SBI बैंक से होम लोन का आवेदन कैसे करे?
SBI बैंक से होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले लोन से जुड़े कुछ महत्त्वपूर्ण मुद्दों को समझते है, जैसे की लोन का ब्याजदर, लगनेवाले दस्तावेज इत्यादि।
SBI बैंक से होम लोन का आवेदन करने पर आपको कुल प्रॉपर्टी वैल्यू के ९०% तक की राशि लोन का अप्रूवल होने पर मिल सकती है।
SBI बैंक से होम लोन का अप्रूवल होने पर आपको लिए गए लोन की राशि पर ८.५५% से लेके ९.९५% तक का ब्याज बैंक आपसे ले सकती है
SBI बैंक से होम लोन का अप्रूवल होने पर आपको ली गई लोन की राशि का भुगतान करने के ३० साल तक का समय मिलता है।
SBI बैंक से होम लोन लेने के लिए आपकी कुल मासिक आय यह २० हजार रुपयों से ज्यादा की होनी जरुरी है।
SBI बैंक से होम लोन का आवेदन करने के लिए आपकी आयु १८ से अधिक और ७० से कम और साथ ही में एक स्टेबल इनकम का होना जरुरी है।
SBI बैंक से होम लोन का आवेदन स्वीकार होने पर आपको लोन पर ०.३५% याने २ हजार से लेके १० हजार तक का प्रोसेसिंग चार्ज लगेगा
SBI बैंक के होम लोन की EMI आपको कितनी भरनी पड़ेगी जानने के लिए आप हमारे EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते है।
EMI Calculator
SBI बैंक के होम लोन की आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे
आवेदन प्रक्रिया जाने