कई भारतीयों के लिए घर खरीदना एक सपने जैसा होता है। इसके लिए बड़ी राशि की आवश्यकता होती है जिसके लिए लोग बैंकों से होम लोन लेने का विकल्प चुनते हैं।
तो आज हम आपको होम लोन के लिए बैंक में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को समझायेंगे
सबसे पहले आपको जिस बैंक से होम लोन लेना है उस बैंक की नजदीकी शाखा में भेट दे।
फिर बैंक के लोन डिपार्टमेंट में जा के होम लोन के लिए अर्जी का फॉर्म भर देना है।
साथ ही में आपको उसे फॉर्म में आपको आपकी पर्सनल, एजुकेशनल, मोबाइल नंबर, ईमेल और नौकरी इत्यादि से सम्बंधित पूरी जानकारी सही से देनी है।
फिर बैंक के तरफ से ५ दिन के भीतर आपकी लोन की अर्जी की पात्रता जाँच होगी जो पूरी तरह से बैंक पर निर्भर है की उसे आपकी अर्जी को स्वीकार करना है या अस्वीकार।
लोन की अर्जी का स्वीकार होते ही बैंक आपको सैंक्शन लेटर भेजेगी जिसमे लोन से सम्बंधित सारी जानकरी तथा ब्याज दर से जुडी बाते लिखी होगी।
सैंक्शन लेटर पर लिखी शर्तो का स्वीकार होने पर बैंक को आपको लोन प्रोसेसिंग तथा नॉमिनल बैंक फी देनी होगी।
जब आपके दस्तावेजोकि जाँच पूरी हो जाएगी तब आपको लोन अग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर देने है जिसके बाद बैंक आपकी लोन की राशि अकाउंट में ट्रांसफर कर देगी।