बैंक स्टेटमेंट 
  • २  साल का ITR 
  • पार्टनरशिप Deed 
  • कंपनी का पैन कार्ड 

Private Limited Company

अगर आपका बिज़नेस एक Private Limited Company है तो आपको निम्नलिखित दस्तावेज लगेंगे।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड  
  • बिज़नेस रजिस्ट्रेशन का प्रूफ 
  • १२ महिनोका बैंक स्टेटमेंट 
  • २  साल का ITR 
  • कंपनी का पैन कार्ड

अब तक हमने Business Loan से आधारित सभी जरुरी जानकारियों को समझा और Business Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजोको जाना। तो चलिए अब देखते है की आप business loan kaise le सकते है या आपको business loan kaise milega।

Business Loan Bank Se Kaise Milega | Business loan Apply Online

Business Loan लेने के लिए हर एक बैंक या NBFC का अलग एक तरीका होता है और कुछ  बैंक या NBFC  आपको घर बैठे ऑनलाइन ही बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई करनेका मौका देते है।

Business Loan Apply Offline

  • बिज़नेस लोन को offline apply करने के लिए सबसे पहले आपको उस बैंक या NBFC के ऑफिस में जाके बिज़नेस लोन लेने की उनकी प्रक्रिया को जानना होगा। 
  • उनकी प्रक्रिया को जानके आपको उनके हिसाब से जरुरी दस्तावेज और दिए गए कागज़ाद को तैयार करना होगा। 
  • उसके बाद आपके सारे दस्तावेज और कागज़ाद लेके बैंक या NBFC में जाके उनके लोन एप्लीकेशन का फॉर्म भरके आवेदन कर देना है।
  • उसके बाद आपका आवेदन अगर स्वीकृत होता है तो बैंक या NBFC से आप को कॉल या मैसेज आ जायेगा और आपकी ऋण राशि आपके बिज़नेस के currunt अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Business Loan Apply Online

  • बिज़नेस लोन को online apply करनेके के लिए सबसे पहले आपको उस बैंक या NBFC संस्था के website पर जाना है। 
  • उनके वेबसाइट पे जाके उनके लोन apply करने के लिए दिए गए जरुरी दस्तावेज और निर्देशको अच्छेसे जानना है। 
  • उसके बाद आपको उन जरुरी दस्तावेजोका एकत्रि करण करना है और उस बैंक या NBFC संस्था के website पर जेक आवेदन भरनेके प्रक्रिया को शुरू करना है। 
  • आवेदन पत्र में आपकी सभी जरुरी जानकारी को सहीसे भर लेना है। और जरुरी दस्तावेज जोड़ के आवेदन को submit कर देना है। 
  • आपके आवेदन को submit करनेके कुछ दिनों के बाद अगर आपका लोन स्वीकृत हो जाता है तो बैंक या NBFC संस्था के तरफ से आपको कॉल या मैसेज आएगा और आपकी राशि आपके current account में transfer कर दी जाएगी।

दोस्तों आज के इस लेख में हम लोगोनो Bank se business loan kaise le इस जानकारी के बारेमे समझा। हर एक NBFC या बैंक की बिज़नेस लोन देने के लिए कुछ पात्रता शर्ते होती है। ऊन पात्रता शर्तोको पहले आपके नजदीकी बैंक से समझ ले या उस बैंक की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर उस लोन से जुडी जानकारी को पढ़ ले की आप उस bank se business loan kaise le सकते है ।

तो दोस्तों आज के इस लेख में हम लोगोने Business Loan apply online करने से जुड़े चार जरुरी चीज़ो को जाना। जो कि बिज़नेस लोन क्या होता है, बिज़नेस लोन के प्रकार, बिज़नेस लोन के लिए जरुरी दस्तावेज और Business loan kaise le, यह है। 

अगर आपको Bank Se Business Loan Kaise Le यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तोंके साथ शेयर करना न भूले। 

पढ़े :


क्रिप्या इसे शेयर करे