अब Loan Ways EMI Calculator India से जानिए आपकी लोन की EMI बेहद आसानीसे । अब आपको आपकी लोन की किश्ते समझनेमे मिलेगी मदत।
इसे पढ़े :- RBI approved loan apps in India
EMI Calculator
EMI Calculator का इस्तेमाल कैसे करे।
- आपको जितनी लोन की राशि चाहिए उतनी राशि का चयन करे। उदाहरण :- आपको अगर १ लाख का लोन चाहिए तो १ लाख का चयन करे।
- आपकी लोन राशि पर लगाने वाले ब्याज दर का चयन करे। उदाहरण :- मुझे लगता है की ली गई लोन राशि पर मुझे १४% ब्याज लगेगा तो में १४% का चयन करूँगा ।
- आपकी लोन राशि आप कितने समय तक चुकायेंगे उसका चयन करे। उदाहरण :- मुझे १ लाख की राशि १२ महीनो के किश्त पर उठानी है तो में १२ महिनो का चयन करूँगा ।
- फिर EMI calculator आपको चयन अनुसार आपको आपके लोन की कितनी किश्त आएगी ये बताएगा।
चाहे आप घर ले रहे हो, गाड़ी ले रहे हो, या किसी निजी काम के लिए लोन उठा रहे हो तो इस EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके अपने लोन की किश्त के जानना न भूले।
Home Loan, Personal Loan, Business Loan, सब का EMI जानने के लिए यह एक ही EMI Calculator पर्याप्त है।
** दिखाए गए EMI की राशिमे और लिए जाने वाले राशि में थोड़ा बोहोत अंतर आ सकता है क्यों की लिए जाने वाली राशि पर आपको कभी कभी अन्य भुगतान भी करने पड़ते है जैसे की प्रोसेसिंग फीस इत्यादि.। **