SBI के QUICK पर्सनल लोन से जुडी ७ ऐसी जरुरी बाते जिसके बारेमे जानना आपके लिए बेहद जरुरी है। 

SBI के QUICK पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने हेतु आपकी कुल मासिक आय यह १५ हजार रुपये या उससे अधिक की होना बेहद जरुरी है।  

SBI के QUICK पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर याने CIBIL Score यह ७५० या उससे अधिक का होना जरुरी है। 

SBI के QUICK पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई कोलेट्रल, सिक्योरिटी या गारंटी की जरुरत नहीं है। 

SBI के QUICK पर्सनल लोन के तहत आपको २० लाख रुपयों तक का पर्सनल लोन आपकी पात्रता जाँच के आधार पर मिल सकता है।  

SBI के QUICK पर्सनल लोन यह आपको आपकी पात्रता जाँच के आधार पर कम से कम ब्याज दर पर उपलब्ध है जो की सालाना ९.६०% से शुरू होता है।  

SBI के QUICK पर्सनल लोन चुकाने के लिए बैंक आपको लोन के राशि अनुसार १ साल से लेके ५ साल तक का समय देती है। 

SBI के QUICK पर्सनल लोन को आप ऑफलाइन ऑनलाइन इन दोनों ही तरीको से सहजता से आवेदन कर सकते है। 

SBI Quick पर्सनल लोन से जुडी अधिक जानकारी और आवेदन प्रकिया जानने हेतु नीचे दिए गए बटन को दबाये।  

आवेदन की प्रक्रिया जाने