क्या आप HDFC बैंक से पर्सनल लोन लेने में रूचि रखते है? तो लोन लेने से पहले जान लेते है HDFC बैंक पर्सनल लोन से जुडी यह जरुरी बाते।
अगर आप HDFC बैंक से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हो तो HDFC बैंक से आप ४० लाख रूपये तक के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
HDFC बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको आधार कार्ड, पैनकार्ड सैलरी स्लिप, और बैंक स्टेटमेंट बस इत्यादि दस्तावेजो की जरुरत होगी।
HDFC बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी कुल मासिक आय कम से कम २५ हजार रुपये या उससे अधिक की होनी जरुरी है।
दोस्तों HDFC बैंक का यह पर्सनल लोन आपको कम से कम ब्याज दर के ऊपर उपलब्ध है जो की सालाना कम से कम १०.२५% शुरू होता है।
HDFC बैंक पर्सनल लोन के तहत ली गई लोन की राशि को चुकाने के लिए बैंक आपको १ साल से लेके ५ साल तक का समय अवधि दे सकती है।
HDFC बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने हेतु आपका CIBIL Score यह कम से कम ७५० या उससे ऊपर का होना जरुरी है।
HDFC बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन इन दोनों ही तरीकोंसे बैंक में आवेदन कर सकते है।
HDFC बैंक पर्सनल लोन को आवेदन करनेकी पूरी प्रक्रिया तथा और जरुरी जानकारी समझने के लिए पर क्लिक करे।
आवेदन प्रक्रिया जाने